Cricket
Rohit Sharma को टीम इंडिया की उपकप्तानी से हटाना चाहते थे Virat Kohli! BCCI सूत्र ने किया बड़ा दावा

Rohit Sharma को टीम इंडिया की उपकप्तानी से हटाना चाहते थे Virat Kohli! BCCI सूत्र ने किया बड़ा दावा

India t20 captaincy, Rohit Sharma,Virat Kohli, Virat kohli resign t20 captaincy, Virat Kohli Resigns
Rohit Sharma को टीम इंडिया की उपकप्तानी से हटाना चाहते थे Virat Kohli! BCCI सूत्र ने किया बड़ा दावा- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से कप्तानी के पद से हटने का फैसला किया है। इसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे […]

Rohit Sharma को टीम इंडिया की उपकप्तानी से हटाना चाहते थे Virat Kohli! BCCI सूत्र ने किया बड़ा दावा- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से कप्तानी के पद से हटने का फैसला किया है। इसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा टीम के नए कप्तान होंगे। अब सूत्रों के मुताबिक कोहली चयन समिति के पास इस प्रस्ताव के साथ गए थे कि रोहित को वनडे उप-कप्तानी से हटा दिया जाए क्योंकि वह 34 साल के हैं। वह चाहते थे कि एकदिवसीय उप-कप्तानी के एल राहुल को सौंपी जाए। वहीं, ऋषभ पंत को टी-20 क्रिकेट में टीम का उप-कप्तान बनाया जाए। India t20 captaincy, Rohit Sharma,Virat Kohli, Virat kohli resign t20 captaincy, Virat Kohli Resigns

ये भी पढ़ें- MI Playing XI vs CSK: क्या गेंदबाजी में Rohit Sharma की मदद करेंगे Hardik Pandya? ये हो सकती है Mumbai Indians की Playing XI

बता दें, पीटीआई के अनुसार बीसीसीआई अगर निकट भविष्य में कोहली से 50 ओवर के प्रारूप की कप्तानी भी ले लेता है तो यह हैरानी भरा नहीं होगा। टी20 विश्व कप में ट्रॉफी जीतने में नाकाम रहने के बाद कोहली को 50 ओवर में प्रारूप में भी  बल्लेबाज के रूप में उतरना पड़ सकता है।

इसमें कोई संदेह नहीं कि ड्रेसिंग रूम में भी उप कप्तान रोहित शर्मा को ‘नेतृत्वकर्ता’ माना जाता है जिन्होंने युवा खिलाड़ियों को साथ लेकर चलना सीख लिया है और वह इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स के साथ साल दर साल ऐसा करते आए हैं।
कोहली को पिछले कुछ समय से ड्रेसिंग रूप में पूर्ण समर्थन हासिल नहीं है। उनको करीब से देखने वालों का मानना है कि उनकी कार्यशैली में लचीलापन नहीं है।

साउथम्पटन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में दो स्पिनरों के साथ उतरना हो या 2019 विश्व कप से पहले चौथे स्थान पर किसी खिलाड़ी को स्थापित नहीं होने देना। उनके अंदर लचीलेपन की कमी देखने को मिलती है। बता दें, विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने पर रोहित शर्मा को टी-20 टीम का कप्तान बनाए जाने के पूरे चांस है। India t20 captaincy, Rohit Sharma,Virat Kohli, Virat kohli resign t20 captaincy, Virat Kohli Resigns

Editors pick