Cricket
The Hundred: चेहरे पर अफगानिस्तान का झंडा पेंट कर Rashid Khan ने अपने देश के लिए प्यार दिखाया

The Hundred: चेहरे पर अफगानिस्तान का झंडा पेंट कर Rashid Khan ने अपने देश के लिए प्यार दिखाया

The Hundred: Rashid Khan ने अफगानिस्तान के लिए प्यार दिखाया – Southern Brave beat Trent Rockets, Taliban in Afghanistan Cricket Board
The Hundred: चेहरे पर अफगानिस्तान का झंडा पेंट कर Rashid Khan ने अपने देश के लिए प्यार दिखाया – अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने रविवार को द हंड्रेड के एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान अपने देश के झंडे को चेहरे पर पेंट कर अफगानिस्तान के लिए अपनी देशभक्ति और प्यार को दर्शाया। सदर्न ब्रेव […]

The Hundred: चेहरे पर अफगानिस्तान का झंडा पेंट कर Rashid Khan ने अपने देश के लिए प्यार दिखाया – अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने रविवार को द हंड्रेड के एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान अपने देश के झंडे को चेहरे पर पेंट कर अफगानिस्तान के लिए अपनी देशभक्ति और प्यार को दर्शाया। सदर्न ब्रेव के खिलाफ मैच के दौरान ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेल रहे राशिद के दोनों गालों पर अफगानिस्तान का पुराना झंडा बना हुआ देखा गया। Rashid Khan, Taliban in Afghanistan, Afghanistan Cricket Board, The Hundred, Southern Brave beat Trent Rockets

बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के आने के बाद से राशिद काफी परेशान चल रहे हैं। वापसी के साथ ही तालिबान ने अफगानिस्तान का पुराना झंडा बदलकर देश के लिए नए झंडे का ऐलान कर दिया है। इस उथल-पुथल की स्थिति के बीच तालिबान ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के परिसर पर भी कब्जा कर लिया है।

ये भी पढ़ें – Taliban in Afghanistan: अफगानिस्तान क्रिकेट पर तालिबान का राज, अब आईसीसी क्या करेगा?

राशीद खान हमेशा से शांति के समर्थक रहे हैं और अफगानिस्तान के लिए अपना समर्थन दिखाने का उन्होंने ये शांतिप्रिय तरीका अपनाया।

कुछ दिन पहले अफगानिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रादिश खान ने ट्विटर पर लिखा था, “आइए आज हम अपने राष्ट्र को महत्व देने के लिए कुछ समय निकालें और बलिदानों को याद करें। हम शांतिपूर्ण, विकसित और संयुक्त राष्ट्र के लिए आशा और प्रार्थना करते हैं इंशाल्लाह #happyindependenceday।”

द ओवल में खेले गए इस एलिमिनेटर मुकाबले में सदर्न ब्रेव ने राशिद की टीम ट्रेंट रॉकेट्स को 7 विकेट से हराया। इस मैच में अफगानिस्तानी स्पिनर एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए। राशिद के साथ द हंड्रेड में तीन अन्य अफगानिस्तानी क्रिकेटर – मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान और कैस अहमद भाग ले रहे हैं।

राशिद और नबी जल्द ही आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ शिविर में शामिल होंगे। Rashid Khan, Taliban in Afghanistan, Afghanistan Cricket Board, The Hundred, Southern Brave beat Trent Rockets

ये भी पढ़ें – IPL 2021: Royal Challengers Bangalore to leave for UAE on August 29, Indian players to assemble in Bengaluru today

 

Editors pick