Cricket
Asia Cup 2022 LIVE: फिटनेस टेस्ट के लिए बेंगलुरु पहुंचेगी भारतीय क्रिकेट टीम, बुधवार को दुबई के लिए होगी रवाना: Follow LIVE Updates

Asia Cup 2022 LIVE: फिटनेस टेस्ट के लिए बेंगलुरु पहुंचेगी भारतीय क्रिकेट टीम, बुधवार को दुबई के लिए होगी रवाना: Follow LIVE Updates

Asia Cup 2022 Live: BCCI ने टीम इंडिया को फिटनेस कैंप के लिए NCA में 20 अगस्त तक रिपोर्ट करने को कहा, 23 अगस्त को होंगे दुबई के लिए रवाना: Follow LIVE Updates
Asia Cup 2022 Live: 20 अगस्त से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में टीम इंडिया (Team India) एनसीए (NCA) में फिटनेस कैंप में हिस्सा लेगी। इसके बाद बेंगलुरु से टीम 23 अगस्त को दुबई के लिए रवाना होगी। वेस्टइंडीज दौरे के समापन के बाद टीम के सीनियर खिलाड़ी ब्रेक पर है। वहीं रोहित […]

Asia Cup 2022 Live: 20 अगस्त से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में टीम इंडिया (Team India) एनसीए (NCA) में फिटनेस कैंप में हिस्सा लेगी। इसके बाद बेंगलुरु से टीम 23 अगस्त को दुबई के लिए रवाना होगी। वेस्टइंडीज दौरे के समापन के बाद टीम के सीनियर खिलाड़ी ब्रेक पर है। वहीं रोहित एंड कंपनी एनसीए में वापसी करेंगे और फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे और 28 अगस्त को पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ मैच से पहले दुबई में भी उनका एक छोटा कैंप होगा। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in 

यूएई में एशिया कप के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को एनसीए में अनिवार्य फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे। रोहित शर्मा एंड कंपनी वर्तमान में वेस्टइंडीज दौरे के समापन के बाद ब्रेक पर है। जबकि, केएल राहुल की अगुवाई वाली दूसरी टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है। साथ ही रोहित शर्मा एंड कंपनी 18 अगस्त को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में इकट्ठा होगी। खिलाड़ियों को एक अनिवार्य फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा तभी वो दुबई के लिए उड़ान भरेंगे।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Mental Health: एशिया कप से पहले मानसिक स्वास्थ्य पर विराट कोहली का बयान, बोले- “लोगों से भरे कमरे में भी मैं अकेला महसूस करता हूं”

बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने बताया, “टीम 18 अगस्त को एनसीए में इकट्ठा होगी और उनका फिटनेस टेस्ट होगा। ये एक ब्रेक के बाद एक अनिवार्य प्रोटोकॉल है। खिलाड़ी 23 अगस्त को दुबई के लिए रवाना होंगे और जहां पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले हमारा एक छोटा शिविर होगा।’इस बीच, दीपक हुड्डा और अवेश खान, जो जिम्बाब्वे वनडे और एशिया कप दोनों का हिस्सा हैं, 22 अगस्त को सीरीज के समापन के बाद सीधे दुबई पहुंचेंगे। उन्हें प्रशिक्षण शिविर और अनिवार्य फिटनेस परीक्षण से छूट दी जाएगी, लेकिन वे इसमें शामिल होंगे। 23 अगस्त को बाकी टीम के साथ। दीपक चाहर भी एशिया कप 2022 के लिए स्टैंडबाय के तौरा पर नामित हैं।

Asia Cup 2022 शेड्यूल

Date Match Venue Time (IST)
17-Aug SL vs AFG Dubai 7:30 PM
28-Aug IND vs PAK Dubai 7:30 PM 
30-Aug BAN vs AFG Sharjah 7:30 PM
31-Aug India vs Qualifier Dubai 7:30 PM 
1-Sep SL vs BAN Dubai 7:30 PM
2-Sep Pakistan vs Qualifier Sharjah 7:30 PM
3-Sep B1 vs B2 Sharjah 7:30 PM
4-Sep A1 vs A2 Dubai 7:30 PM
6-Sep A1 vs B1 Dubai 7:30 PM
7-Sep A2 vs B2 Dubai 7:30 PM
8-Sep A1 vs B2 Dubai 7:30 PM
9-Sep B1 vs A2 Dubai 7:30 PM
11-Sep Final Dubai 7:30 PM

Asia Cup 2022 Live: एशिया कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick