Cricket
T20 World Cup 2021: भारत की न्यूजीलैंड से हार पर बोले केविन पीटरसन, प्लेयर्स रोबोट नहीं, उन्हें हर समय सपोर्ट की जरूरत है

T20 World Cup 2021: भारत की न्यूजीलैंड से हार पर बोले केविन पीटरसन, प्लेयर्स रोबोट नहीं, उन्हें हर समय सपोर्ट की जरूरत है

T20 World Cup 2021: भारत की न्यूजीलैंड से हार पर बोले Kevin Pietersen, प्लेयर्स रोबोट नहीं, उन्हें हर समय सपोर्ट की जरूरत है
T20 World Cup 2021-Kevin Pietersen-Ind vs NZ: रविवार 31 अक्टूबर को भारत को न्यूजीलैंड (New Zeeland) से मिली करारी हार के बाद से सोमवार को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ( Kevin Pietersen) ने लोगों से भावनात्मक अपील की। उन्होंने कहा कि जब कोई भी टीम हारे तो लोगों को खिलाड़ियों का साथ देना […]

T20 World Cup 2021-Kevin Pietersen-Ind vs NZ: रविवार 31 अक्टूबर को भारत को न्यूजीलैंड (New Zeeland) से मिली करारी हार के बाद से सोमवार को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ( Kevin Pietersen) ने लोगों से भावनात्मक अपील की। उन्होंने कहा कि जब कोई भी टीम हारे तो लोगों को खिलाड़ियों का साथ देना चाहिए ना कि उनकी आलोचना करनी चाहिए। दरअसल, रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हार मिली। जिसके चलते टीम इंडिया और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली जमकर ट्रोल हो रहे हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

ये भी पढ़ें: T20 World cup 2021: Eoin Morgan बने टी-20 इंटरनेशनल के सबसे सफल कप्तान, Asghar Afghan और Mahendra Singh Dhoni का रिकॉर्ड तोड़ा

पीटरसन (Kevin Pietersen) ने हिंदी मे ट्वीट किया
केविन पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा कि “खेल में एक विजेता और एक हारने वाला होता है। कोई भी खिलाड़ी हारने के लिए बाहर नहीं जाता है। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ा सम्मान है। कृपया महसूस करें कि खेल में लोग रोबोट नहीं हैं और उन्हें हर समय समर्थन की आवश्यकता होती है।”

पाकिस्तान के पूर्व बॉलर ने किया इंडिया का समर्थन
India vs New Zealand-Harbhajan Singh: इससे पहले पाकिस्तान (Pakistan)के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा था कि ये बेहद शर्मनाक है कि न्यूजीलैंड से हार के बाद इंडियन टीम को कैसे ट्रोल किया जा रहा है। मोहम्मद आमिर ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “मैं अब भी मानता हूं कि भारत सबसे अच्छी टीम है, ये सिर्फ अच्छे और बुरे समय की बात है। इस बात के लिए खिलाड़ियों और उनके परिवार को गाली देना शर्म की बात है।

हरभजन सिंह ने फैंस से की अपील
India vs New Zealand-Harbhajan Singh: इंडियन स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)ने फैंस से कहा कि इंडियन टीम के प्रति ज्यादा रुखा व्यवहार करने की जरुरत नहीं है। हार के बाद खिलाड़ियों को ही सबसे ज्यादा दुख होता है। हरभजन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि, “हमारे खिलाड़ियों के साथ इतना रुखा व्यवहार न करें। हां, हम उन्हें बेहतर क्रिकेट के लिए जानते हैं। ऐसे रिजल्टस के बाद सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को हर्ट होता है। लेकिन, “ब्लैककैप्स” न्यूजीलैंड ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। वे सभी विभागों में शानदार थे।”

Also Read: ENG beat SL Highlights: Jos ‘The Boss’ Buttler’s first century of tournament puts England one step closer to semifinals, beat Sri Lanka by 26 runs

भारत का अगला मुकाबला अफगानिस्तान से
T20 World Cup 2021-Kevin Pietersen-Ind vs NZ: रविवार को हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)और ईश सोढ़ी ( Ish Sodhi)ने बेहतरीन गेंदबाजी की। साथ ही डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) ने 35 बॉल पर 49 रन बनाकर अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। न्यूजीलैंड (New Zeeland)ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत (Team India)20 ओवर में 110/7 पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की अच्छी गेदबाजी के चलते भारतीय बल्लेबाज ज्यादा टाइम तक क्रीज पर टिक नहीं पाए। टीम इंडिया का अगला मुकाबला अफगानिस्तान (Afganistan) से बुधवार, 3 अक्टूबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होगा।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick