Cricket
IPL 2021 SRH vs CSK: चेन्नई प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी, सनराइजर्स हैदराबाद बाहर; MS Dhoni ने छक्के से किया मैच का अंत

IPL 2021 SRH vs CSK: चेन्नई प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी, सनराइजर्स हैदराबाद बाहर; MS Dhoni ने छक्के से किया मैच का अंत

IPL 2021 SRH vs CSK LIVE: MS Dhoni की टीम Chennai Super Kings ने Kane Williamson की Sunrisers Hyderabad टीम को हराया, CSK beat SRH
IPL 2021 SRH vs CSK: चेन्नई प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी, सनराइजर्स हैदराबाद बाहर; MS Dhoni ने छक्के से किया मैच का अंत- आईपीएल 2021 के 44वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से शिकस्त दी। मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम केन विलियम्सन की […]

IPL 2021 SRH vs CSK: चेन्नई प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी, सनराइजर्स हैदराबाद बाहर; MS Dhoni ने छक्के से किया मैच का अंत- आईपीएल 2021 के 44वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से शिकस्त दी। मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम केन विलियम्सन की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम पर बैटिंग और बॉलिंग हर क्षेत्र में भारी पड़ी। पहले सनराइजर्स टीम को 134 जैसे छोटे स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद आसानी से लक्ष्य को हासिल भी कर लिया। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंंह धोनी ने आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर जिताया। आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ में पहुंचने वाली चेन्नई पहली टीम बन गई है। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद बाहर हो गई है। Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2021 SRH vs CSK LIVE मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

शारजाह में खेले गए मैच में चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत ही खराब रही। इसके बाद टीम संभल ही नहीं सकी। ऋद्धिमान साहा के 44 रन की पारी को बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 विकेट गंवाकर 134 रन बनाए। 135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई टीम ने 4 विकेट गंवाकर 139 रन बनाते मैच अपने नाम कर लिया।

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के अपडेट्स…

  • 20वें ओवर की तीसरी बॉल पर धोनी ने छक्का जड़कर मैच अपने नाम कर लिया। धोनी ने IPL इतिहास में 24वीं बार नाबाद रहते हुए मैच जिताया है। धोनी और रवींद्र जडेजा 24-24 बार के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर काबिज हैं।
  • 19वें ओवर में पूरा मैच दोबारा चेन्नई की झोली में चला गया, जब अंबाती रायुडू और महेंद्र सिंह धोनी ने हाथ खोले। रायुडू ने छक्का जड़ा, तो धोनी ने बाउंड्री लगाई। यहां से चेन्नई को जीत के लिए 6 बॉल पर 3 रन ही जरूरत।
  • 18वां ओवर सिद्धार्थ कौल लेकर आए। उन्होंने भी सधी हुई गेंदबाजी की और सिर्फ 6 रन दिए। यहां से चेन्नई को जीत के लिए 12 बॉल पर 16 रन ही जरूरत। यहां से लग रहा था कि कहीं मैच फंस न जाए।
  • 17वां ओवर भुवनेश्वर कुमार ने किया। इस डेथ ओवर में भुवी ने सिर्फ 4 रन दिए। यहां से चेन्नई को जीत के लिए 18 बॉल पर 22 रन ही जरूरत।
  • 16वां ओवर सनराइजर्स के लिए और भी ज्यादा शानदार रहा। इसमें जेसन होल्डर ने पहले सुरेश रैना को LBW किया। फिर फाफ डु प्लेसिस को 41 रन पर कैच आउट कराया। यहां से चेन्नई को जीत के लिए 24 बॉल पर 26 रन ही जरूरत।
  • 15वां ओवर सनराइजर्स के लिए अच्छा रहा। इसमें राशीद खान ने मोइन अली को क्लीन बोल्ड किया। मोइन ने 17 बॉल पर 17 रन बनाए। राशीद ने ओवर में 2 रन दिए। यहां से चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 30 बॉल पर 30 रन ही जरूरत।
  • 14वें ओवर में चेन्नई टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा। जेसन होल्डर के ओवर में सिर्फ 6 ही रन बने। यहां से चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 36 बॉल पर 32 रन ही जरूरत।
  • 13वां ओवर लेकर आए राशीद खान की बॉल पर मोइन अली ने शानदार चौका जड़ा। इसके बाद ओवर में सिर्फ 2 ही बने।
  • 12वां ओवर संदीप शर्मा ने ही किया। इसमें उन्होंने सधी हुई लाइनलेंथ से बॉलिंग करते हुए 8 रन दिए। ओवर में कोई बाउंड्री नहीं लगी।
  • 11वां ओवर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सही रहा। इसमें जेसन होल्डर ने टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को कैच आउट कराया। ऋतुराज ने 38 बॉल पर 45 रन बनाए। ओवर में 8 रन बने।
  • 10वां ओवर अभिषेक शर्मा ने ही किया। ओवर में उन्होंने एक चौका जरूर खाया, लेकिन रन सिर्फ 7 ही दिए।
  • 9वां ओवर फिर से लेग स्पिनर राशीद खान ने ही किया। इसमें भी चेन्नई के दोनों ओपनर ने मिलकर 8 रन बनाए।
  • 8वां ओवर लेकर आए ऑफ स्पिनर अभिषेक शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की। क्रीज पर जमे हुए चेन्नई के दोनों ओपनर्स को अभिषेक ने सिर्फ 2 ही रन बनाने दिए।
  • 7वां ओवर सिद्धार्थ कौल ने किया। इसमें फाफ डु प्लेसिस ने एक चौका और एक छक्का लगाते हुए ओवर में कुल 11 रन बनाए।
  • छठा ओवर स्पिनर राशीद खान ने किया। उनकी पहली ही बॉल पर ऋतुराज ने चौका जमाया और अगली बॉल पर छक्का जड़ दिया। इस तरह पावरप्ले के इस आखिरी ओवर में 11 रन बनाए।
  • 5वां ओवर भी सनराइजर्स के लिए अच्छा नहीं रहा। जेसन होल्डर के इस पहले ही ओवर में डु प्लेसिस ने 2 चौके जमाते हुए 9 रन बनाए।
  • चौथा ओवर चेन्नई टीम के लिए शानदार रहा। भुवनेश्वर के ओवर में ऋतुराज और फाफ डु प्लेसिस दोनों ने 1-1 छक्का लगाया। इसी के साथ ओवर में कुल 15 रन निकाले।
  • तीसरा ओवर संदीप शर्मा ने ही किया। पहले ओवर की तरह ही संदीप ने इसमें भी सिर्फ 5 ही रन दिए। ऋतुराज गायकवाड़ ने एक बाउंड्री लगाई।
  • दूसरा ओवर पेसर भुवनेश्वर कुमार लेकर आए। उन्होंने भी कसी हुई गेंदबाजी की और ओवर में सिर्फ 2 ही रन दिए।
  • पहला ओवर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने किया। इसमें उन्होंने चेन्नई के ओपनर्स को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और सिर्फ 5 ही रन दिए।
Chennai Super Kings Innings 139/4 (19.4 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Ruturaj Gaikwad c KS Williamson b Jason Holder 45 38 4 2 118.42
Faf du Plessis c S Kaul b Jason Holder 41 36 3 2 113.89
Moeen Ali b Rashid Khan 17 17 2 0 100.00
Suresh Raina lbw b Jason Holder 2 3 0 0 66.67
Ambati Rayudu Not out 17 13 1 1 130.77
MS Dhoni (WK/C) Not out 14 11 1 1 127.27
Extra 3 (b 0, w 3, nb 0, lb 0)
Total 139/4 (19.4)
Yet To Bat RA JadejaDJ BravoShardul ThakurDL ChaharJosh Hazlewood
BOWLING O M R W ECON
Sandeep Sharma 3 0 18 0 6.00
Bhuvneshwar Kumar 4 0 34 0 8.50
Jason Holder 4 0 27 3 6.75
Rashid Khan 4 0 27 1 6.75
Siddarth Kaul 2.4 0 24 0 9.00
Abhishek Sharma 2 0 9 0 4.50
Fall Of Wickets FOW Over
RD Gaikwad 1-75 10.1
MM Ali 2-103 14.4
Suresh Raina 3-107 15.3
F du Plessis 4-108 15.5

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के अपडेट्स…

  • 20वां ओवर दीपक चाहर ने किया। पारी के इस आखिरी ओवर में भी सिर्फ 8 ही रन बने। राशीद खान ने ही इस ओवर में भी एक बाउंड्री लगाई।
  • 19वां ओवर लेकर आए शार्दूल ठाकुर को राशीद खान ने शानदार चौका जड़ा। इस डेथ ओवर में शार्दूल ने सिर्फ 11 रन दिए।
  • 18वां ओवर ड्वेन ब्रावो लेकर आए। अपने इस आखिरी ओवर में ब्रावो ने सिर्फ 4 ही रन दिए। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और 2 बड़े विकेट हासिल किए।
  • 17वां ओवर चेन्नई के लिए बेहद शानदार रहा। जोश हेजलवुड ने ओवर में 2 सफलता दिलाईं। उन्होंने पहले अभिषेक शर्मा और फिर अब्दुल समद को कैच आउट कराया। ओवर में 9 रन बने। अभिषेक ने एक छक्का लगाया।
  • 16वां ओवर ड्वेन ब्रावो लेकर आए। इसमें उन्होंने बल्लेबाजों पर पूरी तरह लगाम लगाते हुए सिर्फ 5 रन दिए।
  • 15वां ओवर जोश हेजलवुड ने किया। अब्दुल समद ने छक्का लगाकर उनका स्वागत किया। इसी के साथ ओवर में कुल 9 रन बनाए।
  • 14वां ओवर शार्दूल ठाकुर ने किया। इसमें अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद ने 1-1 बाउंड्री लगाते हुए ओवर से 12 रन निकाले।
  • 13वां ओवर लेकर आए रवींद्र जडेजा ने सनराइजर्स टीम को चौथा झटका दिया। उन्होंने ऋद्धिमान साहा को धोनी के हाथों कैच आउट कराया। साहा ने 46 बॉल पर 44 रन बनाए। ओवर में भी सिर्फ 4 ही रन बने।
  • 12वां ओवर स्पिनर मोइन अली को मिला। इसमें उन्होंने सनराइजर्स के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का बिल्कुल मौका नहीं दिया। ओवर में सिर्फ 5 रन ही बने।
  • 11वें ओवर में वापसी करते हुए ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने प्रियम गर्ग को धोनी के हाथों कैच आउट कराया। गर्ग ने 10 बॉल पर सिर्फ 7 रन बनाए।
  • 10वां ओवर पहले टाइम आउट के बाद आया। रवींद्र जडेजा ने लगातार दूसरे ओवर में सधी हुई गेंदबाजी करते हुए 6 रन दिए।
  • 9वां ओवर शार्दूल ठाकुर लेकर आए और लगातार शानदार बॉलिंग की। अपने दूसरे ओवर में शार्दूल ने हैदराबाद टीम को सिर्फ 8 ही रन दिए।
  • 8वां ओवर स्पिनर रवींद्र जडेजा ने किया। उन्होंने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए ओवर में सिर्फ 4 ही रन दिए।
  • 7वां ओवर ड्वेन ब्रावो लेकर आए, जो चेन्नई के लिए शानदार रहा। ब्रावो ने तीसरी बॉल पर केन विलियम्सन को LBW किया। विलियम्सन ने 11 बॉल पर 11 रन बनाए। ब्रावो ने ओवर में भी सिर्फ 4 ही रन दिए।
  • छठा ओवर दीपक चाहर ने ही कन्टिन्यू किया। पावरप्ले के इस आखिरी ओवर में केन विलियम्सन ने एक चौका लगाते हुए कुल 6 रन निकाले।
  • 5वां ओवर तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर लेकर आए। शार्दूल ने सधी हुई गेंदबाजी की, लेकिन आखिरी बॉल पर ऋद्धिमान ने चौका जड़ ही दिया। इसी के साथ ओवर में 6 रन बने।
  • चौथा ओवर चेन्नई के लिए शानदार रहा। जोश हेजलवुड ने टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने चौथी बॉल पर जेसन रॉय को विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच आउट कराया। हेजलवुड के इस ओवर में 10 रन बने।
  • तीसरा ओवर दीपक चाहर के लिए बेहद महंगा रहा। ऋद्धिमान साहा ने उनकी बॉल पर 2 छक्के लगाए। इसी के साथ दीपक के इस ओवर में 14 रन बने।
  • दूसरा ओवर फास्ट बॉलर जोश हेजलवुड लेकर आए। उन्होंने भी बेहतरीन गेंदबाजी की और ओवर में सिर्फ एक ही रन दिया।
  • पहला ओवर चेन्नई के लिए तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने किया। उन्होंने सनराइजर्स के ओपनर ऋद्धिमान साहा और जेसन रॉय को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। दीपक ने ओवर में सिर्फ 4 रन ही दिए।
Sunrisers Hyderabad Innings 134/7 (20 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Jason Roy c MS Dhoni b Josh Hazlewood 2 7 0 0 28.57
Wriddhiman Saha (WK) c MS Dhoni b RA Jadeja 44 46 1 2 95.65
Kane Williamson (C) lbw b DJ Bravo 11 11 2 0 100.00
Priyam Garg c MS Dhoni b DJ Bravo 7 10 0 0 70.00
Abhishek Sharma c F du Plessis b Josh Hazlewood 18 13 1 1 138.46
Abdul Samad c MM Ali b Josh Hazlewood 18 14 1 1 128.57
Jason Holder c DL Chahar b Shardul Thakur 5 5 0 0 100.00
Rashid Khan Not out 17 13 2 0 130.77
Bhuvneshwar Kumar Not out 2 2 0 0 100.00
Extra 10 (b 0, w 4, nb 1, lb 5)
Total 134/7 (20)
Yet To Bat Sandeep SharmaS Kaul
BOWLING O M R W ECON
Deepak Chahar 4 0 32 0 8.00
Josh Hazlewood 4 0 24 3 6.00
Shardul Thakur 4 0 37 1 9.25
Dwayne Bravo 4 0 17 2 4.25
Ravindra Jadeja 3 0 14 1 4.67
Moeen Ali 1 0 5 0 5.00
Fall Of Wickets FOW Over
JJ Roy 1-23 3.3
KS Williamson 2-43 6.3
Priyam Garg 3-66 10.5
Wriddhiman Saha 4-74 12.3
Abhishek Sharma 5-109 16.3
Abdul Samad 6-110 16.5
Jason Holder 7-117 18.2

चेन्नई टीम में ब्रावो की वापसी

धोनी ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। ऑलराउंडर सैम करन को बाहर कर, उनकी जगह ड्वेन ब्रावो को शामिल किया। जबकि सनराइजर्स के कप्तान केन विलियम्सन ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया।

यह भी पढ़ें – KKR के स्पिनर Kuldeep Yadav के घुटने की हुई सफल सर्जरी, लंबे समय के लिए मैदान से रहेंगे दूर 

दोनों टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद: जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल।
चेन्नई सुपर किंग्स: फाफ डुप्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जाडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड।

IPL 2021 SRH vs CSK LIVE: एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स टीम प्लेऑफ में क्वालिफाई कर चुकी है, तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। सनराइजर्स हैदराबाद टीम अपने कई स्टार बल्लेबाजों को फॉर्म के चलते ड्रॉप कर चुकी, हालांकि इसी के बाद टीम ने सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की थी।

Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2021 SRH vs CSK LIVE

Editors pick