Cricket
PAK beat ENG 2nd T20 Highlights: बाबार आजम की शतकीय पारी से पाकिस्तान जीता, इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंदा

PAK beat ENG 2nd T20 Highlights: बाबार आजम की शतकीय पारी से पाकिस्तान जीता, इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंदा

PAK beat ENG 2nd T20 Highlights: बाबार आजम की शतकीय पारी से पाकिस्तान जीता, इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंदा
PAK beat ENG 2nd T20 Highlights: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला (Pakistan vs England 2nd T20) गुरुवार को कराची में खेला गया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे पाकिस्तान ने 3 गेंद शेष […]

PAK beat ENG 2nd T20 Highlights: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला (Pakistan vs England 2nd T20) गुरुवार को कराची में खेला गया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे पाकिस्तान ने 3 गेंद शेष रहते हासिल कियाल।

पाकिस्तान को जीत के लिए 200 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य मिला था। बाबार आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ऐसा नहीं लगने दिया, जैसे लक्ष्य बड़ा है। दोनों ने नाबाद रहकर पाकिस्तान को जीत दिलाई, और पाकिस्तान को सीरीज में बराबर करवाया। अब 2 मैचों के बाद सीरीज में पाकिस्तान और इंग्लैंड 1-1 से बराबर है।

पाकिस्तान की पारी

पाकिस्तान का कोई विकेट नहीं गिरा। बाबर आजम ने नाबाद शतकीय पारी खेली, ये पाकिस्तान कप्तान का दूसरा टी20 शतक है। उन्होंने 66 गेंदों में 110 रन बनाए। इस पारी में बाबर ने 5 छक्के और 11 चौके लगाए। मोहम्मद रिजवान ने बाबार का बखूबी साथ निभाया, और नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। रिजवान ने 51 गेंदों में 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 88 रन बनाए।

200 रनों के लक्ष्य को बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी ने 3 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की।

इंग्लैंड के किसी गेंदबाज को विकेट नहीं मिली। अच्छी बल्लेबाजी करने वाले मोईन अली गेंदबाजी में कुछ ख़ास नहीं कर पाए, उन्होंने एक ओवर डाला लेकिन उसमे 21 रन लुटाए। ल्यूक वुड भी काफी महंगे साबित हुए, उन्होंने अपने 4 ओवरों में 12 से अधिक की इकॉनमी से 49 रन खर्चे।

PAK beat ENG 2nd T20 Highlights : इंग्लैंड की पारी (हाइलाइट्स)

फिल्ट सेल्ट और एलेक्स हेल्स ने इंग्लिश पारी की शुरुआत की, दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। पॉवरप्ले में दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी की। शाहनवाज दहानी ने टीम पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई और एलेक्स हेल्स को अपना शिकार बनाया। अलेक्स हेल्स 26 रन बनाकर दहानी की गेंद पर बोल्ड हुए। इसकी अगली ही गेंद पर शाहनवाज दहानी ने डेविड मलान के रूप में बड़ा विकेट लिया, उन्होंने मलान को भी बोल्ड किया।

फिल्ट सेल्ट ने बेन डकेत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। फिल्ट सेल्ट 30 रन बनाकर हैरिस रउफ की गेंद पर बोल्ड हुए। बेन डकेत की अच्छी पारी को मोहम्मद नवाज ने खत्म किया। बेन ने 22 गेंदों में 43 रन बनाए। हैरी ब्रुक्स ने 19 गेंदों पर 31 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 3 छक्के लगाए।

कप्तान मोईन अली ने अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, उन्होंने 23 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में अली ने 4 छक्के और इतने ही चौके लगाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 199 रन बनाए।

शाहनवाज दहानी ने 4 ओवरों में 37 रन देकर 2 विकेट लिए, हैरिस रउफ ने 4 ओवरों में 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए। मोहम्मद नवाज को भी एक विकेट मिला, लेकिन उन्होंने 4 ओवरों में 40 रन लुटाए।

आज पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला नेशनल स्टेडियम कराची में खेला जाना है। 7 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे हैं। मुकाबले से पहले मेजबान टीम के एक सपोर्ट स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

पाकिस्तान के सामने तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज

मोईन अली इंग्लैंड की पारी के स्टार बल्लेबाज रहे, उन्होंने 239 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए। मोईन अली ने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था, ये पाकिस्तान के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे तेज अर्धशतक था। 23 गेंदों की इस पारी में मोईन अली ने 4 छक्के और 4 चौके लगाए।

Batsmen R B 4S 6S SR
Philip Salt (WK) b Haris Rauf 30 27 1 1 111.11
Alex Hales b Shahnawaz Dahani 26 21 3 1 123.81
Dawid Malan b Shahnawaz Dahani 0 1 0 0 0.00
Ben Duckett b Mohammad Nawaz 43 22 7 0 195.45
Harry Brook b Haris Rauf 31 19 1 3 163.16
Moeen Ali (C) Not out 55 23 4 4 239.13
Sam Curran Not out 10 8 1 0 125.00
Extra 4 (b 0, w 3, nb 1, lb 0)
Total 199/5 (20)
Yet To Bat DJ WilleyLA DawsonAdil RashidL Wood
BOWLING O M R W ECON
Mohammad Hasnain 4 0 51 0 12.75
Mohammad Nawaz 4 0 40 1 10.00
Shahnawaz Dahani 4 0 37 2 9.25
Haris Rauf 4 0 30 2 7.50
Usman Qadir 4 0 41 0 10.25
Fall Of Wickets FOW Over
AD Hales 1-42 5.1
Dawid Malan 2-42 5.2
PD Salt 3-95 11.3
BM Duckett 4-101 12.3
Harry Brook 5-160 16.6

PAK vs ENG Live: मैच से पहले पाकिस्तान कैंप में आया कोरोना केस

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड दूसरे टी20 से पहले पाकिस्तान टीम के सपोर्ट स्टाफ सदस्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। हालांकि अच्छी बात ये रही कि खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव ही थी, और मैच समय पर शुरू हुआ।

Pakistan vs England 2nd T20, Pakistan vs England Highlights

IPL 2023: चार साल बाद चेन्नई में खेलेंगे MS Dhoni, अध्यक्ष ने की पुष्टि!

Pakistan vs England Highlights: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टी20 शेड्यूल

  • पहला मैच – इंग्लैंड पाकिस्तान ने जीता
  • दूसरा मैच – पाकिस्तान ने जीता
  • तीसरा मैच – 23 सितंबर
  • चौथा मैच – 25 सितंबर
  • पांचवा मैच – 28 सितंबर
  • छठा मैच – 30 सितंबर
  • सातवां मैच – 2 अक्टूबर

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick