Cricket
IPL 2021: UAE में कैसा रहा है सभी 8 IPL Teams का Record, कितने मैच जीते, कितने में मिली हार

IPL 2021: UAE में कैसा रहा है सभी 8 IPL Teams का Record, कितने मैच जीते, कितने में मिली हार

KKR, MI, RCB, CSK, PK, SRH, RR, DC, IPL 2021
IPL 2021: UAE में कैसा रहा है सभी 8 IPL Teams का Record, कितने मैच जीते, कितने में मिली हार; जानिए पूरा रिकॉर्ड- आईपीएल 2021 के दूसरे फेज का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है। सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी है। कोरोना के कारण भारत में हुए आईपीएल 2021 के पहले […]

IPL 2021: UAE में कैसा रहा है सभी 8 IPL Teams का Record, कितने मैच जीते, कितने में मिली हार; जानिए पूरा रिकॉर्ड- आईपीएल 2021 के दूसरे फेज का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है। सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी है। कोरोना के कारण भारत में हुए आईपीएल 2021 के पहले फेज को स्थगित कर दिया गया था। यूएई में तीसरी बार आईपीएल का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले 2020 का सीजन और 2014 के सीजन के कुछ मैच वहां खेले गए थे। 2014 में आम चुनाव के कारण ये फैसला लिया गया था। आईए आपको आईपीएल की आठों टीमों का यूएई में प्रदर्शन कैसा रहा है? उसके बारे में सबकुछ बताते हैं। KKR, MI, RCB, CSK, PK, SRH, RR, DC, IPL 2021, ipl 2021 in uae- follow hindi.insidesport.in

ये भी पढ़ें- IPL 2021 Phase-2: विराट कोहली और ऋषभ पंत के पास पहला खिताब जीतने का सुनहरा मौका, जानिए सभी 8 टीमों की मौजूदा स्थिति और प्लेऑफ का गणित

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने UAE में अब तक 19 मैच खेले हैं। इन 19 मैचों में चेन्नई की टीम को 10 में जीत मिली है। वहीं, उन्हें 9 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई की टीम का जीत प्रतिशत 52 का है।

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स ने यूएई के मैदान पर 22 मैच खेले हैं। 11 मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम को जीत मिली है। वहीं, 11 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली का जीत प्रतिशत 50 का है।

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता की टीम ने यूएई में 19 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 9 मैचों में जीत मिली है। वहीं, 10 मैचों में शाहरूख खान की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता नाइट राइडर्स का यूएई में जीत प्रतिशत 47 का है।  KKR, MI, RCB, CSK, PK, SRH, RR, DC, IPL 2021, ipl 2021 in uae- follow hindi.insidesport.in

मुंबई इंडियंस

पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने यूएई में 21 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 11 मैच में जीत मिली है। वहीं, रोहित की टीम को 10 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। रोहित की टीम का जीत प्रतिशत 52 का है।

पंजाब किंग्स

अगर यूएई में पंजाब किंग्स का रिकॉर्ड देखें तो के एल राहुल की कप्तानी वाली इस टीम ने वहां 19 मैच खेले हैं। इन 19 मैचों में टीम को 10 में जीत तो वहीं, 9 में हार का सामना करना पड़ा है। उनका जीत प्रतिशत 52 का है।

राजस्थान रॉयल्स

पहले आईपीएल सीजन की विजेता रही राजस्थान रॉयल्स ने यूएई में 19 मैच खेले हैं। इन 19 मैचों में टीम को 10 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, 9 मैच में राजस्थान ने जीत का स्वाद चखा है। उनके अगर जीत प्रतिशत की बात करें तो वो 47 का है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

विराट कोहली की टीम आईपीएल 2021 में पहली बार विजेता बनने का सपना देख रही है। अगर यूएई में इस टीम के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो बैंगलोर ने यहां 20 मैच खेले हैं। इन मैचों में टीम को 9 में जीत तो वहीं, 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। कोहली की टीम का जीत प्रतिशत 45 का है।  KKR, MI, RCB, CSK, PK, SRH, RR, DC, IPL 2021, ipl 2021 in uae- follow hindi.insidesport.in

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2021 सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। खराब प्रदर्शन के कारण टीम मैनेजमेंट ने सीजन के बीच में ही डेविड वॉर्नर को कप्तान के पद से हटा दिया था। उनकी जगह केन विलियमसन अब टीम की कमान संभाल रहे हैं। हैदराबाद की टीम ने यूएई में 21 मैच खेले हैं। इन मैचों में टीम को 10 में जीत तो वहीं, 11 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। उनका जीत प्रतिशत 47 का रहा है।  KKR, MI, RCB, CSK, PK, SRH, RR, DC, IPL 2021, ipl 2021 in uae- follow hindi.insidesport.in

ये भी पढ़ें- IPL 2021: AB de Villiers ने अभ्यास सत्र में जड़े लंबे-लंबे छक्के, देखें धमाकेदार बल्लेबाजी का VIDEO

 

Editors pick