भारतीय टीम के तेज गेंदबाज नटराजन ने शेयर की वाइफ और बिटिया के साथ फोटो, कही ये बात

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज नटराजन ने शेयर की वाइफ और बिटिया के साथ फोटो, कही ये बात: भारतीय क्रिकेट टीम और…

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज नटराजन ने शेयर की वाइफ और बिटिया के साथ फोटो, कही ये बात
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज नटराजन ने शेयर की वाइफ और बिटिया के साथ फोटो, कही ये बात

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज नटराजन ने शेयर की वाइफ और बिटिया के साथ फोटो, कही ये बात:

भारतीय क्रिकेट टीम और सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन आईपीएल 2021 में चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। आईपीएल के स्थगित होने के बाद वो अपने घर पर हैं। वे अपने परिवार के साथ अपना वक्त बिता रहे हैं। उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी के साथ बेहद क्यूट फोटो साझा की है।

ये भी पढ़ें- ICC WTC Finals: क्या हार्दिक पांड्या का खत्म हो गया टेस्ट करियर? क्या कहते हैं आंकड़े!

 

 

नटराजन ने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा, “हानविका- हमारी छोटी सी परी. उसको जन्म मेरे प्लान के बिलकुल उलटे समय पर हुआ था, मैं ऑस्ट्रेलिया में था… आज वो छह महीने की हो गई है और प्लान के मुताबिक न चलते हुए आज मैं उसके साथ हूं. जिंदगी अप्रत्याशित है, ये लम्हें खास हैं, फैमिली टाइम अमूल्य है.”

नटराजन के इस सीजन आईपीएल में प्रदर्शन की बात करें तो इस सीजन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
Share This: