Cricket
ICC WTC Finals: क्या हार्दिक पांड्या का खत्म हो गया टेस्ट करियर? क्या कहते हैं आंकड़े!

ICC WTC Finals: क्या हार्दिक पांड्या का खत्म हो गया टेस्ट करियर? क्या कहते हैं आंकड़े!

ICC WTC Finals: क्या हार्दिक पांड्या का खत्म हो गया टेस्ट करियर? क्या कहते हैं आंकड़े!
ICC WTC Finals: क्या हार्दिक पांड्या का खत्म हो गया टेस्ट करियर? क्या कहते हैं आंकड़े!- भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर कर दिया है। कुछ दिन से ये खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहा था। लेकिन जब […]

ICC WTC Finals: क्या हार्दिक पांड्या का खत्म हो गया टेस्ट करियर? क्या कहते हैं आंकड़े!- भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर कर दिया है। कुछ दिन से ये खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहा था। लेकिन जब हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में उन्हें टीम के साथ रखा गया तो ऐसा लगा भारतीय टीम मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को आने वाले टेस्ट मैचों में मौका दे सकती है। आपको बता दें कि आज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है जिसमें उनका नाम नहीं है.

ये भी पढ़ें- ICC WTC Final और इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

हार्दिक पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में मौका मिला था, उनको ड्रॉप कर दिया गया है. 27 वर्षीय Hardik Pandya ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक कर ज्यादातर बल्लेबाजी ही की है. उन्होंने IPL 2021 में एक गेंद तक नहीं डाली थी. पांड्या ने 2018 से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है.

सेलेक्टर्स का हार्दिक को शामिल न करने पर कहा था कि हार्दिक को सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर नहीं ले सकते. तीन साल से उन्होंने टेस्ट भी नहीं खेला है.

यह भी पढ़ें- ICC WTC Finals: हार्दिक-पृथ्वी को नहीं मिली जगह, प्रसिद्ध कृष्णा कर सकते हैं डेब्यू

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या को साल 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में इंजरी हुई थी जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी. उस सर्जरी के बाद से ही उन्होंने टेस्ट मैच नहीं खेला और न ही गेंदबाजी में कुछ खास योगदान दिया है.

हार्दिक के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 11 टेस्ट खेले हैं. वे सिर्फ एक साल के लिए ही टेस्ट मैच खेल सके हैं. उन्होंने 11 मैचों में 532 रन बनाए हैं और 17 विकेट चटकाए हैं. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 6/50 का रहा है. वहीं, बल्लेबाजी में उनके नाम सिर्फ एक शतक है और अर्धशतक एक भी नहीं.

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पन्त (कीपर), रवि अश्विन, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर,जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव।

फिटनेस पास होने पर केएल राहुल और रिद्धिमान साहा को लिया जाएगा।

स्टैंडबाय खिलाड़ी– अभिमन्यू ईस्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अर्जन नागवासवाला।

Editors pick