Cricket
India Tour of England: इंग्लैंड में कोविड-19 पॉजिटिव हो गए ऋषभ पंत, सेहत में हो रहा सुधार

India Tour of England: इंग्लैंड में कोविड-19 पॉजिटिव हो गए ऋषभ पंत, सेहत में हो रहा सुधार

India Tour of England: इंग्लैंड में कोविड-19 पॉजिटिव हो गए ऋषभ पंत, केएल राहुल को भी लेकर संशय
India Tour of England: इंग्लैंड में कोविड-19 पॉजिटिव हो गए ऋषभ पंत, सेहत में हो रहा सुधार – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के दो खिलाड़ी ब्रिटेन (India Tour of England) में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत […]

India Tour of England: इंग्लैंड में कोविड-19 पॉजिटिव हो गए ऋषभ पंत, सेहत में हो रहा सुधार – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के दो खिलाड़ी ब्रिटेन (India Tour of England) में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कोविड-19 (covid19) पॉजिटिव पाए गए हैं। पंत की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है।

ये भी पढ़ें- India tour of England: ‘BCCI क्या कर रहा था?’ टीम इंडिया का खिलाड़ी आया कोरोना पॉजिटिव तो सौरव गांगुली और विराट कोहली पर भड़के फैंस

India Tour of England- भारतीय खिलाड़ियों को 18 से 22 जून तक हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद लंबे समय के लिए ब्रेक दिया गया था। इस दौरान टीम इंडिया के कई प्लेयर सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क के नजर आए थे। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लंदन के वेम्बले स्टेडियम में यूरो कप का मैच देखने गए थे। इंस्टाग्राम पर वहां की उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो मास्क नहीं पहने हुए थे। राहुल (KL RAHUL) लंदन की सड़कों पर घुमते हुए दिखाई दिए थे।

India Tour of England- भारतीय खिलाड़ियों ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद ब्रेक मिलने पर लापरवाही दिखाई थी। टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन विंबलडन का आनंद लेने के लिए गए हुए थे। उनके अलावा हेड कोच रवि शास्त्री भी नोवाक जोकोविच का फाइनल मैच देखने गए थे। कप्तान विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ होटल में भोजन का आनंद लेते हुए दिखाई दिए। हिटमैन रोहित शर्मा और टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे बिना मास्क के बाहर घुमते नजर आए।

ये भी पढ़ें- India Tour of England: इंग्लैंड में भारत के दो क्रिकेटर कोविड-19 पॉजिटिव, BCCI सचिव Jay Shah ने पत्र लिखकर किया था आगाह

India vs England – 23 भारतीय क्रिकेटरों में से दो प्लेयर 20 दिन के ब्रेक के दौरान कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया और गुरुवार को बाकी टीम के साथ डरहम नहीं जाएगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ब्रिटेन में मौजूद भारतीय दल को हाल में ई-मेल भेजकर वहां कोविड-19 के बढ़ते मामलों के प्रति चेताया था। इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले भारतीय टीम को डरहम में बायो-बबल में एकत्रित होना है।

India vs England- ब्रिटेन दौरे पर गए सभी सदस्यों ने खिलाड़ी के नाम को लेकर चुप्पी साध रखी है। समझा जा रहा है कि खिलाड़ी डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित है, जिसके कारण ब्रिटेन में संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। शाह ने अपने पत्र में खिलाड़ियों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने को कहा था क्योंकि कोविशील्ड टीके से सिर्फ संक्रमण से बचाव हो सकता है यह वायरस के खिलाफ पूर्ण प्रतिरोधक शक्ति नहीं देता।

Editors pick