Cricket
Ind-w vs Aus-w: Smriti Mandhana ने ऑस्ट्रेलिया में खेलने पर कही बड़ी बात, 21 सितंबर से होनी है सीरीज

Ind-w vs Aus-w: Smriti Mandhana ने ऑस्ट्रेलिया में खेलने पर कही बड़ी बात, 21 सितंबर से होनी है सीरीज

Ind-w vs Aus-w , Smriti Mandhana, India-w vs Australia-w, Ind-w vs Aus-w odi, Ind-w vs Aus-w t20i, Ind-w vs Aus-w test, Smriti Mandhana record
Ind-w vs Aus-w: Smriti Mandhana ने ऑस्ट्रेलिया में खेलने पर कही बड़ी बात, 21 सितंबर से होनी है सीरीज- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कहा है कि पिछले साल टी20 विश्व कप फाइनल में आस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है और यहां आगामी […]

Ind-w vs Aus-w: Smriti Mandhana ने ऑस्ट्रेलिया में खेलने पर कही बड़ी बात, 21 सितंबर से होनी है सीरीज- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कहा है कि पिछले साल टी20 विश्व कप फाइनल में आस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है और यहां आगामी श्रृंखला के दौरान वे काफी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलेंगे। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे, एक दिन रात का टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज 21 सितंबर से खेली जायेगी। टेस्ट 30 सितंबर से तीन अक्टूबर तक कैनबरा में होगा। Ind-w vs Aus-w, Smriti Mandhana, India-w vs Australia-w, Ind-w vs Aus-w odi, Ind-w vs Aus-w t20i, Ind-w vs Aus-w test, Smriti Mandhana record- follow hindi.insidesport.in

Ind-w vs Aus-w t20i: आखिरी बार दोनों टीमों काा सामना पिछले साल एमसीजी पर महिला टी20 विश्व कप फाइनल में हुआ था जिसमें आस्ट्रेलिया ने 85 रन से जीत दर्ज की थी। मंधाना ने ‘ द स्कूप पॉडकास्ट’ पर कहा,‘‘उसके बाद से टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है।’’ भारतीय टीम ने सोमवार को अपना 14 दिन का कड़ा क्वारंटीन पूरा कर लिया।

ये भी पढ़ें- Manchester Test रद्द होने से इंग्लैंड को 407 करोड़ का नुकसान, BCCI सचिव जय शाह ने भरपाई के लिए दिया शानदार ऑफर, जानिए क्या कहा

मंधाना ने कहा,‘‘कोरोना के कारण टी20 विश्व कप के बाद बड़ा ब्रेक हो गया। लड़कियों ने अपने खेल के बारे में और जाना और कमियों को दुरूस्त करके मजबूती से वापसी की है।’’ उन्होंने कहा,‘‘पूरी टीम ने अपनी फिटनेस और कौशल पर काम किया है। हम लगातार मैच खेलने की लय में लौट रहे हैं। उम्मीद है कि यह श्रृंखला अच्छी होगी।’’

मंधाना ने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला हमेशा प्रतिस्पर्धी होती है और भारतीय टीम को यहां की पिचों पर बल्लेबाजी करने में मजा आता है। उन्होंने कहा,‘‘हम सभी को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है क्योंकि वह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है और काफी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलती है।’’ दोनों टीमें शनिवार को अभ्यास मैच खेलेंगी।

Smriti Mandhana, Ind-w vs Aus-w odi, India-w vs Australia-w, Smriti Mandhana record- follow hindi.insidesport.in

Editors pick