Cricket
Manchester Test रद्द होने से इंग्लैंड को 407 करोड़ का नुकसान, BCCI सचिव जय शाह ने भरपाई के लिए दिया शानदार ऑफर, जानिए क्या कहा

Manchester Test रद्द होने से इंग्लैंड को 407 करोड़ का नुकसान, BCCI सचिव जय शाह ने भरपाई के लिए दिया शानदार ऑफर, जानिए क्या कहा

Manchester Test रद्द होने से इंग्लैंड को 407 करोड़ का नुकसान, India Tour of England, Jay Shah, IND vs ENG T20, India vs England Series, BCCI to ECB, IND vs ENG Series
Manchester Test रद्द होने से इंग्लैंड को 407 करोड़ का नुकसान, BCCI सचिव जय शाह ने भरपाई के लिए दिया शानदार ऑफर, जानिए क्या कहा– टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 10 सितंबर से मैनचेस्टर में सीरीज का आखिरी टेस्ट खेला जाना था, जो कोरोना के कारण रद्द हो गया। इसके कारण इंग्लैंड एंड वेल्स […]

Manchester Test रद्द होने से इंग्लैंड को 407 करोड़ का नुकसान, BCCI सचिव जय शाह ने भरपाई के लिए दिया शानदार ऑफर, जानिए क्या कहाटीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 10 सितंबर से मैनचेस्टर में सीरीज का आखिरी टेस्ट खेला जाना था, जो कोरोना के कारण रद्द हो गया। इसके कारण इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को 40 मिलियन पाउंड (करीब 407 करोड़ रुपए) का नुकसान हुआ है। ECB ने यह राशि जुर्माने के तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से मांगी है। इसको लेकर अब BCCI सचिव जय शाह का एक बयान आया है। India Tour of England, Jay Shah, IND vs ENG T20, Manchester Test, India vs England Series, BCCI to ECB, IND vs ENG Series

जय शाह के मुताबिक, भारतीय बोर्ड ने ECB को अगले साल इंग्लैंड दौरे पर 2 टी-20 मैच ज्यादा खेलने का ऑफर दिया है। या फिर टी-20 की जगह एक टेस्ट मैच भी खेला जा सकता है। इस ऑफर के जरिए भारतीय बोर्ड ECB के साथ अपने रिश्ते भी पहले की तरह ही बेहतर बनाए रखने की कोशिश कर रहा है। जय शाह ने इसे अच्छा ऑफर बताया है।

इस तरह शेड्यूल तय किया गया था
टीम इंडिया को अगले साल जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर जाना है। इस दौरान टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 टी-20 और इतने ही वनडे की सीरीज खेली जाएगी। भारत दौरे की शुरुआत 1 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड पर टी-20 मुकाबले के साथ करेगा। दूसरा टी-20 मुकाबले ट्रेंटब्रिज (3 जुलाई) और तीसरा मैच एजियास बाउल (6 जुलाई) में खेला जाएगा। तीन वनडे सीरीज एजबस्टन (9 जुलाई), ओवल (12 जुलाई) और लार्ड्स (14 जुलाई) में खेले जाएंगे।

अब जय शाह ने क्रिकबज से कहा कि BCCI ने ECB को शानदार ऑफर दिया है। जब हम अगले साल जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे, तब 3 की बजाए 5 टी-20 मैच की सीरीज खेलेंगे। यदि वे टी-20 नहीं खेलना चाहते, तो विकल्प के तौर पर हम इंग्लैंड के साथ एक टेस्ट मैच भी खेल सकते हैं। वे क्या दोनों में से क्या ऑफर चुनते हैं, यह उन पर निर्भर करता है।

सौरव गांगुली ECB से बात करने के लिए इंग्लैंड जा सकते हैं
ECB को उम्मीद थी कि 21 हजार दर्शक क्षमता वाले ओल्ड टैफर्ड में टेस्ट मैच के दौरान जगह खाली नहीं रहेगी। उसे टिकटों का 10 मिलियन पाउंड (102 करोड़ रुपए) का नुकसान उठाना पड़ा। इसके अलावा ब्रॉडकास्टिंग रेवेन्यू में करीब 30 मिलियन पाउंड (304 करोड़) रुपए का नुकसान हुआ। ECB ने एक बातचीत के दौरान BCCI से कहा कि वे इन नुकसान के लिए जिम्मेदार होंगे। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली अब 22 या 23 सितंबर को इंग्लैंड पहुंकर ECB से इस 407 करोड़ रुपए के नुकसान के मामले में बात कर सकते हैं।

दरअसल, मैनचेस्टर टेस्ट से एक दिन पहले 9 सितंबर को भारतीय टीम के असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इस कारण 10 सितंबर के मैच से ठीक 2 घंटे पहले कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान में उतरने से मना कर दिया था। इसी कारण ECB ने 5वें टेस्ट को रद्द करने की घोषणा की थी। 5 टेस्ट की सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। ECB ने इस सीरीज और आखिरी टेस्ट का जल्द फैसला करने के लिए ICC को लेटर भी लिखा है। India Tour of England, Jay Shah, IND vs ENG T20, Manchester Test, India vs England Series, BCCI to ECB, IND vs ENG Series

Editors pick