Cricket
IND vs SL: ‘मेरी पूरी जिंदगी आखों के सामने घूम गई’, टीम इंडिया के लिए डेब्यू पर बोले Chetan Sakariya

IND vs SL: ‘मेरी पूरी जिंदगी आखों के सामने घूम गई’, टीम इंडिया के लिए डेब्यू पर बोले Chetan Sakariya

IND vs SL: ‘मेरी पूरी जिंदगी आखों के सामने घूम गई’, Chetan Sakariya ने कहा – Rajasthan Royals, India Tour of Sri Lanka, Indian Cricket Team
IND vs SL: ‘मेरी पूरी जिंदगी आखों के सामने घूम गई’, टीम इंडिया के लिए डेब्यू पर बोले Chetan Sakariya – श्रीलंका दौरे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने कहा कि उस मौके पर उनकी पूरी जिंदगी मानो उनकी आखों के सामने घूम गई। तेईस (23) साल के […]

IND vs SL: ‘मेरी पूरी जिंदगी आखों के सामने घूम गई’, टीम इंडिया के लिए डेब्यू पर बोले Chetan Sakariya – श्रीलंका दौरे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने कहा कि उस मौके पर उनकी पूरी जिंदगी मानो उनकी आखों के सामने घूम गई। तेईस (23) साल के सकारिया ने आईपीएल में प्रभावित करने के बाद भारतीय टीम में जगह बनाई। श्रीलंका में दो टी20 और एक वनडे खेलकर उन्होंने तीन विकेट लिए। IND vs SL, India Tour of Sri Lanka, Chetan Sakariya, Rajasthan Royals, Indian Cricket Team

उन्होंने कहा, “जब मैं पहली गेंद डालने की तैयारी कर रहा था तो रन अप लेने से पहले मेरे पास कुछ पल थे। उस क्षण मेरे जीवन में घटी हर घटना फ्लैशबैक में चल रही थी। अच्छी, बुरी, कुर्बानियां, सहयोग, आलोचना। सब कुछ।”

उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा, “यह जज्बाती पल था लेकिन मुझे इससे अच्छा प्रदर्शन करने की काफी प्रेरणा मिली।”

सकारिया के पिता का मई में कोरोना महामारी के कारण निधन हो गया था।

आईपीएल (IPL) नीलामी में रॉयल्स द्वारा एक करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदे गए सकारिया ने सात मैचों में सात विकेट लिए।

उन्होंने कहा, “भारत के लिए खेलना सपना सच होने जैसा था। जब मैंने सबसे पहले इसके बारे में सुना तो कई विचार मेरे दिमाग में चल रहे थे। मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। मैंने खुद को चिकोटी काटी कि क्या यह सही है। मैने खेलने के बारे में नहीं सोचा था। मेरे लिए तो ड्रेसिंग रूम में रहना ही बहुत बड़ी बात थी।”

श्रीलंका दौरे पर भारत के कोच रहे राहुल द्रविड़ से पहली बातचीत के बारे में सकारिया ने कहा, “मैं स्तब्ध था और मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि यह वही है। उन्होंने मुझे मेरे परिवार, अनुभव के बारे में और सौराष्ट्र क्रिकेट के बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि आईपीएल में उन्होंने मेरा प्रदर्शन देखा और उन्हें पसंद आया। मुझे बहुत अच्छा लगा कि उनके जैसा लीजेंड मुझे जानता है।”

ये भी पढ़ें – IPL 2021: Star Sports ने MS Dhoni को बनाया नया रॉकस्टार, जानिए क्यों लिखा ‘पिक्चर अभी बाकी है…’

IND vs SL, India Tour of Sri Lanka, Chetan Sakariya, Rajasthan Royals, Indian Cricket Team

Editors pick