Cricket
IND vs SA 2nd Test: पुजारा और रहाणे फिर से फेल, ओलिवियर ने दो गेंदों पर दोनों का भेजा पवेलियन, एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया

IND vs SA 2nd Test: पुजारा और रहाणे फिर से फेल, ओलिवियर ने दो गेंदों पर दोनों का भेजा पवेलियन, एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया

IND vs SA 2nd Test: Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane फिर फेल, Duane Oliver ने दो गेंदों पर दोनों का भेजा पवेलियन, Ajinkya Rahane golden duck
Ajinkya Rahane golden duck, Duane Oliver: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA 2nd Test) के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकबला रविवार से जोहनिसबर्ग में खेला जा रहा है। भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। लगातार फॉर्म से जूझ रहे भारतीय मिडिला […]

Ajinkya Rahane golden duck, Duane Oliver: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA 2nd Test) के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकबला रविवार से जोहनिसबर्ग में खेला जा रहा है। भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। लगातार फॉर्म से जूझ रहे भारतीय मिडिला ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इस मैच में भी फेल रहे। मयंक अग्रवाल का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभालने का प्रयास किया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

पुजारा 3 तो रहाणे 0 पर लौटे पवेलियन

IND vs SA 2nd Test, Ajinkya Rahane, Cheteshwar Pujara: पुजारा ने 33 गेंदों का सामना कर मात्र 3 रन बनाए। 24वें ओवर की तीसरी गेंद पर ओलिवियर ने उनका विकेट लिया। कप्तान बावुमा ने गली पर पुजारा का आसान सा कैच लपका। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के बाद ओलिवियर का यह पहला विकेट था। पुजारा के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर आए रहाणे ने भी निराश किया। रहाणे पहली गेंद पर ही बिना खाता खोले अपना विकेट खो बैठे। कीगन पीटनसन ने रहाणे का कैच पकड़ा। और इसी के साथ ओलिवियर ने अपना 50वां टेस्ट विकेट झटका।

यह रिकॉर्ड भी अपने नाम किया
Ajinkya Rahane golden duck, Duane Oliver: इसके साथ ही ओलिवियर ने एक खास रिकॉर्ड आपने नाम कर लिया है। वह 20वीं सदी से सबसे कम गेंदों में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। टेस्ट में 50 विकेट लेने के लिए उन्होंने 1486 गेंदों का सहारा लिया।
Fewest balls to 50 Test wickets (since 20th century):

  • 1240 Vernon Philander
  • 1486 Duanne Olivier
  • 1844 Brett Lee
  • 1865 Kyle Jamieson
  • 1880 Frank Tyson
  • 1943 Shane Bond

पिछली 10 टेस्ट इनिंग में रहाणे का प्रदर्शन

रहाणे ने अपनी पिछली 10 टेस्ट पारियों में 211 रन बनाए हैं।

  • सेंचुरियन- पहली पारी में – 48
  • सेंचुरियन- दूसरी पारी में- 20
  • कानपुर- पहली पारी में- 35
  • कानपुर- दूसरी पारी मे- 4
  • द ओवल- पहली पारी में- 14
  • द ओवल-दूसरी पारी में- 0
  • लीड्स – पहली पारी में- 18
  • लीड्स- दूसरी पारी में- 10
  • लॉर्ड्स- पहली पारी में- 1
  • लॉर्ड्स- दूसरी पारी में- 61

पिछली 10 टेस्ट इनिंग में पुजारा का प्रदर्शन

पुजारा ने अपनी पिछली 10 टेस्ट पारियों में 268 रन बनाए हैं।

  • सेंचुरियन- पहली पारी में – 0
  • सेंचुरियन- दूसरी पारी में- 16
  • मुंबई- पहली पारी में- 0
  • मुंबई- दूसरी पारी मे- 47
  • कानपुर- पहली पारी में- 26
  • कानपुर- दूसरी पारी मे- 22
  • द ओवल- पहली पारी में- 4
  • द ओवल-दूसरी पारी में- 61
  • लीड्स – पहली पारी में- 1
  • लीड्स- दूसरी पारी में- 91

ये भी पढ़ें: IND vs SA 2nd Test: जोहानिसबर्ग टेस्ट के लिए केएल राहुल को टीम की कमान, पीठ में तकलीफ के चलते विराट कोहली को आराम

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick