Cricket
IND vs ENG: Moeen Ali ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- 220 से ज्यादा रन का पीछा करने पर England को होगी परेशानी

IND vs ENG: Moeen Ali ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- 220 से ज्यादा रन का पीछा करने पर England को होगी परेशानी

IND vs ENG: Moeen Ali ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- 220 से ज्यादा रन का पीछा करने पर England को होगी परेशानी- Lords test
IND vs ENG: Moeen Ali ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- 220 से ज्यादा रन का पीछा करने पर England को होगी परेशानी- भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स (Lords test) में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के बाद ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali ) ने कहा कि इंग्लैंड ने […]

IND vs ENG: Moeen Ali ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- 220 से ज्यादा रन का पीछा करने पर England को होगी परेशानी- भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स (Lords test) में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के बाद ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali ) ने कहा कि इंग्लैंड ने भले ही भारत को 154 रनों की बढ़त के साथ बैकफुट पर रखा हो, लेकिन मेजबान टीम की प्राथमिकता टारगेट को 220 रन के अंदर रखना है।

Ind vs Eng 2nd test- ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali ) ने अजिंक्य रहाणे (61) और रवींद्र जडेजा (3) को आउट किया, रहाणे ने अली की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमाया । तीन ओवर बाद अली ने रवींद्र जडेजा को भी पवेलियन भेजकर भारत की मुश्किलें बढा दी। खराब रोशनी के कारण मैच जल्दी रोके जाने पर भारत ने छह विकेट पर 181 रन बना लिये थे और उसके पास 154 रन की बढ़त है। ऋषभ पंत 14 और ईशांत शर्मा चार रन बनाकर खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG Lords Test: विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच फिर दिखी जुबानी जंग, पिच पर दौड़े एंडरसन तो कोहली ने लगा दी क्लास, देखें VIDEO

ऋषभ पंत 14 रन बनाकर नाबाद थे और उनकी मौजूदगी मेजबान टीम के लिए बड़ी चिंता होगी, लेकिन अली ने कहा कि वे नई गेंद से वापसी करना चाहेंगे।

Ind vs Eng live- उन्होंने आगे कहा, ”हम जानते हैं कि पंत क्या कर सकते हैं, वह इतने खतरनाक हो सकते हैं, लेकिन हम सभी को कल अच्छा खेलना होगा। नई गेंद कल अहम होगी। हमारे पास जिमी एंडरसन भी हैं।”

2019 एशेज के बाद घरेलू सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे मोईन अली ने कहा, ”मैं अब चीजों को ज्यादा गंभीरता से नहीं ले रहा हूं। मुझे पता है कि बुरे दिन आएंगे और अच्छे दिन भी आएंगे।”

ये भी पढ़ें- IND vs ENG, 2nd Test: Ajinkya Rahane finally returns to form at Lord’s, ends his fifty jinx after 10 inns

Ind vs Eng 2nd test- उन्होंने कहा, ‘मैं वास्तव में खुद का आनंद ले रहा हूं। वास्तव में यही मेरा उद्देश्य था। मैं सिर्फ श्रृंखला का हिस्सा बनना चाहता था और अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था। उम्मीद है कि मुझे और रन मिलेंगे।”

Virat Kohli, Ravichandran Ashwin, Rishabh Pant, Ind vs Eng 2nd Test live, India vs England live streaming, Ind vs Eng live, India vs England 2nd Test live- follow live on hindi.insidesport.in

Editors pick