Cricket
ENG beats PAK: पाकिस्तान पर भड़के Ramiz Raja, बोले – टीम में नए खिलाड़ियों को मौका देने की है जरूरत

ENG beats PAK: पाकिस्तान पर भड़के Ramiz Raja, बोले – टीम में नए खिलाड़ियों को मौका देने की है जरूरत

ENG beats PAK: पाकिस्तान पर भड़के Ramiz Raja, बोले – टीम में नए खिलाड़ियों को मौका देने की है जरूरत
ENG beats PAK: पाकिस्तान पर भड़के Ramiz Raja, बोले – टीम में नए खिलाड़ियों को मौका देने की है जरूरत – मंगलवार को इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के फाइनल वनडे में बेन स्टोक्स की इंग्लैंड टीम ने (ENG beats PAK) पाकिस्तान को 3-0 से हराया। पाकिस्तान टीम की ऐसी शर्मनाक हार को देखकर पाकिस्तान के पूर्व […]

ENG beats PAK: पाकिस्तान पर भड़के Ramiz Raja, बोले – टीम में नए खिलाड़ियों को मौका देने की है जरूरत – मंगलवार को इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के फाइनल वनडे में बेन स्टोक्स की इंग्लैंड टीम ने (ENG beats PAK) पाकिस्तान को 3-0 से हराया। पाकिस्तान टीम की ऐसी शर्मनाक हार को देखकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा (Ramiz Raja) का गुस्सा फूट पड़ा। वो पाकिस्तान टीम पर खूब भड़के और टीम की गलतियां भी बताई।

बता दें कि पहले दोनों मैच में हार के बाद पाकिस्तान की टीम वापस फॉर्म में आ गई थी। इस मैच में उनकी बल्लेबाजी पहले दो मैंचों की अपेक्षा ज्यादा बेहतर थी। लेकिन फिर जेम्स विंस के द्वारा 95 बॉल में बनाए गए 102 रन ने पाकिस्तान की मेहनत पर पानी फेर दिया।

ये भी पढ़ें – भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से शुरू होगा World Test Championship का दूसरा सीजन, ICC ने पॉइंट सिस्टम में किए कई बदलाव

रमीज राजा ने यूट्यूब पर अपलोड किए अपने वीडियो में पाकिस्तानी टीम के तरीकों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि “यह पाकिस्तान और पाकिस्तान क्रिकेट के फैन्स के लिए काफी दर्दनाक दिन है। पाकिस्तान टीम का एक बी-ग्रेड इंग्लैंड टीम से व्हाइटवॉश हो जाना काफी शर्मनाक है। हालांकि मैं खेल के नतीजों से हैरान नहीं हूं। यह टीम मानसिक रूप से बिखर गई थी।”

उन्होंने कहा कि “पहले वनडे में हार के बाद हर तरफ यही हेडलाइन दिख रही थी कि पाकिस्तान इंग्लैंड की एक नई टीम से हार गया। ऐसे में टीम के ऊपर दबाव बढ़ा और फिर सिर्फ गलतियां ही हुई। पाकिस्तान टीम के लिए यह एक ट्रेंड बन गया है। यह टीम अपनी गलतियों से सीखती नहीं है। बल्कि प्रेशर में यह अपनी गलतियों को दोगुना कर देती है।”

इसके साथ ही रमीज राजा ने इस क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी बाबर आजम को लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “बाबर एक युवा कप्तान हैं। उन्हें समझना होगा कि 150 रन बनाने पर उन्हें हेडलाइन में जगह नहीं मिलेगी। यह तभी होगा जब वो अच्छा खेलेंगे और जीतेंगे। अगर आप अपने तरीकों में बदलाव नहीं करोगे तो सफल कैसे बनोगे? यह बदलाव का वक्त है। उन्हें अपने सोचने के तरीकों में बदलाव लाना होगा और नए खिलाड़ियों को मौका देना होगा।”

Editors pick