Cricket
Dale Steyn retires: दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट लिया

Dale Steyn retires: दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट लिया

Dale Steyn retires: प्रोटियाज गेंदबाज डेल स्टेन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की – South Africa Cricket, RCB
Dale Steyn retires: दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट लिया – दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही उनके शानदार क्रिकेट करियर का अंत हो गया जिसमें उन्होंने दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ […]

Dale Steyn retires: दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट लिया – दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही उनके शानदार क्रिकेट करियर का अंत हो गया जिसमें उन्होंने दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती दी। इस 38 साल के खिलाड़ी ने मंगलवार को ट्विटर पर इसकी घोषणा की। अपने रिटायरमेंट के ऐलान के साथ उन्होंने ट्विटर पर एक भावुक संदेश भी लिखा है। Dale Steyn retires, South Africa Cricket, RCB, IPL 2021

स्टेन ने लिखा, “आज मैं औपचारिक रूप से उस खेल से संन्यास लेता हूं जिससे मैं सबसे अधिक प्यार करता हूं। सभी को धन्यवाद, परिवार से लेकर टीम के साथियों, पत्रकारों से लेकर प्रशंसकों तक, यह एक साथ शानदार सफर रहा।”

स्टेन ने संन्यास लेने की घोषणा करने वाले अपने पत्र में अमेरिका के रॉक बैंड ‘काउंटिंग क्रोज’ के गाने का जिक्र करते हुए अपनी भावनाओं को उजागर किया।

इस तेज गेंदबाज ने लिखा, “यह ट्रेनिंग, मैच, यात्रा, जीत, हार, उपलब्धियों, थकान, खुशी और भाईचारे के 20 साल रहे। बताने के लिए काफी यादगार पल हैं। कई लोगों को धन्यवाद देना है। इसलिए इसे मैं विशेषज्ञों पर छोड़ देता हूं, मेरा पसंदीदा बैंड, काउंटिंग क्रोज।”

अपने 17 साल के करियर में उन्हें प्रोटियाज के लिए 93 टेस्ट, 125 वनडे और 47 टी20 खेला है। इस दौरान उन्होंने 22.95 की औसत से 439 टेस्ट विकेट लिए हैं।

साल 2019 में शॉन पोलक से आगे निकलते हुए दाएं हाथ के सीमर अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। सफेद गेंद क्रिकेट यानी वनडे और टी20 फॉर्मेट में स्टेन ने 260-260 विकेट लिए।

इंडियन प्रीमियर लीग में स्टेन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), सनराइजर्स हैदराबाद, डेक्कन चार्जर्स और गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व किया है। Dale Steyn retires, South Africa Cricket, RCB, IPL 2021

ये भी पढ़ें – Ind vs Eng: ओवल में धमाकेदार है KL Rahul और Rishabh Pant का रिकॉर्ड; Virat Kohli, Cheteshwar Pujara और Ajinkya Rahane रहे फेल

Editors pick