Cricket
Ashes Series 2021: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Michael Vaughan बोले- Pat Cummins गेंदबाजी का प्रेशर होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट कप्तानी करने में सक्षम

Ashes Series 2021: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Michael Vaughan बोले- Pat Cummins गेंदबाजी का प्रेशर होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट कप्तानी करने में सक्षम

Ashes Series 2021: Michael Vaughan बोले- Pat Cummins कप्तानी करने में सक्षम, Australia test captain, England vs Australia 1st Test
Australia test captain-England vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series 2021) का पहला मैच 8 दिसंबर से खेला जाएगा। पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11 का ऐलान हो गया है। पेट कमिंस की कप्तानी में ये पहला टेस्ट होगा। सीरीज से पहले इंग्लैंड के पूर्व […]

Australia test captain-England vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series 2021) का पहला मैच 8 दिसंबर से खेला जाएगा। पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11 का ऐलान हो गया है। पेट कमिंस की कप्तानी में ये पहला टेस्ट होगा। सीरीज से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कहा कि Pat Cummins गेंदबाजी का प्रेशर होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट कप्तानी करने में सक्षम हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

कमिंस हाई क्लास प्लेयर

Ashes Series 2021-Michael Vaughan-Pat Cummins: पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन द्वारा क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने की घोषणा के बाद कमिंस को पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टेस्ट क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया था। वॉन ने कहा कि वह तेज गेंदबाजों के कप्तान होने के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए काम करने के लिए “हाई क्लास प्लेयर” कमिंस का समर्थन किया।

कमिंस वर्कलोड मैनेज करने में सक्षम

Australia test captain-England vs Australia 1st Test: माइकल वॉन ने ट्वीट कर कहा “कभी भी यह नहीं सोचा गया था कि तेज गेंदबाज कप्तान हो सकते हैं। वर्कलोड के कारण यह अधिक कठिन है, लेकिन मुझे लगता है कि Pat Cummins उस तरह के खिलाड़ी हैं जो दोनों ही चीजों को अच्छे से मैनेज कर सकते हैं। वह बहुत ही शांत व्यक्तित्व और स्पष्ट रूप से हाई क्लास के खिलाड़ी हैं, इसलिए उन्हें इस काम को करना चाहिए।

पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग 11

Ashes Series 2021-Michael Vaughan-Pat Cummins: कमिंस ने गाबा में बुधवार से शुरू होने वाले पहले एशेज टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया। उन्होंने प्लेइंग 11 की घोषणा करते हुए कहा- मिडिल आर्डर बल्लेबाज के रूप में उस्मान ख्वाजा और तेवीस हेड के बीच चुनाव मुश्किल था। हाल में खेले गए मैचों के आधार पर हेड को जगह दी गई। ये कठिन फैसला था, उस्मान ख्वाजा के पास अधिक अनुभव है और वह हमारी टीम में शामिल है वो हमारे लिए अच्छी बात है। लेकिन पहले टेस्ट में हाल में अधिक क्रिकेट खेलने के कारण ट्रेविस हेड को मौका मिला।

शैफील्ड शील्ड में शानदार प्रदर्शन
Australia test captain-England vs Australia 1st Test: आपको बता दें कि हेड ने शैफील्ड शील्ड के इस सत्र में पांच मैचों में 49.25 की औसत से 394 जबकि ख्वाजा ने 65.71 की औसत से 460 रन बनाए थे। इन दोनों के नाम पर दो – दो शतक दर्ज हैं लेकिन हेड को हाल में क्वीन्सलैंड के खिलाफ 101 रन बनाने का फायदा मिला। कमिंस ने कहा- स्टार्क और हेजलवुड गेंदबाजी में शुरुआत कर सकते हैं। मैं दोनों गेंदबाजों के बाद तीसरे गेंदबाज के रूप में खुद को रखूंगा।

1st Test Schedule

  • तारीख – 8 से 12 दिसंबर
  • स्थान – द गाबा, ब्रिस्बेन
  • समय – भारतीय समयनुसार मैच सुबह साढ़े 5 बजे से शुरू होगा।

Ashes Series 2021: Playing XI- ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

  • मार्कस हैरिस (Marcus Harris)
  • डेविड वार्नर (David Warner)
  • मेरेनस लाबुषाणया (Marnus Labuschagne)
  • स्टीव स्मिथ (Steve Smith)
  • ट्रेविस हेड (Travis Head)
  • कैमेरॉन ग्रीन (Cameron Green)
  • अलेक्स कैरी (Alex Carey) विकेट कीपर
  • पैट कमिंस (Pat Cummins) कप्तान
  • मिचेल स्टार्क (Mitch Starc)
  • नैथन ल्योन (Nathan Lyon)
  • जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood)

Ashes Series 2021-22: Fixtures

  • पहला टेस्ट- 8 दिसंबर – 12 दिसंबर, 2021 – द गाबा, ब्रिस्बेन
  • दूसरा टेस्ट- 16 दिसंबर – 20 दिसंबर, 2021 – एडिलेड ओवल, एडिलेड
  • तीसरा टेस्ट- 26 दिसंबर – 30 दिसंबर, 2021 – मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
  • चौथा टेस्ट- 5 जनवरी – 9 जनवरी, 2022 – सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
  • पांचवा टेस्ट- 14 जनवरी – 18 जनवरी, 2022 – वाका क्रिकेट मैदान, पर्थ

Australia vs England 1st Test- Squad

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट स्क्वॉड- पेट कमिंस, स्टीव स्मिथ, कैमेरॉन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मेरेनस लाबुषाणया, नैथन ल्योन, माइकल नेसर, झए रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, मिशेल स्वेप्सन, डेविड वार्नर, अलेक्स कैरी

इंग्लैंड स्क्वॉड- जो रुट, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रौली, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डेविड मलान, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Editors pick