WWE
WWE Sold: आधिकारिक ऐलान, बिक गया डब्ल्यूडब्ल्यूई, जानिए कौन है खरीदने वाली कंपनी

WWE Sold: आधिकारिक ऐलान, बिक गया डब्ल्यूडब्ल्यूई, जानिए कौन है खरीदने वाली कंपनी

WWE Sold: फाइनल हुई डील, बिक गई दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी डब्ल्यूडब्ल्यूई, Endeavor ने ख़रीदा
WWE Sold: डब्ल्यूडब्ल्यूई बिक गई है, ये खबर आप पिछले कई समय से सुन रहे होंगे. लेकिन अब ये डील फाइनल हो गई है। डब्ल्यूडब्ल्यूई अब यूएफसी के साथ मर्ज हो गया है। जी हां, इसकी आधिकारिक पुष्टि भी हो गई है। चलिए आपको बताते हैं डब्ल्यूडब्ल्यूई को किसने ख़रीदा (Who is the new owner […]

WWE Sold: डब्ल्यूडब्ल्यूई बिक गई है, ये खबर आप पिछले कई समय से सुन रहे होंगे. लेकिन अब ये डील फाइनल हो गई है। डब्ल्यूडब्ल्यूई अब यूएफसी के साथ मर्ज हो गया है। जी हां, इसकी आधिकारिक पुष्टि भी हो गई है। चलिए आपको बताते हैं डब्ल्यूडब्ल्यूई को किसने ख़रीदा (Who is the new owner of WWE) है।

इस आधिकारिक ऐलान के साथ बताया गया कि लक्ष्य डब्ल्यूडब्ल्यूई और यूएफसी (Ultimate Fighting Championship) को मिलाकर 21.4 बिलियन डॉलर की स्पोर्ट्स कंपनी बनाने का है। Endeavor Group के इस कंपनी में 51 प्रतिशत शेयर रहेंगे। डब्ल्यूडब्ल्यूई के पास 49 प्रतिशत शेयर रहेंगे।

नई कंपनी को Endeavor के सीईओ Ari Emanuel लीड करेंगे। डब्ल्यूडब्ल्यूई के चेयरमैन विन्स मॅकमहन (Vince McMahon) नई कंपनी में भी इसी पद पर बने रहेंगे।

Who is the new owner of WWE: डब्ल्यूडब्ल्यूई को किसने ख़रीदा है

डब्ल्यूडब्ल्यूई को Endeavor कंपनी (Endeavor Group Holdings, Inc) ने ख़रीदा है, जो यूएफसी का मालिकाना हक़ रखती है। सीधी भाषा में समझे तो यूएफसी और डब्ल्यूडब्ल्यूई अब मर्ज हो गया है।

यह भी देखें- Punjab Kings Players, Schedule: पंजाब किंग्स के हर मैच के नतीजे, आने वाले मैचों का शेड्यूल, पूरी जानकारी

UFC Owner: यूएफसी का फुल फॉर्म है अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप, ये लास वेगास स्थित मार्शल आर्ट प्रमोशन कंपनी है। यूएफसी एंडेवर ग्रुप होल्डिंग्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ज़फ़ा द्वारा स्वामित्व और संचालित है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करे।

Editors pick