WWE
WWE Clash at The Castle 2022 Results: डोमिनिक ने किया एज और अपने पिता रे मिस्टीरियो पर अटैक, मेन इवेंट में रोमन रैंस ने सोलो सिकोआ की मदद से किया अपना टाइटल रिटेन

WWE Clash at The Castle 2022 Results: डोमिनिक ने किया एज और अपने पिता रे मिस्टीरियो पर अटैक, मेन इवेंट में रोमन रैंस ने सोलो सिकोआ की मदद से किया अपना टाइटल रिटेन

WWE Clash at The Castle 2022 Results: डोमिनिक ने किया एज और अपने पिता रे मिस्टीरियो पर अटैक, मेन इवेंट में रोमन रैंस ने सोलो सिकोआ की मदद से किया अपना टाइटल रिटेन
WWE Clash at The Castle 2022 Results & Live Streaming: डब्ल्यूडब्ल्यूई क्लैश एट द कैसल का सीधा प्रसारण 3 सिंतबर 2022 को यूके के कार्डिफ, वेल्स में प्रिन्सिपलिटी स्टेडियम से हुआ। जिसकी शुरुआत सिक्स विमेंस टैग-टीम चैंपियनशिप मैच से हुई और आज के शो का अंत रोमन रैंस और ड्रयू मैकइंटायर (Roman Reigns and Drew […]

WWE Clash at The Castle 2022 Results & Live Streaming: डब्ल्यूडब्ल्यूई क्लैश एट द कैसल का सीधा प्रसारण 3 सिंतबर 2022 को यूके के कार्डिफ, वेल्स में प्रिन्सिपलिटी स्टेडियम से हुआ। जिसकी शुरुआत सिक्स विमेंस टैग-टीम चैंपियनशिप मैच से हुई और आज के शो का अंत रोमन रैंस और ड्रयू मैकइंटायर (Roman Reigns and Drew McIntyre ) के बीच हुए अनडिस्प्यूटेड डब्ल्यूडबल्यूई यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से हुआ। लेकिन इसके अलावा और क्या आज रात क्लैश एट द कैसल में आइए जानते हैं।

ये भी पढ़ें- WWE Clash at the Castle 2022 Predictions: क्लैश एट द कैसल से पहले यहां देखें सभी घोषित मैचों के संभावित विजेता, जानिए क्या हो सकता है इस प्रीमियम लाइव इवेंट का रिजल्ट

WWE Clash at The Castle 2022 Results: Bianca Belair, Alexa Bliss & Asuka vs Bayley, Dakota Kai & Iyo Sky

इस मैच की शुरुआत से पहले ही इम्पेरियम को वापसी करते हुए देखा गया। जिसके बाद गंथर और शेमस के साथी आपस में भिड़ गए। लेकिन गंथर और शेमस एक-दूसरे को रिंग के अंदर देखते रहे और जैसे ही घंटे बजी वैसे ही दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया। जिसमें दोनों ही सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश करने लगे। लेकिन गंथर ने शेमस पर एक बिग बूट लगाकर पूरी तरह से नियंत्रण प्राप्त कर लिया।

इसके बाद रिंग में एलेक्सा और स्काई दिखाई दीं। जहां एलेक्सा स्काई पर हावी होती हुई नजर आईं। लेकिन इसी बीच स्काई ने बेली को टैग दे दिया। जिसके बाद बेली एलेक्सा पर नियंत्रण प्राप्त करती हुई नजर आईं। इसके बाद बेली और डकोटा दोनों ने एक-दूसरे को बारी-बारी से टैग दिया। लेकिन तब ही एलेक्सा ने असुका को टैग दे दिया। जिसके बाद असुका ने बेली पर पूरी तरह से हावी हो गईं।

लेकिन जब असुका बेली को किक लगाने जा रही थीं, तब ही बेली ने असुका का पैर पकड़कर खींच लिया। लेकिन इसी असुका ने बेली पर टर्नबकल से एक किक लगाई। लेकिन तब ही स्काई ने रोप्स के ऊपर से असुका को एक ड्रॉप किक लगा दी। इसके बाद स्काई ने डकोटा को टैग दे दिया। जिसके बाद डकोटा ने असुका को पिन करने की कोशिश की। लेकिन असुका ने किक आउट कर दिया।

इसके बाद डकोटा ने बेली और फिर बेली ने स्काई को टैग दे दिया। इसके बाद स्काई ने असुका को पिन करने की कोशिश की। लेकिन असुका ने किक आउट क दिया। इसके बाद स्काई को टैग दे दिया और फिर असुका भी एलेक्सा को टैग देने में कामयाब हो गईं। जिसके बाद एलेक्सा ने स्काई को रिंग के बाहर स्वांटन और फिर डकोटा ने एलेक्सा को एक ड्रॉप किक लगा दी।

इसके बाद यह एक्शन रिंग में गया। जहां डकोटा एलेक्सा पर हावी होती हुई नजर आईं। इसके बाद डकोटा ने स्काई को टैग दिया। जिसके बाद स्काई ने एलेक्सा का चेहरा टर्नबकल पर दे मारा और फिर उन पर पूरी तरह से नियंत्रण प्राप्त कर लिया। लेकिन इसके बाद एलेक्सा ने स्काई जॉ ब्रेकर और सनसेट फ्लिप लगाकर मैच में वापसी करने की कोशिश की।

लेकिन तब ही डकोटा ने एलेक्सा को एक किक लगा दी। इसके बाद एलेक्सा ने स्काई,काई और बेली तीनों को संभालते हुए बियांका को टैग देने की कोशिश की। लेकिन इसी बीच पहले स्काई ने बियांका को एक ड्रॉप किक लगाई और फिर बेली ने बियांका को बैरिकेड पर पटक दिया। लेकिन इसी बीच असुका ने एलेक्सा से टैग ले लिया और फिर पूरे मैच का रूख बदल दिया।

इसके बाद असुका ने स्काई को पिन करने की कोशिश की। लेकिन बेली और डकोटा ने इस पिन को तोड़ दिया। जिसके बाद एलेक्सा भी रिंग में आ गईं। लेकिन बेली ने एलेक्सा को बेली-टू-बेली सुपलेक्स लगा दिया। इसके बाद बेली और स्काई ने डबल टीम का इस्तेमाल करते हुए असुका को पिन करने की कोशिश की। लेकिन असुका ने किक आउट कर दिया।

इसके बाद असुका ने बियांका को टैग दे दिया। जिसके बाद बियांका ने बेली पर अटैक करना शुरू कर दिया। इसके बाद बियांका बेली को टर्नबकल पर रह गईं। इसके बाद एलेक्सा और असुका ने बेली को टर्नबकल से एक सुपलेक्स लगा दिया। इसके बाद रिंग के बाहर स्काई ने एलेक्सा और असुका पर एक मूनसॉल्ट लगा दिया और वहीं बियांका ने डकोटा को अपने कंधों के ऊपर उठाकर फेंक दिया।

इसके बाद बियांका ने डकोटा को एक पावरबॉम्ब लगा दिया और फिर टर्नबकल से उन पर फ्रॉग स्पलैश लगाने की कोशिश की। लेकिन डकोटा इससे बच गईं। इसके बाद डकोटा ने स्काई को टैग दे दिया। जिसके बाद बेली और स्काई ने डबल टीम का इस्तेमाल करके बियांका को पिन कर दिया और इस मुकाबले में जीत हासिल कर ली।

विजेता– बेली, डकोटा काई और इयो स्काई

WWE Clash at The Castle 2022 Results: Sheamus vs GUNTHER (C) (Intercontinental Championship)

इस मैच की शुरुआत से पहले ही गंथर और शेमस के साथ आपस में भिड़ गए। लेकिन गंथर और शेमस एक-दूसरे को रिंग के अंदर देखते रहे और जैसे ही घंटे बजी वैसे ही दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया। जिसमें दोनों ही सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश करने लगे। लेकिन गंथर ने शेमस पर एक बिग बूट लगाकर पूरी तरह से नियंत्रण प्राप्त कर लिया।

लेकिन शेमस ने एक सुपरलेक्स लगाकर फिर से मैच में वापसी कर ली। इसके बाद गंथर एप्रन पर नजर आए। लेकिन इसी बीच गंथर ने शेमस को रिंग के बाहर खींच लिया। लेकिन शेमस ने गंथर को स्टील स्टेप्स पर दे मारा। इसके बाद शेमस गंथर को रिंग के अंदर भेज दिया। लेकिन गंथर ने कॉर्नर पर शेमस को ले जाकर उन पर चोप लगाने शुरू कर दिए।

इसके बाद शेमस टॉप टर्नबकल पर चढ़ गए। लेकिन गंथर ने एक चोप लगाकर शेमस को रिंग के बाहर गिरा दिया। इसके बाद गंथर ने शेमस को स्टील स्टेप्स पर पटक दिया। जिसके बाद रेफरी काउंट करने लगे। लेकिन शेमस काउंट पूरे होने से पहले ही रिंग में पहुंच गए। इसके बाद गंथर और शेमस एक-दूसरे को चोप लगाने लगे। जिसमें गंथर की जीत हुई।

इसके बाद शेमस ने मैच में वापसी की कोशिश की। लेकिन गंथर ने उनके चेहरे पर किक लगा दी और फिर रोप्स पर ले जाकर उन पर चोप लगाने लगे। जिसके बाद शेमस काफी परेशानी में नजर आए। इसके बाद गंथर ने शेमस़ पर शॉर्पशूटर लगा दिया और फिर इस शॉर्पशूटर को हैड लॉक में जकड़ लिया। लेकिन शेमस ने खुद को इससे निकाल लिया। लेकिन गंथर ने शेमर की पीठ पर एक चोप लगा दिया। इसके बाद गंथर शेमस को चोप लगाने लगे। लेकिन इसी बीच शेमस ने गंथर के हाथ को पकड़ लिया और फिर गंथर को पंच लगाने लगे।

लेकिन इसी बीच गंथर ने शेमस को रिंग से बाहर निकालकर उन्हें मैट पर पटक दिया और फिर शेमस को अनाउंस टेबल पर फेंक दिया। लेकिन इसके बाद शेमस ने मैच में वापसी करते हुए गंथर को अनाउंस टेबल पर ले जाकर उनकी छाती पर अटैक करने लगे। लेकिन तब ही गंथर रिंग में भाग गए। जिसके बाद शेमस ने पहले एप्रन पर गंथर को रखकर और रिंग के बाहर बैरिकेड्स पर गंथर की छाती पर पंच लगाए।

इसके बाद यह एक्शन रिंग के अंदर गया। जहां शेमस ने टर्नबकल से गंथर पर नी-टू फेस लगाया। लेकिन इसी बीच गंथर ने फिर से शेमस पर चोप लगाने शुरू कर दिए और वहीं शेमस ने भी गथर पर पंच लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद गंथर ने शेमस को एक जर्मन सुपलेक्स लगा दिया। लेकिन शेमस ने गंथर के चेहरे पर अपना घुटना मारकर फिर स मैच में वापसी कर ली।

इसके बाद गंथर ने शेमस को स्लीपर होल्ड में डाल दिया। लेकिन शेमस ने खुद को इससे बचा लिया और फिर उन्होंने गंथर को अपनी पीठ पर उठाकर फेंक दिया और गंथर को पिन करने की कोशिश की। लेकिन गंथर ने किक आउट कर दिया। इसके बाद शेमस गंथर पर ब्रोग किक लगाने की कोशिश करने लगे। लेकिन गंथर ने शेमस को एक पावरबॉम्ब लगा दिया और फिर उन्हें पिन करने की कोशिश की। लेकिन शेमस ने किक आउट कर दिया।

इसके बाद गंथर ने शेमस की रीढ़ की हड्डी पर हमला करना शुरू कर दिया और फिर गंथर टॉप टर्नबकल पर चढ़ गए। लेकिन इसी बीच शेमस भी खड़े हो गए और फिर दोनों एक-दूसरे को चोप लगाने लगे। इसके बाद शेमस ने गंथर को टॉपटर्नबकल से उठाकर रिंग में फेंक दिया और उन्हें पिन करने की कोशिश की। लेकिन गंथर ने किक आउट कर दिया।

इसके बाद शेमस जैसे ही गंथर को ब्रोग किक लगाने जा रहे थे, तब ही वह गिर गए। इसके बाद गंथर ने शेमस को एक पावरबॉम्ब लगाया और फिर एक क्लॉथलाइन लगाकर शेमस को पिन कर दिया और इस मैच को जीतकर अपने टाइटल को रिटेन कर लिया।

विजेता-गंथर

WWE Clash at The Castle 2022 Results: Liv Morgan (C) vs Shayna Baszler (SmackDown Women’s Championship)

इस मैच की शुरुआत में ही शायना बॉस्जलर ने लिव के हाथ को निशाना बनाने की कोशिश की। लेकिन लिव ने उन्हें रोलअप कर दिया। इसके बाद लिव ने ड्रॉप किक लगाकर शायना पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया। लेकिन जब लिव रोप पर चढ़कर शायना के हाथ पर अटैक करने जा रही थीं, तब ही शायना ने उन्हें रिंग से बाहर गिरा दिया। जिसकी वजह से उनका हाथ रोप्स से लगकर घायल हो गया।

इसके बाद रिंग के बाहर शायना ने लिव को बैरिकेड पर पटक दिया और फिर रिंग में लाकर लिव के घायल हाथ को निशाना बनाने लगीं। इसके बाद लिव ने मैच में वापसी करने की कोशिश की। लेकिन शायना ने एक क्लॉथलाइन लगाकर फिर से मैच पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया। इसके बाद शायना ने एक बार फिर से लिव के हाथ को निशाना बनाना शुरू कर दिया। लेकिन लिव ने शायना पर पंच लगाने शुरू कर दिए।

जिसके बाद शायना ने लिव को एक जर्मन सुपलेक्स लगा दिया। इसके बाद शायना ने लिव के हाथ को लॉक कर दिया। जिसकी वजह से लिल काफी परेशानी में नजर आ रही थीं। लेकिन इसी बीच लिव ने अपने पैरों का इस्तेमाल करके खुद को इस लॉक से निकाल लिया। इसके बाद लिव ने टर्नबकल से शायना को एक मिसेल ड्रॉपकिक लगाई और फिर शायना पर हमला करना शुरू कर दिया।

इसके बाद लिव ने रोप्स का सहारा लेकर शायना पर नी-टू फेस लगाया और फिर उन्हें पिन करने की कोशिश की। लेकिन शायना ने किक आउट कर दिया। इसके बाद लिव ने टर्नबकल से शायना पर हमला करने की कोशिश की। लेकिन शायना ने उन्हें एक किक लगा दी। इसके बाद शायना ने लिव पर एक नाकामयाब पिन करने की कोशिश की।

इसके बाद शायना ने लिव के हाथ को तोड़ने की कोशिश की। लेकिन इस बीच लिव ने कुछ वार करते हुए शायना को ऑर्मबार में डाल दिया। लेकिन शायना ने इससे निकलते हुए लिव के घायल हाथ पर हमला करना शुरू कर दिया। इसके बाद शायना ने लिव पर नी-टू फेस लगाकर उन्हें पिन करने की कोशिश की। लेकिन लिव ने फिर से किक आउट कर दिया।

इसके बाद शायना लिव को टॉप टर्नबकल पर ले गईं। लेकिन लिव ने टर्नबकल से नीचे उतरकर शायना के हाथ को टर्नबकल पर मारना शुरू कर दिया। इसके बाद लिव ने शायना को एक पावरबॉम्ब लगाया। लेकिन शायना ने लिव को एक स्लीपर होल्ड में डाल दिया और फिर उन्हें ऑर्मबार में पकड़ लिया। इसके बाद शायाना ने लिव को अपने सबमिशन में फंसाने की कोशिश की। लेकिन लिव ने इससे बचते हुए शायना को पहले एक नी-टू फेस लगाया और फिर अपना फिनिशिंग मूव लगाते हुए शायना को पिन कर दिया और अपने टाइटल को रिटेन कर लिया।

विजेता– लिव मॉर्गन

WWE Clash at The Castle 2022 Results: Edge & Rey Mysterio vs The Judgement Day

इस मैच की शुरुआत फिन बैलर और रे मिस्टीरियो ने की। जहां बैलर ने पहले रे को टर्नबकल पर दे मारा और फिर उन पर पूरी तरह से हावी हो गईं। लेकिन इसके बाद रे को भी जबरदस्त तरीके से वापसी करते हुए देखा गया। जिसके बाद डेमियन प्रीस्ट ने बैलर से टैग ले लिया और वह एज को ललकारने लगे। जिसके बाद रे ने एज को टैग दे दिया।

जिसके बाद प्रीस्ट ने एज ने के चेहरे पर एक पंच लगा दिया और फिर कॉर्नर में ले जाकर उन पर हमला करने लगे। लेकिन इसके बाद एज ने प्रीस्ट पर पंच लगाकर मैच में वापसी कर ली। इसके बाद यह एक्शन रिंग के बाहर गया। जहां एज ने रे को बैलर और प्रीस्ट पर फेंक दिया। इसके बाद प्रीस्ट को रे रिंग में ले आए। लेकिन जब रे पर एक मूनसॉल्ट लगा रहे थे, तब ही प्रीस्ट ने रे को पकड़ लिया और उन्हें उठाकर रिंग में फेंक दिया।

इसके बाद प्रीस्ट रे को अपने कॉर्नर में ले आए। जहां उन्होंने बैलर को टैग दिया और फिर बैलर ने रे पर अपना काम जारी रखा। इसके बाद बैलर ने प्रीस्ट को टैग दिया। जिसके बाद प्रीस्ट और बैलर ने डबल टीम इस्तेमाल करके रे को पिन करने की कोशिश की। लेकिन रे ने किक आउट कर दिया। इसके बाद प्रीस्ट ने रे पर एक बिग बूट लगाया और फिर रे को अपने कॉर्नर में लाकर बैलर को टैग दे दिया।

जिसके बाद बैलर ने एडी गुरेरो के स्टाइल में रे को जर्मन सुपलेक्स लगाने शुरू कर दिए और फिर रे की गर्दन को लॉक कर दिया। लेकिन रे ने एक जॉ ब्रेकर लगाकर खुद को इससे निकाल लिया। इसके बाद रे ने बैलर को एक एंज्यूगिरी लगाई। लेकिन इस बीच बैलर प्रीस्ट को देने में कामयाब रहे और जैसे ही रे एज को टैग देने वाले थे, तब ही प्रीस्ट ने एज के चेहरे पर किक लगा दी।

इसके बाद यह एक्शन रिंग के बाहर गया। जहां रे ने पहले बैलर को बैरिकेड के पीछे फेंका और फिर प्रीस्ट का पैर पकड़कर बैरिकेड से खींच लिया। इसके बाद रे ने एज को रिंग में जाकर टैग दिया। जिसके बाद एज ने प्रीस्ट और बैलर दोनों को संभाला। इस बीच एज ने एप्रन पर खड़े प्रीस्ट पर अटैक किया और फिर रे ने प्रीस्ट पर हमला किया। इस बीच एज बैलर को एक 619 लगाई और फिर फिर उन्हें पिन करने की कोशिश की। लेकिन प्रीस्ट ने इस पिन को तोड़ दिया।

जिसके बाद एज प्रीस्ट को एक स्पीयर लगाते हुए रिंग से बाहर गिर गए। इसके बाद बैलर ने रे को भी रिंग से बाहर कर दिया। जिसके बाद एज ने बैलर को एक स्पीयर लगाने की कोशिश की। लेकिन बैलर ने एज को एक स्लींग ब्लैड लगा दिया और जैसे ही बैलर एज पर कूप डी ग्रास लगाने जा रहे थे, तब ही डोमिनिक ने रेफरी का ध्यान भटका दिया। जिसके बाद रे ने बैलर पर अटैक कर दिया।

लेकिन इसके बाद रिया ने डोमिनिक पर अटैक कर दिया और फिर रे डोमिनिक को बचाने के लिए रिया पर कूद पड़े। इसके बाद जैसे बैलर रे पर अपना मूव लगाने जा रहे थे, तब ही डोमिनिक ने बैलर का पैर पकड़कर खींच लिया और फिर रे ने बैलर पर पहले 619 लगाई और फिर एज ने बैलर पर एक स्पीयर लगाकर उन्हें पिन कर दिया।

लेकिन इस मैच के बाद जब एज रे और डोमिनिक मिस्टीरियो जश्न मना रहे थे, तब ही डोमिनिक एज पर पहले एक लोबलो लगाया और फिर रे को एक क्लॉथलाइन लगा दी।

विजेता– एज और रे मिस्टीरियो

WWE Clash at The Castle 2022 Results: Riddle vs Seth Rollins
रिडल और सैथ रॉलिंस ने इस मैच के लिए घंटी बजते के साथ ही एक-दूसरे पर अटैक करना शुरू कर दिया। जहां रिडल सैथ पर हावी होते हुए नजर आए। जिसके बाद रेफरी ने रिडल को रोका और इसी बीच सैथ रिंग के बाहर चले गए। जिसके बाद यह एक्शन रिंग के बाहर चला गया। लेकिन जब यह एक्शन रिंग के अंदर गया वैसे ही रिडल ने सैथ को दो बार उठाकर फेंका।

लेकिन इसके बाद सैथ ने मैच में वापसी करने की कोशिश की। लेकिन रिडल ने सैथ पर एक नहीं बल्कि दो स्वांटन लगाए। इसके बाद रिडल ने सैथ को सबमिशन में डाल दिया। लेकिन सैथ उन्हें लेकर रिंग से बाहर गिर गए। जिसके बाद सैथ ने रिडल को बैरिकेड पर पटक दिया। जिसकी वजह से रिडल काफी दर्द में दिखाई दिए। लेकिन जैसे ही रिडल रिंग में जा रहे थे, वैसे ही सैथ ने रिडल पर एक सुसाइड डाइव लगा दी।

इसके बाद सैथ रिडल को रिंग में ले आए। जहां रिडल ने मैच वापसी की कोशिश की। लेकिन सैथ ने इसे कामयाब नहीं होने दिया। इसके बाद सैथ रिडल को लाते मारकर उनकी बेइज्जती करने लगे और फिर एक किक लगाकर रिडल को पिन करने की कोशिश की। लेकिन रिडल ने किक आउट कर दिया। इसके बाद रिडल टर्नबकल से सैथ पर मूव लगाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन सैथ ने उनका पैर पड़कर खींच लिया।

जिसके बाद सैथ ने एप्रन से रिडल को एक किक लगाई। जिसकी वजह से रिडल टर्नबकल से उलटे लटक गए और फिर सैथ ने रिडल पर एक स्टॉम्प लगा दिया। इसके बाद सैथ रिडल को फिर से टर्नबकल पर ले गए। जहां से रिडल ने उन्हें एक सुपलेक्स लगाया। लेकिन इसके बाद रिडल ने काउंट अटैक करते हुए सैथ को एक ब्रेन बॉस्टर लगा दिया। इसके बाद रिडल ने सैथ को एक नी-टू फेस लगाया और फिर कॉर्नर पर उन्हें एक पंच लगाया।

इसके बाद रिडल ने सैथ को उठाकर फेंक दिया और फिर रिंग के बाहर पहले एप्रन से सैथ को एक किक लगाई और फिर उन पर एक मूनसॉल्ट लगा दिया। इसके बाद रिंग के अंदर रिडल ने सैथ को गो-टू स्लीप और फिर उनके चेहरे पर एक किक लगाकर पिन करने की कोशिश की। लेकिन सैथ ने किक आउट कर दिया। इसके बाद रिडल ने टॉप टर्नबकर से सैथ पर एक मूनसाल्ट लगाया। लेकिन सैथ ने अपने घुटने ऊपर उठा लिए।

इसके बाद रिडल ने सैथ को एक सबमिशन में पकड़ लिया। जिसकी वजह से सैथ काफी परेशानी में नजर आए। लेकिन सैथ ने रिडल के चेहरे पर किक लगाते हुए खुद को इससे निकाल लिया। इसके बाद सैथ ने रिडल के ही सबमिशन मूव को लगाकर उन्हें पिन करने की कोशिश की। लेकिन रिडल ने किक आउट कर दिया। इसके बाद सैथ ने टॉप टर्नबकल से रिडल पर एक मूनसाल्ट लगाया। लेकिन रिडल बीच से हट गए। इसके बाद रिडल ने सैथ पर कई किक लगाईं।

लेकिन इसी बीच सैथ ने रिडल की गर्दन के पीछे हमला किया। लेकिन इसके बाद रिडल ने सैथ पर कई वार किए, पर इसी बीच सैथ ने रिडल को पैडिगिरी लगाकर पिन करने की कोशिश की। लेकिन रिडल ने किक आउट कर दिया। इसके बाद सैथ ने रिडल के बाल पकड़कर उनकी बेइज्जती करने लगे। जिसके बाद रिडल ने सैथ पर थप्पड़ बरसाने लगे।

लेकिन इसके बाद सैथ ने वापसी करते हुए रिडल पर एक विंटेज डीडीटी लगा दी और फिर रैंडीं के स्टाइल में उन्हें आरकेओ लगाने की कोशिश की। लेकिन रिडल ने उन्हें स्लीपर होल्ड में डाल दिया और फिर सैत की गर्दन के पीछे वार करने लगे। इसके बाद यह एक्शन रिंग के बाहर गया। जहां रिडल ने सैथ के सिर को अनाउंस टेबल पर पटकना शुरू कर दिया। इसके बाद रिडल ने एक स्टील चेयर से सैथ पर अटैक किया।

लेकिन सैथ रिंग में भाग गए और जैसे ही रिडल रिंग में गए वैसे ही सैथ ने उन्हें एक स्टॉम्प लगा दिया और फिर दूसरे टर्नबकल से रिडल को एक और स्टॉम्प लगाकर पिन कर दिया और इस मैच में जीत हासिल कर ली।

विजेता– सैथ रॉलिंस

WWE Clash at The Castle 2022 Results: Drew McIntyre vs. Roman Reigns (Undisputed WWE Universal Championship)
रोमन रैंस और ड्रयू मैकइंटायर के बीच इस मैच के शुरू होने से पहले ही एरिना में बैठे लोग मैकइंटायर को चीयर करने लगे। लेकिन जैसे ही इस मैच में लिए घंटी वैसे ही ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर क्लासिक लॉक लगाकर अपनी ताकत दिखाने लगे। इसके बाद रोमन ने मैकइंटायर को कंधा मारकर गिराने की कोशिश की। लेकिन मैकइंटायर जरा सा भी नहीं हिले, पर मैकइंटायर ने शोल्डर टैकल लगाकर रोमन को जरूर गिरा दिया।

लेकिन इसके बाद रोमन ने मैकइंटायर पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया और फिर वह टर्नबकल पर चढ़कर मैकइंटायर पर पंच लगाने लगे और फिर मैकइंटायर ने भी रोमन के साथ ऐसा ही किया। इसके बाद मैकइंटायर ने एक क्लॉथलाइन लगाकर रोमन को रिंग से बाहर निकाल दिया और फिर पहले बैरिकेड और फिर एप्रन पर उनका सिर पटका। इसके बाद मैकइंटायर ने रोमन को स्टील स्टेप्स पर फेंक दिया।

लेकिन इसी बीच क्राउज मे बैठे कैरियन क्रॉस ने मैकइंटायर पर एक कैन फेंककर मारा। जिसकी वजह से मैकइंटायर का ध्यान भटक गया और इसका फायदा उठाकर रोमन ने मैकइंटायर को रिंग पोस्ट पर दे मारा। जिसके बाद रोमन रिंग के अंदर चले गए और रेफरी ने 10 काउंट करना शुरू कर दिया। लेकिन मैकइंटायर काउंट पूरे होने से पहले रिंग में पहुंच गए।

जिसके बाद रोमन ने मैकइंटायर पर अपना हमला जारी रखा। इसके बाद रोमन ने मैकइंटायर के कंधे को रिंग पोस्ट पर दे मारा। जिसकी बाद मैकइंटायर रिंग के बाहर चले गए। लेकिन फिर से मैकइंटायर काउंट पूरे होने से पहले रिंग में आ गए। जिसके बाद रोमन ने क्लॉथलाइन लगाकर फिर से मैकइंटायर पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया। इसके बाद रोमन ने मैकइंटायर की गर्दन को जकड़ लिया। लेकिन मैकाइंटायर ने रोमन पर चोप लगाकर मैच में वापसी करने की कोशिश की।

लेकिन रोमन ने एक बिग बूट लगाकर मैकइंटायर को पिन करने की नाकामयाब कोशिश की। इसके बाद मैकइंटायर ने फिर से रोमन पर चोप लगाने शुरू कर दिए। लेकिन रोमन ने मैकइंटायर को टर्नबकल फेंक दिया। इसके बाद मैकइंटायर ने फिर से रोमन पर चोप लगाकर वापसी करने की कोशिश की। लेकिन मैकइंटायर इसमें कामयाब नहीं हो पाए।

इसके बाद रोमन और मैकइंटायर दोनों ने एक-दूसरे को सुपलेक्स लगाने की कोशिश की। लेकिन दोनो में कोई भी कामयाब नहीं हुआ। इसके बाद रोमन ने माइक ले लिया और कहा कि कार्डिफ एकनॉलेज मी। लेकिन तब ही मैकइंटायर ने रोमन को हैड बट लगा दिया। जिसके बाद दोनों सुपरस्टार रिंग में गिर गए और जब दोनों सुपरस्टार खड़े हुए तो दोनों ने एक-दूसरे पर पंच लगाने शुरू कर दिए।

लेकिन इसके बाद मैकइंटायर जबरदस्त तरीके से इस मैच में वापसी करते हुए नजर आए। जहां उन्होंने रोमन को कई जबरदस्त मूव्स लगाए। इसके बाद मैकइंटायर ने रोमन को टॉप टर्नबकल पर बैठा दिया और उन्हें टॉप टर्नबकल से सुपलेक्स लगाने की कोशिश करने लगे। लेकिन रोमन ने मैकइंटायर को टर्नबकल पर बैठा दिया और फिर उन्हें पंच लगाकर टर्नबकल पर उल्टा लटका दिया। लेकिन इसी बीच मैकइंटायर फिर उठे और उन्होंने टॉप टर्नबकल से रोमन को नीचे फेंक दिया।

इसके बाद मैकइंटायर क्लेमोर किक की तैयारी करने लगे। लेकिन रोमन रिंग से बाहर भाग गए। लेकिन जब यह एक्शन रिंग में आया तो मैकइंटायर ने एक स्पाइन बॉस्टर लगाकर रोमन को कवर किया। इसके बाद मैकइंटायर ने रोमन को अपने कंधों पर उठा लिया। लेकिन रोमन ने मैकइंटायर के कंधे से उतरकर उन्हे उठाकर फेंक दिया और फिर उन्हें कवर किया। लेकिन मैकइंटायर ने किक आउट कर दिया।

इसके बाद रोमन ने मैकइंटायर को सुपरमैन पंच लगाने की कोशिश की। लेकिन मैकइंटायर ने रोमन को एक फ्यूचर शॉक डीडीटी लगा दी। लेकिन जैसे ही मैकइंटायर रोमन रैंस को क्लेमोर किक लगाने जा रहे थे,तब ही रोमन ने मैकइंटायर को एक सुपरमैन पंच लगाकर पिन करने की कोशिश की। लेकिन मैकइंटायर ने किक आउट कर दिया।

इसके बाद रोमन ने मैकइंटायर को स्पीयर लगाने की कोशिश की। लेकिन मैकइंटायर ने रोमन को एक किक लगा दी। लेकिन इसके बाद रोमन ने मैकइंटायर को स्पीयर लगा दिया और फिर उन्हें पिन करने की कोशिश की। लेकिन मैकइंटायर ने इस बार भी किक आउट कर दिया। इसके बाद रोमन ने मैकइंटायर को गिलेटिन लॉक लगा दिया। लेकिन मैकइंटायर ने रोमन को उठाकर टर्नबकल पर दे मारा। लेकिन फिर भी रोमन ने उन्हें नहीं छोड़ा।

जिसकी वजह से मैकइंटायर काफी परेशानी में नजर आए और फिर मैकइंटायर ने एक बार फिर रोमन को टर्नबकल पर दे मारा। इसके बाद रोमन का कंधा रिंग पोस्ट पर मार दिया।जिसकी वजह से रोमन रिंग के बाहर गिर गए। जिसके बाद मैकइंटायर ने रोमन को बैरिकेड पर स्पीयर लगा दिया। जिसके बाद दोनों सुपरस्टार टाइम कीपर एरिया में गिर गए।

इसके बाद मैकइंटायर ने रोमन को क्लेमोर किक लगाने की कोशिश की। लेकिन रोमन ने उल्ट मैकाइंटायर को ही स्पीयर लगाकर पिन करने की कोशिश की। लेकिन मैकइंटायर ने किक आउट कर दिया। जिसके बाद रोमन रेफरी से बहस करने लगे और तब ही मैकइंटायर ने पीछे से रोमन पर एक क्लेमोर किक लगा दी। जिसकी वजह से रेफरी भी घायल हो गए। लेकिन इसके बाद ही थ्योरी का म्यूजिक हिट हुआ और वह अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के लिए आ गए।

लेकिन तब ही ऑडियंस के बीच बैठे टाइसन फ्यूरी ने थ्योरी पर अटैक कर दिया। जिसके बाद रोमन स्टील चेयर लेकर रिंग में आ गए। लेकिन मैकइंटायर ने रोमन को एक क्लेमोर किक लगा दी और रोमन को पिन करने की कोशिश की। लेकिन रोमन ने किक आउट कर दिया। इसके बाद दोनों सुपरस्टार घुटनों पर बैठकर एक-दूसरे को पंच लगाने लगे।

लेकिन तब ही रोमन ने मैकइंटायर को एक सुपरमैन पंच लगा दिया और फिर मैकइंटायर ने रोमन को एक हैड बट लगा दिया। इसके बाद मैकइंटायर ने पहले रोमन पर एक स्पीयर लगाया और फिर क्लेमोर किक लगाकर रोमन को पिन करने की कोशिश की। लेकिन तब ही किसी ने रेफरी का पैर पकड़कर उन्हें रिंग से बाहर खींच लिया और जब उसने अपनी जैकेट से अपने टोपी हटाई तो वह कोई और नहीं बल्कि सोलो सिकोआ निकले।

जिसके बाद मैकइंटायर ने सिकोआ को एप्रन पर पकड़ लिया। लेकिन सिकोआ ने मैकइंटायर की गर्दन रस्सी पर दे मारी और रोमन ने मैकइंटायर को एक स्पीयर लगाकर पिन कर दिया और अपने टाइटल्स को रिटेन कर लिया। लेकिन जब रोमन अपनी जीत का जश्न मना रहे थे, तब ही टाइस फ्यूरी रिंग में आ गए और रोमन उनसे हाथ मिलाकर रिंग से बाहर चले गए।

इसके बाद टाइसन फ्यूरी ने ड्रयू मैकइंटायर को उठाया और माइक लेकर कहा कि तुमने सबका दिल जीता है और हमें तुम पर गर्व है। इस एरिना में बैठे सभी लोग तुम्हारा नाम ले रहे थे। इसके बाद फ्यूरी मैकइंटायर के लिए गाना गाने लगे। इसके बाद मैकइंटायर ने माइक लिया और कार्डिफ के लोगों की तारीफ की।

विजेता– रोमन रैंस

WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

 

WWE

Editors pick