BAN vs WI: वेस्टइंडीज (West Indies) और बंग्लादेश (Bangladesh) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला जारी है। इस मैच में बंग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की शुरुआत की, लेकिन टीम के सभी बल्लेबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन का नजारा दिखाया। गौरतलब है कि, इस मैच की पहली पारी में बंग्लादेश ने बेहद ख़राब बल्लेबाजी की और 103 रनों पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। वहीं इसके बाद बंग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने बड़ा बयान दिया है। शाकिब ने कहा कि, उनकी टीम के सभी बल्लेबाजों को आगे जाकर पारी को संभालना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in
यह भी पढ़े: SL vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के लिए आई राहत भरी खबर, चोटिल मिचेल स्टार्क कर सकते हैं टीम में वापसी
शाकिब अल हसन ने जड़े 51 रन
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में बंग्लादेश ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया। लेकिन टीम के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने इस पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 51 रन जड़े। वहीं इस मैच के बाद बंग्लादेशी कप्तान ने अपनी टीम के बल्लेबाजों पर तंज कसते हुए कहा कि, मेरे पास एक भी शब्द नहीं हैं। क्योंकि मेरी टीम के सभी बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया है। यहां सभी बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी दिखानी होगी।
बता दें कि, बंग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में शाकिब अल हसन को अपनी टेस्ट टीम का कप्तान बनाया है। इस खिलाड़ी को क्रिकेट के हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है। शाकिब बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी शानदार प्रदर्शन करते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के बाद दूसरा मैच 24 जून से 29 जून तक खेला जाएगा।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।