India at Tokyo Olympics: जूडो में भारत की इकलौती उम्मीद खत्म, हंगरी की खिलाड़ी ने Shushila Devi Likmabam दी मात
India at Tokyo Olympics: जूडो में भारत की इकलौती उम्मीद खत्म, हंगरी की खिलाड़ी ने Shushila Devi Likmabam दी मात- भारतीय जूडो…

India at Tokyo Olympics: जूडो में भारत की इकलौती उम्मीद खत्म, हंगरी की खिलाड़ी ने Shushila Devi Likmabam दी मात- भारतीय जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी (india judoka Shushila Devi Likmabam) की चुनौती टोक्यो ओलंपिक के पहले ही मुकाबले में समाप्त हो गई। (Tokyo 2020 Olympics) वह 48 किलोवर्ग में हंगरी की इवा सेरनोविज्की (Eva Csernoviczki) से हार गई। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सेरनोविज्की ने अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना जापान की फुना तोनाकी से होगा।
ये भी पढे़ं- rio olympics में पदक गंवाने के बाद Mirabai Chanu छोड़ना चाहती थीं Weightlifting, परिवार ने ऐसे निभाया साथ
Judo:
India’s lone entry in Judo Sushila Devi goes down to London 2012 Bronze medallist & WR 24 Éva Csernoviczki of Hungary in 1st round.
However she can can be in fray later via Repechage if the Hungarian judoka reaches Final. #Tokyo2020withIndia_AllSports pic.twitter.com/dGFERvGQRt— India_AllSports (@India_AllSports) July 24, 2021
India at Tokyo Olympics- एलिमिनेशन के राउंड ऑफ 32 में सुशीला देवी को इवा ने महज 2.40 मिनट में हरा दिया। 2.40 मिनट की इस भिड़त में सुशीला कुमारी ने खूब मेहनत करती नजर आईं। लेकिन एक छोटी सी चूक के चलते उन्हें ये मैच गंवाना पड़ गया। अब भारत की जूडो में एकमात्र उम्मीद भी खत्म हो गई है।
एमसी मैरी कॉम को अपना आदर्श मानने वालीं सुशीला ने मुकाबले की शुरुआत शानदार ढंग से की थी। लेकिन वह इसे जीत में बदल नहीं पाई। वो हंगरी की खिलाड़ी के सामने गलती कर बैठीं। भले ही सुशीला भारत के लिए मेडल ना जीत पाईं हों लेकिन उन्होंने ओलंपिक तक अपना सफर तय किया यही भारत और उनके लिए गर्व की बात है।