Tokyo Olympics: मैरीकॉम ने कहा, ‘ओलंपिक की तैयारी के लिए एशियाई चैम्पियनशिप जरूरी’
Tokyo Olympics: मैरीकॉम ने कहा, ‘ओलंपिक की तैयारी के लिए एशियाई चैम्पियनशिप जरूरी’ – भारत की अनुभवी मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम एशियाई…

Tokyo Olympics: मैरीकॉम ने कहा, ‘ओलंपिक की तैयारी के लिए एशियाई चैम्पियनशिप जरूरी’ – भारत की अनुभवी मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम एशियाई चैम्पियनशिप में बरसों से दबदबा बनाए हुए हैं लेकिन इस बार ओलंपिक से पहले तैयारी के मद्देनजर उनके लिए यह पदक जीतने के एक और मौके से बढ़कर है चूंकि कोरोना संकट के कारण भारतीय मुक्केबाजों की तैयारियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.
मैरीकॉम (51 किलो) ने इस प्रतियोगिता में सात बार भाग लेकर पांच बार स्वर्ण पदक जीता है.
छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज 24 मई से दुबई में शुरू होने वाली इस चैम्पियनशिप में भाग लेगी. पुणे में मौजूद मैरी ने कहा, “मैं प्रतियोगिता में भाग लेने को बेताब हूं. कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट ही नहीं हो रहे हैं और ओलंपिक से पहले खुद को आंकने के लिए इसमें भाग लेना जरूरी है.”
ओलंपिक का टिकट हासिल कर चुकी लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा)
लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) सहित ओलंपिक जाने वाली कुछ और महिला मुक्केबाजों के साथ मैरीकॉम पुणे स्थित सेना खेल संस्थान (ASI) में तैयारी कर रही है. पिछले महीने इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में बायो बबल में कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली में शिविर बंद कर दिया गया था.
मैरीकॉम ने कहा, “यह आसान नहीं था. मैं मार्च में स्पेन में टूर्नामेंट खेलकर घर लौटी थी. मेरे बच्चों की तबीयत खराब थी और हालात के कारण अपनी आशंकाएं भी थी. फिर कोरोना के कारण दिल्ली का शिविर रद्द हो गया.”
उन्होंने कहा, “किसी ना किसी कारण से अभ्यास शेड्यूल बाधित होता रहा. इसलिए एशियाई चैम्पियनशिप महत्वपूर्ण है क्योंकि तैयारी के लिए प्रतियोगिता से बेहतर कुछ नहीं होता.”
एशियाई चैम्पियनशिप का आयोजन पहले दिल्ली में होना था लेकिन कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण इसे दुबई में 21 मई से कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें – Tokyo Olympics: विदेशी पिस्टल कोच पावेल स्मिरनोव 21 मई को जगरेब में भारतीय टीम से जुड़ेंगे