Wimbledon Final 2021: Novak Djokovic ने रचा इतिहास, 20वां ग्रैंड स्लैम जीतकर की रोजर फेडरर और राफेल नडाल की बराबरी
Wimbledon Final 2021: Novak Djokovic ने रचा इतिहास, 20वां ग्रैंड स्लैम जीतकर की रोजर फेडरर और राफेल नडाल की बराबरी: नोवाक जोकोविच…

Wimbledon Final 2021: Novak Djokovic ने रचा इतिहास, 20वां ग्रैंड स्लैम जीतकर की रोजर फेडरर और राफेल नडाल की बराबरी: नोवाक जोकोविच और माटियो बेरेटिनी के बीच विंबलडन 2021 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसे जीतकर सर्बिया के स्टार प्लेयर नोवाक जोकोविच ने इतिहास रच दिया और 20 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में रोजर फेडरर और राफेल नडाल के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गए. नोवाक जोकोविच ने माटियों बेरेटिनी को 3-1 सेट से मात देकर विंबलडन 2021 का खिताब अपने नाम किया.
Djokovic vs Berrettini Final Score
नोवाक जोकोविच – 6 , 6 , 6 , 6*
माटियो बेरेटिनी – 7 , 4* 4 , 3*
The moment @DjokerNole became #Wimbledon champion for the sixth time pic.twitter.com/5xN8ogWYYT
— Wimbledon (@Wimbledon) July 11, 2021
तीसरा सेट – पहला सेट हारकर विंबलडन 2021 फाइनल की शुरुआत करने वाले नोवाक जोकोविच ने दूसरे और तीसरे सेट में लगातार जीत दर्ज कर, 2-1 से बढ़त बनाई है. तीसरे सेट में नोवाक ने बेरेटिनी को 6 – 4 से हराया.
दूसरा सेट – पहला सेट हारने के बाद नोवाक जोकोविच ने दूसरे सेट में शानदार वापसी की, और 6-4 से दूसरा सेट जीता. हालांकि उनके विरोधी बेरेटिनी ने इस सेट में भी शानदार प्रदर्शन किया.
पहला सेट – नोवाक जोकोविच और माटियो बेरेटिनी के बीच फाइनल मुकाबला किसी जंग की तरह शुरू हुआ, पहले सेट में ही पता चल गया है कि विंबलडन 2021 का फाइनल यादगार होने वाला है और साथी ही 19 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. कड़े चले पहले सेट में इटली के बेरेटिनी ने बाजी मारी, और 7-6 से सेट को अपने नाम किया.
A HUGE response ?@MattBerrettini recovers from 2-5 down to claim the first set 7-6(4) against Novak Djokovic#Wimbledon pic.twitter.com/nessbr7l3F
— Wimbledon (@Wimbledon) July 11, 2021