Asian Boxing Championships: जानिए मुक्केबाजों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर कितनी राशि मिलेगी
Asian Boxing Championships: जानिए मुक्केबाजों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर कितनी राशि मिलेगी- राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता…

Asian Boxing Championships: जानिए मुक्केबाजों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर कितनी राशि मिलेगी- राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन (56 किग्रा) और शिव थापा (64 किग्रा) ने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सोमवार को अपने शुरुआती मुकाबले जीतकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया, जिससे भारत ने अपना अभियान जीत से शुरू किया. अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने प्रतियोगिता के लिये इस बार 400,000 डॉलर की पुरस्कार राशि की घोषणा की है.
महिलाओं में शीर्ष वरीयता प्राप्त छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा), गत चैम्पियन पूजा रानी (75 किग्रा), अनुपमा (81 किग्रा से अधिक), स्वीटी (81 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा), लालबुतसाई (64 किग्रा) और मोनिका (48) सेमीफाइनल मुकाबले से अपने अभियान को शुरू करेंगे.
महिलाओं के वर्ग में 10 भार वर्ग में कुल 47 मुक्केबाज भाग ले रही हैं. भारत के कुल 19 मुक्केबाज इस प्रतियोगिता में अपना कौशल दिखाएंगे। इनमें नौ पुरुष और 10 महिला मुक्केबाज शामिल हैं. इस बार विजेताओं को पुरस्कार राशि भी मिलेगी.
टूर्नामेंट में 27 देशों को भाग लेना था लेकिन कोविड-19 के कारण लागू यात्रा प्रतिबंधों की वजह से इसमें सिर्फ 17 देशों के मुक्केबाज चुनौती पेश करेंगे. भारत के अलावा, इंडोनेशिया, ईरान, कजाकिस्तान, दक्षिण कोरिया, किर्गिस्तान, फिलीपींस और उज्बेकिस्तान उन प्रमुख देशों में शामिल हैं जो महाद्वीपीय शोपीस में प्रतिस्पर्धा करेंगे.
पहले यह टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जाना था लेकिन कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण दुबई को इसकी मेजबानी सौंपी गयी.
थापा मंगलवार को कुवैत के नाडेर ओडाह के सामने होंगे। स्कोर से भले ही अंदाजा नहीं हो लेकिन हुसामुद्दीन को इस युवा मुक्केबाज से कड़ी चुनौती मिली। लेकिन हुसामुद्दीन बेहतर रक्षात्मक मुक्केबाज साबित हुए.
भारतीय टीम इस प्रकार है :
पुरुष: अमित पंघाल (52 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (56 किग्रा), वरिंदर सिंह (60 किग्रा), शिव थापा (64 किग्रा), विकास कृष्ण (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सुमित सांगवान (81 किग्रा), संजीत (91 किग्रा) और नरेंद्र (+91 किग्रा)।
महिला: मोनिका (48 किग्रा), एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा), जैस्मीन (57 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लालबुतसाई (64 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा), स्वीटी (81 किग्रा)) और अनुपमा (+81 किग्रा)