नवजोत सिद्धू की रिहाई टलने पर पत्नी का फूटा गुस्सा, ट्वीट कर ऐसे निकाली भड़ास- Check Out
Navjot Singh Sidhu: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और उनके…

Navjot Singh Sidhu: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और उनके समर्थकों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, सिद्धू अच्छे आचरण के कारण आज जेल से रिहा होने वाले थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उनकी रिहाई फिलहाल के लिए टल गई है। दरअसल, 26 जनवरी को रिहा होने वाले कैदियों की सूची को अभी पंजाब सरकार (Punjab Government) की तरफ से मंजूरी नहीं मिली है जिस कारण उनकी रिहाई टल गई। वहीं सिद्धू की रिहाई टलने पर उनकी पत्नी (Navjot Singh Sidhu Wife Navjot Kaur Sidhu) ने नाराजगी जाहिर की है। खेल की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।
बता दें कि, सिद्धू की रिहाई टलने के बाद उनकी पत्नी नवजोत कौर ने नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया है। नवजोत कौर (Navjot Kaur Sidhu) ने ट्वीट करते हुए लिखा, “सिद्धू खूंखार जानवर की कैटेगरी में आते हैं, इसलिए सरकार उन्हें रिहाई नहीं देना चाहती है, आप सब से अनुरोध है कि उनसे दूर रहें।” बता दें कि, सिद्धू रोडरेज के 34 साल पुराने एक मामले में पटियाला जेल में एक साल की सजा काट रहे सिद्धू की रिहाई को लेकर उनके समर्थकों ने काफी तैयारी की थी।
— DR NAVJOT SIDHU (@DrDrnavjotsidhu) January 25, 2023
सिद्धू के समर्थकों ने अलग-अलग इलाकों में उनकी रिहाई के स्वागत के लिए पोस्टर चिपकाए थे साथ ही उनके समर्थकों ने उनके ट्विटर हैंडल से एक रूट मैप भी शेयर किया था। इस मैप में सिद्धू के काफिले को लेकर पूरी जानकारी थी। जिसके बाद उनकी रिहाई टलने पर उनकी पत्नी का गुस्सा फूट पड़ा।
रोडरेज मामले में काट रहे सजा
गौरतलब है कि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर को पिछले साल 20 मई को पटियाला जेल गए थे। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद कोर्च में सरेंडर किया था, उन्हें एक साल की सजा हो चुकी है। उन्हें दिसंबर 1988 के रोड रेज मामले में सजा मिली है। जिसमें एक बुजुर्ग की सिद्धू के साथ पार्किंग को लेकर झड़प हो गई थी और गुस्से में सिद्धू ने उन्हें मुक्का मार दिया था जिसके बाद बुजुर्ग की मौत हो गई थी अबतक वो 8 महीने की सजा काट चुके हैं।

हालांकि, जेल में उनके द्वारा अच्छे आचरण के कारण उनकी सज़ा को मार कर दिया गया था और कहा गया था कि वो 26 जनवरी को जेल से रिहा हो जाएंगे लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हुआ और उनकी रिहाई टल गई।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।