IND vs WI LIVE: अर्शदीप सिंह की ‘Maturity’ से प्रभावित हुए भुवनेश्वर कुमार, कहा ‘वह जानता है कि उसे क्या करना है’
IND vs WI LIVE: वेस्टइंडीज के खिलाफ (IND vs WI) पहले टी20 में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की गेंदबाजी से भुवनेश्वर कुमार…

IND vs WI LIVE: वेस्टइंडीज के खिलाफ (IND vs WI) पहले टी20 में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की गेंदबाजी से भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) प्रभावित हुए हैं। भुवनेश्वर ने कहा कि इस गेंदबाज की गेंदबाजी देखकर में भी हैरान हूं, 23 वर्षीय अर्शदीप सिंह को डेथ ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करने के बाद ही भारतीय टीम में शामिल किया गया था। इस गेंदबाज ने हाल ही में हुए आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था। खेल जगत की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in
गौरतलब है कि, अर्शदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के दौरान डेब्यू किया था। उस दौरान उन्होंने अपने पहले ही इंटरनेशनल मुकाबले में 18 रन देकर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में अर्शदीप सिंह ने 24 देकर 2 विकेट लिए।

भुवनेश्वर ने सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले अर्शदीप सिंह को लेकर कहा, “उनके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उन्हें पता है कि वास्तव में क्या आवश्यक है।” “किस तरह की फील्ड सेटिंग की जरूरत है, प्रत्येक बल्लेबाज को कैसे गेंदबाजी करनी है इन सबकी की जानकरी अर्शदीप के पास है।
IND vs WI LIVE: दूसरे मैच में दोनों टीमों का स्क्वॉड
वेस्टइंडीज टी20 स्क्वॉड
निकोलस पूरन, रोवमन पॉवेल, शरमार्ह ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, एकल होसैन, अलजारी जोसफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेड मैककॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडीन स्मिथ, डिवॉन थॉमस, हेडेन वाल्श जूनियर।
भारत का टी20 स्क्वॉड
रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।