IND vs SL ODI: BCCI का फरमान, 8 जनवरी तक गुवाहाटी में एकत्रित हों रोहित शर्मा एंड टीम: Follow Live Updates
IND vs SL ODI: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नेतृत्व वाली टीम को श्रीलंका के खिलाफ वनडे…

IND vs SL ODI: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नेतृत्व वाली टीम को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs SL ODI) के लिए 8 जनवरी तक गुवाहाटी (Guwahati) में इकठ्ठा होने को कहा है। जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई टीम के सदस्य टी20 सीरीज की समाप्ति के बाद राजकोट (Rajkot) से रवाना होंगे। बता दें कि, वनडे सीरीज का आगाज 10 जनवरी से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा। जबकि अगले दिन यानी 9 जनवरी से खिलाड़ी नेट्स प्रैक्टिस करेंगे। क्रिकेट की खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In को फॉलो करें।
वहीं बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से रोहित शर्मा वापसी करेंगे। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच के दौरान वो चोटिल हो गए थे। जिसके बाद भारतीय टीम के नियमित कप्तान को टीम से बाहर होना पड़ा और कमान केएल राहुल के हाथों में आ गई। दूसरी तरफ टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वेकेशन का लुत्फ उठा रहे हैं। जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस सीरीज से लंबे समय बाद वापसी करेंगे।

जसप्रीत बुमराह को फिटनेस के मामले में क्लीन चिट दिए जाने के बाद तेज गेंदबाज को वनडे सीरीज के लिए चुना गया था। मुंबई इंडियंस का ये क्रिकेटर पीठ की चोट के कारण लंबे समय से क्रिकेट मैदान से दूर है। गौरतलब है कि, हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल खेले गए तीसरे टी20 मैच के दौरान बुमराह चोटिल हो गए थे।
New year, renewed motivation 💥 pic.twitter.com/WwV8IPPYTN
— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) January 4, 2023
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।