Shubman Gill Double Century: शुबमन गिल ने जड़ा दोहरा शतक, छक्के से पूरे किए 200 रन
Shubman Gill Double Century, IND vs NZ 1st ODI: शुबमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ (India vs New Zealand) पहले एकदिवसीय मैच…

Shubman Gill Double Century, IND vs NZ 1st ODI: शुबमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ (India vs New Zealand) पहले एकदिवसीय मैच में रिकॉर्ड दोहरा शतक (Shubman Gill 208) लगाया। गिल का बतौर ओपनर शानदार फॉर्म जारी है, उन्होंने पहले लगातार दूसरा शतक मारा फिर इसे दोहरे शतक तक लेकर गए। गिल ने इस रिकॉर्ड पारी में अपने वनडे करियर के एक हजार रन (Fastest 1000 Runs in ODI) भी पूरे किए।
शुबमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की, उन्होंने पहले संभलकर बल्लेबाजी की और फिर अच्छे शॉट्स लगाकर रन बटोरे। एक तरफ रोहित, विराट, सूर्या, ईशान किशन जैसे बड़े बल्लेबाज अपने विकेट खोते गए तो दूसरी और गिल ने मोर्चा संभाले रखा। शुबमन गिल ने 145 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया। गिल ने इसी के साथ ईशान किशन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। हाल ही में दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने थे, गिल ने बहुत जल्दी ईशान किशन के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अब शुबमन गिल सबसे कम उम्र वाले वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
Shubman Gill 208: छक्के से पूरा किया दोहरा शतक
शुबमन गिल ने 49वें ओवर की शुरूआती 3 गेंदों पर 3 छक्के जड़े। गिल ओपन करने आए थे और अंत में थक गए थे, बावजूद उन्होंने अंतिम ओवरों में भी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी। 49वें ओवर में तीसरा छक्का जड़ने के साथ शुबमन गिल ने अपना दोहरा शतक पूरा किया। जिसका वीडियो नीचे दिया गया है।
A SIX to bring up his Double Hundred 🫡🫡
Watch that moment here, ICYMI 👇👇#INDvNZ #TeamIndia @ShubmanGill pic.twitter.com/8qCReIQ3lc
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
Fastest 1000 Runs in ODI: सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय
शुबमन गिल ने इस शतक के बाद अपने वनडे करियर के एक हजार रन भी पूरे किए। गिल भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, इससे पहले विराट कोहली और शिखर धवन संयुक्त रूप से पहले नंबर पर थे। विराट और धवन ने 24-24 पारियों में 1000 वनडे रन पूरे किए थे। गिल ने 19वीं पारी में अपने एक हजार ओडीआई रन पूरे किए।
Shubman Gill Double Century, IND vs NZ 1st ODI: भारत ने चुनी बल्लेबाजी
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। रोहित गिल के साथ बड़ी साझेदारी करने में नाकाम रहे, वह 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस पारी में रोहित ने 2 छक्के लगाए। विराट कोहली 8 और मिडिल आर्डर में आए ईशान किशन 5 रन बनाकर चलते बने। सूर्यकुमार यादव 31 रन बनाकर आउट हुए। शुबमन गिल ने एक मोर्चा संभाले रखा और अपना दोहरा शतक जड़ा. गिल वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 रन बनाए।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।