CSK vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के ओपनर बल्लेबाजी डेवोन कॉन्वेय (Devon Conway) शून्य पर बुरी किस्मत की वजह से आउट हुए। वह पारी की दूसरी गेंद पर भी डीआरएस (DRS) नहीं ले सके।
Devon Conway Wicket : मैच की दूसरी ही गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए डेवोन
डेवोन कॉन्वेय और ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत की, और मुंबई इंडियंस के लिए पहले ओवर में सामने आए डेनिएल सैम्स। पारी की दूसरी ही गेंद पर कॉन्वेय मिस हुए और गेंद पैड पर जाकर लगी। सैम्स ने अपील की तो अंपायर ने उंगली उठा दी, लेकिन कोन्वय यहां डीआरएस नहीं ले सके।
आपको बता दें कि एक पारी में एक टीम को 2 डीआरएस मिलते हैं, लेकिन बावजूद इसके डेवोन डीआरएस नहीं ले सके। दरअसल ये सब हुआ वानखेड़े में बत्ती गुल होने की वजह से।
CSK vs MI: मैच शुरू होने से पहले हुई थी वानखेड़े की बत्ती गुल
एमएस धोनी और रोहित शर्मा जब टॉस के लिए आए तब ही उन्हें बता दिया गया था कि वानखेड़े में लाइट की समस्या है, और इस वजह से टॉस में भी करीब 4 मिनट की देरी हुई। मुंबई ने टॉस जीता और चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। लेकिन चेन्नई के लिए या यूं कहें सिर्फ डेवोन कोन्वय के लिए किस्मत अच्छी नहीं रही।
कोन्वय चाहते हुए भी नहीं ले सके डीआरएस, रोहित शर्मा भी दिखे थे नाराज
डेवोन कोन्वय की विकेट से पहले जब मैच शुरू हुआ तो अंपायर ने दोनों टीमों को बताया था कि डीआरएस तकनीक अभी काम नहीं कर रही है, इस वजह से अभी दोनों टीमों के पास ये उपलब्ध नहीं है। रोहित शर्मा इसको लेकर नाराज दिखे, और अंपायर से बहस करते हुए नजर आए।
Chennai Super Kings : चेन्नई टीम की खराब शुरुआत
डेवोन कोन्वय की विकेट को दुबारा देखने पर लगा कि गेंद स्टंप से मिस कर रही थी, और अगर वह रिव्यु लेते तो बच जाते। लेकिन जैसे हमने आपको बताया कि उस समय नियम के अनुसार वह डीआरएस नहीं ले सकते थे। सीएसके फैंस ने भी सोशल मीडिया पर इसको लेकर आलोचना की, आपको बता दें कि इस मुकाबले में रोबिन उथप्पा के एलबीडबल्यू आउट के समय भी डीआरएस उपलब्ध नहीं था। तीसरे ओवर से मैच में डीआरएस वापस लौटा।
चेन्नई हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 97 रन बनाए। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन डिफेंड के लिए स्कोर बहुत छोटा था। मुंबई इंडियंस ने मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें