KL Rahul Wedding: शादी के दिन आथिया और केएल राहुल को बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं अहान शेट्टी- Check Out
KL Rahul Wedding: केएल राहुल और आथिया शेट्टी की शादी (KL Rahul Athiya Shetty Wedding) की रस्में आज से शुरु हो गई…

KL Rahul Wedding: केएल राहुल और आथिया शेट्टी की शादी (KL Rahul Athiya Shetty Wedding) की रस्में आज से शुरु हो गई हैं। ये कपल 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधेगा, लेकिन इस शादी में क्रिकेट जगत और सिनेमा जगत की हस्तियां शामिल नहीं होंगी बल्कि दोनों के करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे। वहीं आथिया (Athiya Shetty ) के भाई अहान शेट्टी (Ahan Shetty) ने इस ग्रैंड वेडिंग के लिए एक बड़ा सरप्राइज प्लान किया है। दरअसल, अहान और राहुल काफी करीब हैं और दोनों एक-दूसरे को भाई कहते हैं। अक्सर दोनों को ट्रेवल के दौरान भी देखा गया है। खेल जगत की सभी खबरें पढ़ने के लिए Hindi.indsidesport.com पर क्लिक करें।
View this post on Instagram
बता दें कि, अथिया के पिता और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेटी और मां माना शेट्टी ने शादी की तैयारियां की हैं। वहीं ये शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फॉर्म हाउस में संपन्न होगी। जबकि शादी का ग्रैंड रिसेप्शन आईपीएल के बाद होगा। वहीं कहा जा रहा है कि अहान इस कपल को एक शानदार स्पोर्ट्स कार गिफ्ट करने की योजना बना रहे हैं।
राहुल और अथिया को ट्रेवलिंग करना बेहद पसंद है। दोनों खाली समय में एक-दूसरे के साथ कहीं ना कहीं निकल जाते हैं और नई जगहों को एक्सप्लोर करते हैं। कई बार तो दोनों के साथ अहान को भी देखा जाता है। हालांकि, अहान की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन उनका ये गिफ्ट अथिया और राहुल से जुड़ा है। वहीं कहा जा रहा है कि, ये कपल दक्षिण भारतीय तरीके से शादी के बंधन में बंधेंगे, और उसी के लिए आउटफिट फाइनल किए गए हैं।
गौरतलब है कि, जीक्यू इंडिया और बाजार इंडिया के पूर्व फैशन एडिटर राहुल विजय केएल राहुल के आउटफिट डिजाइन करेंगे। राहुल के शादी में रॉयल लुक वाली शेरवानी पहनने की संभावना है। इस बीच, अथिया शेट्टी की शादी की पोशाक को एमी पटेल द्वारा स्टाइल किए जाने की संभावना है।