Kabaddi
PKL Auction 2023 Day 2 Highlights: दूसरे दिन कई दिग्गज नहीं बिके, आज अमीरमोहम्मद सबसे महंगे

PKL Auction 2023 Day 2 Highlights: दूसरे दिन कई दिग्गज नहीं बिके, आज अमीरमोहम्मद सबसे महंगे

PKL Auction 2023 Day 2 Highlights: पवन सहरावत बने पीकएल के सबसे महंगे खिलाड़ी। दूसरे दिन अमीरमोहम्मद 68 लाख में बिके।

PKL 2023 Auction Day 2 Highlights: प्रो कबड्डी लीग के सीजन-10 की दूसरे दिन की नीलामी समाप्त हो चुकी है। दूसरे दिन सबसे महंगे खिलाड़ी अमीरमोहम्मद रहे। उन्हें यू मुंबा ने 68 लाख रुपये में खरीदा है। इसके अलावा दोनो दिन की बात करें तो पवन सहरावत 2 करोड़ 60 लाख रुपए के साथ पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें तेलूगु टाइटंस ने खरीदा था।

दूसरे दिन भ्भी दिग्गज खिलाड़ी को कोई खरीदार नहीं मिला, इनमें राहुल चौधरी, रोहित कुमार और मोनू गोयत जैसे अनुभवी रेडर और डिफेंडर अमित हुड्डा, विशाल माने, सुरेंद्र नाडा जैसे नाम शामिल हैं।

नीलामी के पहले दिन पवन सहरावत प्रो कबड्डी लीग इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। भारतीय कप्तान ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। सोमवार (9 अक्टूबर) को हुई पीकेएल सीजन-10 की नीलामी के पहले दिन तेलुगु टाइटंस ने पहन सहरावत को 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा, जो पीकेएल इतिहास में किसी खिलाड़ी को मिली सर्वाधिक कीमत है।

पवन के अलावा नीलामी के पहले दिन ईरान के मोहम्मदरेजा शादलौई सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने थे, जिन्हें पुनेरी पलटन ने 2.35 करोड़ में खरीदा था। वहीं मनिंदर सिंह को 2.12 करोड़ रुपये में बंगाल वॉरियर्स ने खरीदा जबकि फजल अत्राचली को 1.60 करोड़ में गुजरात जायंट्स ने खरीदा।

PKL सीजन-10 की नीलामी में अब तक सबसे महंगे बिके खिलाड़ी

2.60 करोड़ रुपयेः पवन सहरावत (तेलुगू टाइटंस)

2.35 करोड़ रुपयेः मोहम्मदरेजा शादलौई (पुनेरी पल्टन)

2.12 करोड़ रुपयेः मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स)

1.60 करोड़ः फजल अत्राचली (गुजरात जायंट्स)

PKL सीजन-10 की नीलामी में जो दिग्गज नहीं बिके

मोनू गोयत – अनसोल्ड
विशाल माने – अनसोल्ड
राहुल चौधरी – अनसोल्ड
रोहित कुमार – अनसोल्ड

Editors pick