Kabaddi
PKL 2022 Winner Prize Money: जयपुर बनी चैंपियन, जानिए विजेता और रनर अप समेत अन्य टीमों की इनामी राशि: Follow Live

PKL 2022 Winner Prize Money: जयपुर बनी चैंपियन, जानिए विजेता और रनर अप समेत अन्य टीमों की इनामी राशि: Follow Live

PKL 2022 Winner Prize Money: वीवो प्रो कबड्डी फाइनल जीतने और हारने वाली टीम की इनामी राशि, यहां जानिए : Follow Live
PKL 2022 Winner Prize Money: वीवो प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 (Vivo Pro Kabaddi League Season 9) का फाइनल मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और पुणेरी पल्टन (Jaipur Pink Panthers vs Puneri Paltan) के बीच खेला गया। जयपुर पिंक पैंथर्स ने 4 अंकों के अंतर से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। जयपुर ने 33 […]

PKL 2022 Winner Prize Money: वीवो प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 (Vivo Pro Kabaddi League Season 9) का फाइनल मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और पुणेरी पल्टन (Jaipur Pink Panthers vs Puneri Paltan) के बीच खेला गया। जयपुर पिंक पैंथर्स ने 4 अंकों के अंतर से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। जयपुर ने 33 अंक बनाए तो पुणेरी 29 पॉइंट्स ही बना सकी। चलिए जानते हैं पीकेएल सीजन 9 विनर टीम की प्राइज मनी। साथ में जानते हैं रनर-अप और अन्य टीमों को कितनी राशि दी गई।

वीवो प्रो कबड्डी का नौवां सीजन 7 अक्टूबर से शुरू हुआ था। टूर्नामेंट में कुल 137 मुकाबले खेले गए, रोजाना एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिले। अन्य 10 टीमों को पीछे छोड़ जयपुर पिंक पैंथर्स और पुणेरी पल्टन ने फाइनल में जगह बनाई थी। जयपुर पिंक पैंथर्स विजेता बनी, पुणेरी ने रनर-अप रही।

PKL 2022 Winner Prize Money: वीवो प्रो कबड्डी जीतने वाली टीम की प्राइज मनी

वीवो प्रो कबड्डी जीतने वाली टीम (Jaipur Pink Panthers) को इनामी राशि के रूप में 3 करोड़ कॅश प्राइस दिया गया। फाइनल हारने वाली यानी रनर-अप टीम पुनेरी पलटन को 1 करोड़ 80 लाख रूपये इनामी राशि दी गई। टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मैच हारने वाली टीम को 90-90 लाख रूपये दिए गए। पांचवे और छठे नंबर पर रही टीमों को 45 -45 लाख रूपये दिए गए।

Vivo Pro Kabaddi Season 9, Vivo Pro Kabaddi League 2022

Jaipur Pink Panthers vs Puneri Paltan: वीवो प्रो कबड्डी का फाइनल

शनिवार (17 दिसंबर) को खेले गए प्रो कबड्डी के फाइनल मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुणेरी पल्टन को 4 अंकों के अंतर से हराया और खिताब अपने नाम किया। मुकाबला टक्कर का रहा था। जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल, सुनील कुमार, अजित कुमार ने 6-6 अंक बनाए। जयपुर पिंक पैंथर्स ने 33 और पुणेरी पल्टन ने 29 अंक बनाए। ये जयपुर का प्रो कबड्डी का दूसरा खिताब है।

खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick