Kabaddi
Jaipur Pink Panthers vs Bengaluru Bulls Highlights: तीसरी बार फाइनल में पहुंची जयपुर पिंक पैंथर्स, बेंगलुरु बुल्स को 49-29 से हराया: Check PKL Semifinal 1 Highlights

Jaipur Pink Panthers vs Bengaluru Bulls Highlights: तीसरी बार फाइनल में पहुंची जयपुर पिंक पैंथर्स, बेंगलुरु बुल्स को 49-29 से हराया: Check PKL Semifinal 1 Highlights

Jaipur Pink Panthers vs Bengaluru Bulls Highlights: तीसरी बार फाइनल में पहुंची जयपुर पिंक पैंथर्स, बेंगलुरु बुल्स को 49-29 से हराया: Check PKL Semifinal 1 Highlights
Jaipur Pink Panthers vs Bengaluru Bulls Highlights: अपने बेहतरीन आलराउंड प्रदर्शन के दम पर पहले सीजन के चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने डोम-एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के नौवें सीजन के पहले सेमीफाइनल मैच में बेंगलुरू बुल्स को 49-29 के अंतर से हरा दिया। Pro Kabaddi League […]

Jaipur Pink Panthers vs Bengaluru Bulls Highlights: अपने बेहतरीन आलराउंड प्रदर्शन के दम पर पहले सीजन के चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने डोम-एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के नौवें सीजन के पहले सेमीफाइनल मैच में बेंगलुरू बुल्स को 49-29 के अंतर से हरा दिया। Pro Kabaddi League 2022 से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

Jaipur Pink Panthers vs Bengaluru Bulls Score:

Jaipur Pink Panthers- 49

Bengaluru Bulls – 29

चौथे सीजन के रनर अप जयपुर टेबल टॉप होने के नाते सीधे सेमीफाइनल में पहुंचे और अब तीसरी बार फाइनल खेलेंगे जबकि छठे सीजन के चैंपियन बुल्स ने एलिमिनेटर-1 में दबंग दिल्ली केसी को हराकर अंतिम-4 में जगह बनाई थी।

जयपुर के लिए वी. अजीत कुमार (13) ने सुपर-10 लगाया तो साहुल कुमार (10) डिफेंस में चमके। इसके अलावा डिफेंस में रेजा मीर बाघेरी (5) और अंकुश (5) ने भी चमक दिखाई। बुल्स के लिए भरत ने सबसे अधिक 7 अंक लिए जबकि डिफेंस में अमन और सौरभ नांदल को 4-4 अंक मिले।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

पहला हाफ

दोनों टीमों ने काफी तेज शुरुआत की। तीन मिनट के बाद स्कोर 5-3 से जयपुर के हक में था। अपनी पहली ही रेड पर लपके गए विकास को भरत ने रिवाइव कराया लेकिन अजीत ने सुपर रेड के साथ जयपुर को 9-5 की लीड दिला दी। फिर डिफेंस ने भरत का शिकार कर बुल्स को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया।

अजीत रेड पर आए और सुपर टैकल कर लिए दिए गए। इसी के साथ बुल्स के डिफेंस ने अपना खाता खोला। फिर चार के डिफेंस ने देसवाल को पहली बार लपक फासला 2 का कर दिया। अजीत की अगली रेड पर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला।

जयपुर ने जल्द ही अपना पकड़ मजबूत करते हुए बुल्स को ऑल आउट की ओर धकेला और फिर उसे अंजाम देकर 18-10 की लीड ले ली। भरत आलइन के साथ रिवाइव हुए और आते ही रनिंग हैंड टच पर अंक लिया। इसके बाद डिफेंस ने अजीत को लपक लिया। इसी बीच देसवाल ने टो टच पर राहुल को रिवाइव कराया।

अजीत ने अपनी अगली रेड पर दो अंक लेकर स्कोर 23-14 किया और फिर डिफेंस ने रिवाइव होकर आए भरत को फिर लपक लिया। पहला हाफ 24-15 से जयपुर के नाम रहा। जयपुर ने रेड में 13 और डिफेंस में 8 अंक लिए जबकि बुल्स को रेड में 9 और डिफेंस में 6 अंक मिले।

दूसरा हाफ

ब्रेक के बाद जयपुर ने फासला 10 का किया और बुल्स को दूसरी बार ऑल आउट की ओर धकेला लेकिन रण सिंह ने देसवाल को सुपर टैकल कर लिया लेकिन फिर जयपुर ने बुल्स को ऑल आउट कर 30-19 की लीड ले ली। भरत चौथी बार लपके गए और अजीत हर रेड में अंक ले रहे थे। लीड बढ़कर 14 की हो गई।

अजीत ने सुपर-10 लगाया तो साहुल ने हाई-5 पूरा किया। फिर जयपुर ने बुल्स को तीसरी बार ऑल आउट कर 39-19 की लीड ले ली। अब 10 मिनट बचे थे और जयपुर को 18 अंक की लीड मिली हुई थी। साहुल मैट पर कहर बरपा रहे थे। सचिन को लपक उन्होंने 10वां टैकल प्वाइंट लिया।

पांच मिनट बचे थे और फासला 20 अंकों का था। अब कोई चमत्कार ही बुल्स को जीत दिला सकता था। बुल्स ने अंतिम पलों में एक सुपर टैकल किया लेकिन इससे स्कोर पर कोई फर्क नहीं पड़ा और इस तरह जयपुर ने एक बड़ी जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई।

मैच: जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम बेंगलुरु बुल्स, प्रो कबड्डी 2022, सेमी-फाइनल 1
तारीख और समय: 15 दिसंबर, 2022; शाम 7:30 आईएसटी
स्थान: डोम, एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम, मुंबई।
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी+ हॉटस्टार

जयपुर पिंक पैंथर्स स्टार्टिंग 7


बेंगलुरु बुल्स संभावित स्टार्टिंग 7


Vivo Pro Kabaddi League 2022 और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick