IND vs AUS LIVE: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने की ट्रेनिंग

IND vs AUS LIVE: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) मेगा बैटल 9 फरवरी से शुरू हो रही है। वहीं इससे…

IND vs AUS LIVE: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने की ट्रेनिंग
IND vs AUS LIVE: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने की ट्रेनिंग

IND vs AUS LIVE: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) मेगा बैटल 9 फरवरी से शुरू हो रही है। वहीं इससे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग की। साथ ही अभी तक यह कैंप शहर के ओल्ड वीसीए स्टेडियम में आयोजित किया जाता था। इससे पहले रविवार को कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भारतीय क्रिकेट टीम को वीक-ऑफ दिया था। भारत के लिए ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) के लिहाज से बेहद अहम है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

WTC Final की रेस

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को क्या चाहिए? ऑस्ट्रेलिया 75.56 के अंक प्रतिशत के साथ मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। वे इस साल के अंत में द ओवल में खेले जाने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिए तैयार हैं। जबकि भारत 58.93 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, इसके बाद श्रीलंका 53.33 और दक्षिण अफ्रीका 48.72 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

ऑस्ट्रेलिया का डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करना पक्का है। उसे इस सीरीज में हार-जीत से फर्क नहीं पड़ता लेकिन भारत के लिए इस सीरीज को जीतना बेहद जरुरी है।

IND vs AUS LIVE: कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय खिलाड़ियों के दिया 'वीक-ऑफ', सोमवार से रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया करेगी प्रैक्टिस
IND vs AUS LIVE: WTC Final की प्वाइंट टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉप पर काबिज

WTC Final के लिए क्वालीफाई करने के लिए भारत को क्या चाहिए?
भारत को आगामी सीरीज में सकारात्मक परिणामों की आवश्यकता है – जिसका मतलब है कि वे सीरीज में हार बर्दाश्त नहीं कर सकते। साथ ही वे इस स्थिति पर भी भरोसा करेंगे कि – न्यूजीलैंड मार्च में अपनी दो मैचों की सीरीज में श्रीलंका को हरा दे ताकि डब्ल्यूटीसी फाइनल में उपस्थित होने का मौका मिल सके। भारत के लिए 4-0 की सीरीज जीत उन्हें 68.06 अंक प्रतिशत हासिल करने में मदद करेगी, जो डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में एक अहम शीर्ष-दो स्थान के लिए पर्याप्त होने की संभावना है।

  • ऑस्ट्रेलिया और भारत, वर्तमान में एमआरएफ टायर्स आईसीसी पुरुषों की टेस्ट टीम रैंकिंग दोनों में क्रमशः नंबर 1 और 2 स्थान पर हैं।
  • पहला टेस्ट नौ से 13 फरवरी के बीच नागपुर में खेला जाएगा।
  • 1947-48 और 1991-92 के बीच 12 सीरीज में 50 टेस्ट मैचों में दोनों टीमों का सामना हुआ।
  • जिसके बाद दो दिग्गजों सुनील गावस्कर और एलन बॉर्डर को सम्मानित करने के लिए ट्रॉफी को अपने नाम किया गया।
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया पहली बार 1996-97 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेले थे।
  • भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का वर्तमान धारक है, जिसने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित सीरीज जीती है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

भारत के दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Share This: