Cricket
IPL 2024 से पहले उज्जैन महाकाल के आशीर्वाद लेने पहुंचे उमेश यादव, भस्म आरती में हुए शामिल

IPL 2024 से पहले उज्जैन महाकाल के आशीर्वाद लेने पहुंचे उमेश यादव, भस्म आरती में हुए शामिल

Umesh Yadav Ujjain
IPL 2024: गुजरात टाइटंस में शामिल तेज गेंदबाज उमेश यादव अपनी टीम से जुड़ने से पहले उज्जैन महाकाल दर्शन को पहुंचे।

आईपीएल 2024 शुरू होने में अब एक हफ्ते से कम का समय बचा हुआ है। सभी प्लेयर्स अपनी अपनी टीमों के साथ जुड़कर अभ्यास शुरू कर चुके हैं। गुजरात टाइटंस में शामिल तेज गेंदबाज उमेश यादव शनिवार को उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर पहुंचे और भस्म आरती में शामिल हुए।

उमेश यादव अपनी पत्नी के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने आईपीएल से पहले वहां पहुंचकर भगवान् से आशीर्वाद लिया। वह भस्म आरती में भी शामिल हुए थे, जिसकी वीडियो सामने आई। उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ मंदिर परिसर की फोटो शेयर की।

Umesh Yadav IPL 2024

IPL 2024 के लिए उमेश यादव ऑक्शन में थे, उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये था। उन्हें खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस के आलावा सनराइजर्स हैदराबाद भी काफी आतुर दिखी थी। बाद में दिल्ली ने भी उनके लिए बोली लगाईं लेकिन गुजरात टाइटंस ने 5 करोड़ 80 लाख रूपये में उन्हें खरीद लिया।

2010 में आईपीएल डेब्यू करने वाले उमेश यादव ने 141 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल 136 विकेट्स चटकाए हैं। आईपीएल में उनका बेस्ट स्पेल 4/23 है। उन्होंने 3 मैचों में 4 विकेट हॉल किया, वह अभी तक आईपीएल में किसी मैच में 5 विकेट नहीं ले पाए हैं।

Editors pick