Cricket
“शानदार करियर में अच्छा प्रदर्शन किया”, कुलकर्णी के आखिरी रणजी मैच के बाद रोहित ने किया पोस्ट

“शानदार करियर में अच्छा प्रदर्शन किया”, कुलकर्णी के आखिरी रणजी मैच के बाद रोहित ने किया पोस्ट

“शानदार करियर में अच्छा प्रदर्शन किया”, कुलकर्णी के आखिरी रणजी मैच के बाद रोहित ने किया पोस्ट
भारतीय टीम के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी का करियर खत्म हो गया है। रणजी ट्रॉफी का फाइनल उनके करियर का अंतिम मैच था।

Ranji Trophy Final: भारतीय टीम के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी का करियर खत्म हो गया है। रणजी ट्रॉफी का फाइनल उनके करियर का अंतिम मैच था। जहां मुंबई ने विदर्भ को 169 रनों से हराकर रणजी ट्रॉफी का 42वां खिताब अपने नाम किया। इसके बाद कुलकर्णी को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार करियर के लिए बधाई दी।

इंस्टाग्राम पर रोहित ने धवल कुलकर्णी की फोटो शेयर करते हुए कहा, “शानदार करियर में अच्छा प्रदर्शन किया” बता दें कि 35 साल के धवल ने 2007 में मुंबई के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए भी 12 वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। लेकिन वह इंटरनेशनल मैच ज़्यादा नहीं खेल पाए।

धवल के आंसू निकले

मुंबई को जीत मिलने के बाद धवल कुलकर्णी इमोशनल हो गए। उनकी आंखों में आंसू दिख रहे थे। टीम के सभी खिलाड़ियों ने आकर धवल को आकर गले लगाया। बता दें कि, धवल कुलकर्णी ने खिताबी मुकाबले की पहली पारी में 3 विकेट लिए थे। उन्होंने 11 ओवर में सिर्फ 15 रन दिए थे। इसमें सलामी बल्लेबाज अथर्व ताइडे, नंबर तीन अमन मोखाडे और करुण नायर का विकेट शामिल था। दूसरी पारी में उनके खाते में एक विकेट गया।

Editors pick