Cricket
IPL 2024: ‘स्पिनर्स कहां है?’ आकाश चोपड़ा ने RCB की कमजोरी का किया खुलासा

IPL 2024: ‘स्पिनर्स कहां है?’ आकाश चोपड़ा ने RCB की कमजोरी का किया खुलासा

फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली टीम के पास मजबूती बल्लेबाजी क्रम और पेस अटैक मौजूद है। लेकिन बावजूद इसके टीम की एक बड़ी कमजोरी भी है।

आईपीएल 2024 को अब महज कुछ ही दिन बाकि रह गए हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला आरसीबी और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 22 मार्च को खेला जाना है। फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम मजबूती से टूर्नामेंट में उतरने के लिए तैयार है। इस बीच, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने आरसीबी की बड़ी कमजोरी का खुलासा किया है।

आकाश चोपड़ा का मानना है कि आरसीबी के पास गुणवत्ता वाले स्पिनरों की बेहद कमी है। पिछले साल हुई नीलामी में भी उन्होंने अपनी इस कमी की भरपाई नहीं की है, जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैलने पर कहा, “आरसीबी में कमजोरी बहुत स्पष्ट है। जब मैं गेंदबाजी लाइन अप को देखता हूं तो पूछता हूं कि स्पिनर कहां है? आपने कोई खरीदारी क्यों नहीं की? उन्हें हैदराबाद से मयंक डागर मिले। लेकिन डागर वही काम करने जा रहे हैं जो शाहबाज नदीम कर रहे थे। कर्ण शर्मा एक अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन आप (आरसीबी) उनका इस्तेमाल करने से झिझकते हैं। घरेलू खिलाड़ी भी हैं लेकिन उनके अलावा मुझे कोई बड़ा नाम नहीं दिखता।”

यह भी देखेंः IPL 2024 से पहले श्रेयस अय्यर KKR के कैंप से जुड़े, देखें तस्वीरें

यह भी देखेंः IPL 2024 के लिए RR से जुड़े ध्रुव जुरैल, सैल्यूट कर सभी ने किया स्वागत-WATCH

यह भी देखेंः IPL 2024 से पहले श्रेयस अय्यर KKR के कैंप से जुड़े, देखें तस्वीरें

आरसीबी का पूरा स्क्वॉड

कैमरन ग्रीन, विराट कोहली, अल्ज़ारी जोसेफ, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस, मोहम्मद सिराज, दिनेश कार्तिक, यश दयाल, अनुज रावत, विल जैक्स, लॉकी फर्ग्यूसन, रीस टॉपले, मयंक डागर, टॉम कुरेन, महिपाल लोमरोर, राजन कुमार, कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, हिमांशु शर्मा, स्वप्निल सिंह, विशाल विजयकुमार, रजत पाटीदार

Editors pick