Cricket
India Tour of South Africa: Harbhajan Singh की बड़ी भविष्यवाणी, ‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतेगा भारत, अफ्रीकी टीम अब मजबूत नहीं’

India Tour of South Africa: Harbhajan Singh की बड़ी भविष्यवाणी, ‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतेगा भारत, अफ्रीकी टीम अब मजबूत नहीं’

India Tour of South Africa- India vs South Africa series (Ind vs SA): Harbhajan Singh की भविष्यवाणी, भारतीय टीम के पास सीरीज जीतने का मौका
India Tour of South Africa- India vs South Africa series (Ind vs SA): भारत के दक्षिण अफ्रीका के महत्वपूर्ण दौरे से पहले अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भविष्यवाणी की है कि टीम इंडिया इस बार सीरीज जीत लेगी। उनका मानना है कि विराट कोहली के पास दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज […]

India Tour of South Africa- India vs South Africa series (Ind vs SA): भारत के दक्षिण अफ्रीका के महत्वपूर्ण दौरे से पहले अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भविष्यवाणी की है कि टीम इंडिया इस बार सीरीज जीत लेगी। उनका मानना है कि विराट कोहली के पास दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का गोल्डन चांस है। उनके मुताबिक अफ्रीकी टीम अब पहले की तरह मजबूत नहीं है। इससे भारत को सीरीज जीतने में परेशानी नहीं होनी चाहिए। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

India Tour of South Africa: 2001 और 2010 में भारतीय टेस्ट टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करने वाले हरभजन (Harbhajan Singh) ने माना है कि मेजबान टीम उतनी मजबूत नहीं है जितनी पहले हुआ करती थी। 41 वर्षीय इस दिग्गज गेंदबाज ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी क्रम पर उंगली उठाई और कहा कि वह पहले की तरह शानदार नहीं है।

India vs South Africa series (Ind vs SA): हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने YouTube चैनल पर एक वीडियो में कहा, “मेरा मानना है कि दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने का यह भारत के लिए सुनहरा मौका है। अगर हम उनकी टीम को देखें, तो यह उतनी मजबूत नहीं है जितनी पहले हुआ करती थी।”

India Tour of South Africa: हरभजन ने आगे कहा, “पिछले दौरे में एबी डिविलियर्स और फाफ डु प्लेसिस जैसे खिलाड़ियों ने भारत को कभी भी वहां जीतने नहीं दिया। हालांकि, भारत ने वहां अच्छा खेला है। लेकिन उन्होंने कभी एक सीरीज नहीं जीती है और यह उनके लिए एक बेहतर अवसर है, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी बढ़िया नहीं है।”

दक्षिण अफ्रीका में भारत का रिकॉर्ड:

  • भारतीय टीम अब तक दक्षिण अफ्रीका में 7 सीरीज खेली है। इस दौरान एक भी सीरीज नहीं जीती है।
  • 2010 में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। तब महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।
  • टेस्ट मैचों की बात करें तो भारत ने अब तक वहां तीन टेस्ट मैच जीते हैं। 10 मुकाबलों में हार मिली है और सात ड्रॉ रहे हैं।
  • पिछली सीरीज की बात करें तो 2018 में भारतीय टीम 2-1 से हारी थी।

India vs South Africa (Ind vs SA): दक्षिण अफ्रीका ने 26 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन टेस्ट सीरीज के लिए 21 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। कप्तान डीन एल्गर (69 मैच), विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक (53 मैच), एडेन मार्कराम (26 मैच) और टेम्बा बावुमा के अलावा (44 मैच) दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी में कोई अनुभवी बल्लेबाज नहीं है।

ये भी पढ़ें- ICC World Test Championship 2021-23: पहला टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर, विराट एंड टीम को हुआ नुकसान, देखें लिस्ट

India Tour of South Africa: इसके अलावा भारत ने एक मजबूत 18-सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसने रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। इन खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में आराम दिया गया था।

दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

दक्षिण अफ्रीका की 21 सदस्यीय टीम:
डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बवुमा (उपकप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), कगिसो रबाडा, सारेल इर्वी, ब्यूरेन हेड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, एडेन मार्कराम, विआन मूल्डर, एनरिच नोर्त्जे, कीगन पीटरसन, रसी वान डर डुसेन, कायेल वेरेयने, मार्को जानेसन, ग्लेंटन स्टूर्मैन, प्रेनेलन सुब्रायेन, सिसांडा मगाला, रयान रिकेल्टन, ड्वेन ओलिवर।

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Editors pick