Cricket
ICC Men’s Cricketer of the Year: शाहीन शाह अफरीदी ने कहा- भारत के खिलाफ टी20 विश्वकप का प्रदर्शन सबसे यादगार

ICC Men’s Cricketer of the Year: शाहीन शाह अफरीदी ने कहा- भारत के खिलाफ टी20 विश्वकप का प्रदर्शन सबसे यादगार

ICC Men’s Cricketer of the Year: Shaheen Shah Afridi ने कहा- भारत के खिलाफ टी20 विश्वकप का प्रदर्शन सबसे यादगार Shaheen Afridi Pakistan
ICC Mens Cricketer of the Year, Shaheen Afridi Pakistan: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर (2021) बनने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने कहा कि उनका सबसे यादगार टी20 विश्वकप (T20 World Cup) में भारत के खिलाफ मैच में रहा है। इस मैच में उन्होंने […]

ICC Mens Cricketer of the Year, Shaheen Afridi Pakistan: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर (2021) बनने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने कहा कि उनका सबसे यादगार टी20 विश्वकप (T20 World Cup) में भारत के खिलाफ मैच में रहा है। इस मैच में उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किया थे। अफरीदी ने इस मैच में रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और विराट कोहली का विकेट लेकर भारतीय टॉप ऑर्डर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया था। पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम किया था। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

ICC Mens Cricketer of the Year: शाहीन ने एआरवाई न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि मैंने टेस्ट में कई बार पांच विकेट लेने के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है। मेरे लिए हालांकि सबसे यादगार मैच वह है जिसमें हमने भारत के खिलाफ जीत दर्ज की थी। अफरीदी ने कहा, मेरे लिये पिछला साल शानदार रहा और उम्मीद है कि आप 2022 में भी मुझ से बेहतर प्रदर्शन देखेंगे। अफरीदी ने भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के विकेट को टी20 विश्व कप में अपना सबसे बेशकीमती विकेट बताया।

ये भी पढ़ें: ICC Men’s Cricketer of the Year: Shaheen Afridi को चुना गया साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, जानें कैसा रहा उनका प्रदर्शन

Shaheen Shah Afridi, T20 World Cup: उन्होंने कहा, गेंद थोड़ी हरकत कर रही थी और हम जानते थे कि रोहित को जल्दी आउट कर सकते हैं, लेकिन जिस गेंद पर राहुल आउट हुए उस गेंद ने मुझे भी चौंका दिया। इस 21 साल के गेंदबाज ने बताया कि टीम के अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक ने उन्हें राहुल के खिलाफ ऐसी गेंद डालने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो गेंद ज्यादा स्विंग नहीं कर रही थी लेकिन मैं अच्छी गति से गेंदबाजी कर रहा था।

ICC, Shaheen Afridi Pakistan: मलिक ने मुझसे कहा कि गेंद को आगे टप्पा कराओ और उसे खुद कुछ हरकत (स्विंग) करने दो। मुझे उम्मीद नहीं थी कि गेंद इतनी अधिक स्विंग करेगी। यह मेरे लिए बड़ा विकेट था। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा और बाबर आजम जैसे बल्लेबाजों के विकेट लेने के लिए ऐसी जादुई गेंदबाजी की जरूरत होती है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick