Cricket
IPL 2024 से बाहर हुए झारखण्ड के Robin Minz, गुजरात टाइटंस के आशीष नेहरा ने की पुष्टि

IPL 2024 से बाहर हुए झारखण्ड के Robin Minz, गुजरात टाइटंस के आशीष नेहरा ने की पुष्टि

Robin Minz IPL 2024
Robin Minz IPL 2024: गुजरात टाइटंस की मुसीबत बढ़ती जा रही है। मोहम्मद शमी के बाद एक और खिलाड़ी लगभग पूरे सीजन से बाहर हो गया है।

Robin Minz IPL 2024: आईपीएल को शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम का समय बचा हुआ है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के लिए मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले मोहम्मद शमी चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुए उसके बाद खबर आई कि ऑस्ट्रेलिया विकेट कीपर मैथ्यू वेड शुरूआती कुछ मैच में नहीं खेलेंगे। अब गुजरात का एक और खिलाड़ी लगभग पूरे आईपीएल से बाहर हो गया है।

क्रिकेटर रोबिन मिंज के पिता रांची एयरपोर्ट पर गार्ड है, कुछ दिन पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल उनके पिता से मिले थे और इसकी फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। आईपीएल शुरू होने वाला है लेकिन इससे कुछ दिन पहले ही उनका एक बाइक से एक्सीडेंट हुआ था।

नेहरा ने पुष्टि की है कि वह आईपीएल के पहले हाफ से तो बाहर हो गए हैं, दूसरे हाफ में भी खेलना उनका मुश्किल है। लगभग वह पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं।

पीटीआई ने गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा के हवाले से लिखा, “झारखंड के क्रिकेटर रॉबिन मिंज, जो हाल ही में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे, आईपीएल के इस संस्करण से लगभग बाहर हो गए हैं।”

Who is Robin Minz

रोबिन मिंज ऑक्शन के बाद सबसे चर्चित खिलाड़ियों में शामिल थे, उन्हें गुजरात टाइटंस ने बड़ी राशि देकर ख़रीदा था क्योंकि उनके लिए और भी टीम बोली लगा रही थी। धोनी के स्टेट झारखण्ड का ये खिलाड़ी भी विकेट कीपर बल्लेबाज हैं। वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ये उनका डेब्यू आईपीएल सीजन होने वाला था, इससे पहले वह डोमेस्टिक क्रिकेट में भी नहीं खेले हैं। उन्होंने नॉन डोमेस्टिक क्रिकेट के 15 मैच खेले, जिनमें खेली 13 पारियों में 361 रन उनके नाम है।

Robin Minz IPL 2024 Price and Team

क्रिकेटर रोबिन मिंज को गुजरात टाइटंस ने 3 करोड़ 60 लाख रूपये की सफल बोली लगाकर ख़रीदा था।

Editors pick