Cricket
CSK vs GT Possible Playing 11: चेन्नई और गुजरात की संभावित प्लेइंग 11, कौन होगा इम्पैक्ट प्लेयर?

CSK vs GT Possible Playing 11: चेन्नई और गुजरात की संभावित प्लेइंग 11, कौन होगा इम्पैक्ट प्लेयर?

IPL में आज किस-किसका मैच है
CSK vs GT Possible Playing 11: मंगलवार को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच होगा। देखें संभावित प्लेइंग 11।

आईपीएल 2024 का मैच नंबर 7 चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 26 मार्च को होगा। ये मैच चेन्नई के चेपौक स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। चलिए जानते हैं दोनों टीमें किस एकादश के साथ उतर सकती है। चेन्नई का इम्पैक्ट प्लेयर कौन हो सकता है, गुजरात टाइटंस का इम्पैक्ट प्लेयर कौन हो सकता है।

चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उसने पहले मैच में आरसीबी को इसी ग्राउंड पर हराया है। गुजरात टाइटंस भी पिछला मैच मुंबई इंडियंस को हराकर आ रही है। दोनों के कप्तान युवा हैं और पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं। एक तरफ ऋतुराज (CSK) तो दूसरी तरफ शुभमन गिल (GT) होंगे।

CSK Possible Playing 11 & Impact Player

CSK प्लेइंग 11 (संभावित): ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम् दुबे, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेट कीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे

CSK इम्पैक्ट प्लेयर: अगर चेन्नई पहले बल्लेबाजी करती है तो शिवम् दुबे प्लेइंग 11 में शामिल किए जा सकते हैं और गेंदबाजी के दौरान दुबे की जगह मुस्तफिजुर रहीम को इम्पैक्ट प्लेयर बनाकर ला सकते हैं। इसके उलट अगर सीएसके पहले गेंदबाजी करती है तो मुस्तफिजुर रहीम प्लेइंग 11 में हो सकते हैं।

GT Possible Playing 11 & Impact Player

GT प्लेइंग 11 (संभावित): रिधिमान साहा (विकेट कीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, साईं किशोर, स्पेंसर जॉनसन।

GT इम्पैक्ट प्लेयर: गुजरात टाइटंस अगर पहले बल्लेबाजी करती है तो साईं सुदर्शन प्लेइंग 11 में हो सकते हैं और गेंदबाजी के लिए मोहित शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आ सकते हैं। इसके उलट अगर पहले गेंदबाजी हुई तो मोहित शर्मा प्लेइंग 11 में हो सकते हैं।

Editors pick