Cricket
CSK vs GT Head to Head: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस आमने सामने के रिकॉर्ड

CSK vs GT Head to Head: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस आमने सामने के रिकॉर्ड

CSK vs GT Head to Head IPL 2024
CSK vs GT Head to Head IPL 2024: आईपीएल का मैच नंबर 7 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस है। ये मैच चेपौक में खेला जाएगा।

Chennai Super Kings vs Gujarat Titans- इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला है। आईपीएल का ये मैच नंबर 7वां है, जो चेन्नई के चेपौक स्टेडियम में शाम को साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। दोनों कप्तान युवा हैं और पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं। गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं, सीएसके की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में है। चलिए आपको बताते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छी बात ये हैं कि मुकाबला उनके होम ग्राउंड पर है। पिछले मैच में टीम ने आरसीबी को इसी ग्राउंड पर हराया भी है, लेकिन आंकड़ों की बात करें तो गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी है। दोनों के बीच कुल 5 मुकाबले अभी तक खेले गए हैं। गुजरात ने 3 बार बाजी मारी है तो चेन्नई सुपर किंग्स 2 बार जीत सकी है।

CSK vs GT Head to Head

टीमकुल मैचजीतेहारेहाईएस्ट स्कोरलोएस्ट स्कोर
CSK523178133
GT532214157

यह भी देखेंIPL 2024 All 10 Teams Schedule: आईपीएल की सभी 10 टीम का शेड्यूल, वेन्यू और टाइमिंग

CSK Possible Playing 11 vs GT

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम् दुबे/मुस्तफिजुर रहीम, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेट कीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे

*अगर पहले गेंदबाजी करें तो टीम प्लेइंग 11 में शिवम् दुबे की जगह मुस्तफिजुर रहीम को रख सकती है।

GT Possible Playing 11 vs CSK

रिधिमान साहा (विकेट कीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन/मोहित शर्मा, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, साईं किशोर, स्पेंसर जॉनसन।

  • *मोहित शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर बना सकती है और गेंदबाजी के लिए इस्तमाल कर सकती है। साईं सुदर्शन अगर पहले बल्लेबाजी करें तो अगर पहले गेंदबाजी करें तो मोहित शर्मा प्लेइंग 11 में हो सकते हैं।

Editors pick