Cricket
ZIM vs BAN 3rd T20: अंतिम ओवर में जीता बांग्लादेश, सीरीज पर किया कब्जा, सौम्य सरकार को मिला मैन ऑफ द मैच और सीरीज का खिताब

ZIM vs BAN 3rd T20: अंतिम ओवर में जीता बांग्लादेश, सीरीज पर किया कब्जा, सौम्य सरकार को मिला मैन ऑफ द मैच और सीरीज का खिताब

ZIM vs BAN 3rd T20: अंतिम ओवर में जीता बांग्लादेश, सीरीज पर किया कब्जा, सौम्य सरकार को मिला मैन ऑफ द मैच और सीरीज का खिताब
ZIM vs BAN 3rd T20: अंतिम ओवर में जीता बांग्लादेश, सीरीज पर किया कब्जा, सौम्य सरकार को मिला मैन ऑफ द मैच और सीरीज का खिताब: बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे के बीच तीसरा और फाइनल टी20 (Bangladesh vs Zimbabwe 3rd T20) मैच खेला गया। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते […]

ZIM vs BAN 3rd T20: अंतिम ओवर में जीता बांग्लादेश, सीरीज पर किया कब्जा, सौम्य सरकार को मिला मैन ऑफ द मैच और सीरीज का खिताब: बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे के बीच तीसरा और फाइनल टी20 (Bangladesh vs Zimbabwe 3rd T20) मैच खेला गया। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम की अच्छी शुरुआत नहीं हुई। लेकिन इसके बाद सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) और शाकिब अल हसन ने महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को मैच में बनाया। शाकिब अल हसन के विकेट के बाद जिम्बाब्वे टीम ने वापसी जरूर की। लेकिन दूसरे छोर पर सौम्य सरकार रनों की गति को बढ़ाते चले गए. बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने मैच को 5 विकेट से जीत लिया।

ZIM vs BAN 3rd T20: सौम्य सरकार को मिला मैन ऑफ द मैच और सीरीज का खिताब

194 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए आसान नहीं था, लेकिन सौम्य सरकार की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण इस विशाल लक्ष्य को बांग्लादेश टीम ने 4 गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया। सौम्य सरकार ने 68 रनों की पारी खेली। हालांकि वह खुद टीम को जीत तक नहीं ले जा सके, लेकिन जब उनका विकेट गिरा तब बांग्लादेश टीम अच्छी स्थिति में पहुंच चुकी थी। सौम्य सरकार ने इससे पहले 2 बड़े विकेट भी चटकाए थे। सौम्य सरकार को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।


ZIM vs BAN 3rd T20: जिम्बाब्वे स्कोर – 193/5 (20 Over)

टॉस जीतकर जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनिंग जोड़ी वेस्ले मधेवी और तड़िवनाशे मारुमानी ने शानदार शुरूआती दिलाई, और पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। इसके बाद मधेवी के साथ मिलकर रेगिस चकाब्वा ने तूफानी पारी शुरू की। दोनों ने 59 रनों की तेज तर्रार साझेदारी करके टीम को बड़े टोटल की तरफ मोड़ा। मधेवी ने निर्णायक T20 मैच में 54 रनों की शानदार पारी खेली। जिम्बाब्वे के विकेट कीपर बल्लेबाज रेगिस चकाब्वा ने भी धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 22 गेंदों पर 48 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। अंत में रयान बर्ल की 200 की स्ट्राइक रेट से खेली गई पारी की बदौलत टीम ने 193 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। रयान बर्ल ने 15 गेंदों पर 31 रन बनाए।

ZIM vs BAN 3nd T20 Live Streaming, मैच डिटेल

जिम्बाब्वे बनाम बांग्लादेश, तीसरा टी20
तारीख – 25 जुलाई, रविवार
टॉस – 3:30 बजे
समय – 4 बजे से शुरू
स्थान – हरारे स्पोर्ट्स क्लब

बांग्लादेश प्लेइंग 11 – मोहम्मद नईम शेख, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, महमुदउल्लाह (c), अफिफ हुसैन ध्रुबो, नुरुल हसन, शमीम हुसैन, नासुम अहमद, मोहम्मद, सैफ़ुद्दीन, तस्किन अहमद, शोरिफ़ुल इस्लाम

जिम्बाब्वे प्लेइंग 11 – तड़िवनाशे मारुमानी, वेस्ले मधेवीरे, रेजिस चकाब्वा, सिकंदर रज़ा, डिओन मेयर्स, रायन बर्ल, ल्यूक जॉन्गवे, मिल्टन शुंबा, वेलिंग्टन मसाकाद्ज़ा, टेंडई चतारा, ब्लेसिंग मुज़राबानी

यह भी पढ़ें – India vs Sri Lanka T20 Series: Shikhar Dhawan ने कहा- अच्छा प्रदर्शन करके T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना चाहता हूं

ZIM vs BAN 2nd T20 Live Streaming (जिम्बाब्वे बनाम बांग्लादेश टी20, भारत में लाइव स्ट्रीमिंग)

जिम्बाब्वे बनाम बांग्लादेश, दूसरा टी20 मैच का भारत में लाइव मैच फैन कोड ऐप (Fancode Cricket Live) पर देख सकते हो। वहीं मैच का लाइव स्कोरकार्ड आप InsideSport पर देख सकते हो।

Editors pick