Cricket
IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया पर चाहिए जीत, तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम को करना होगा हर विभाग में बेहतर

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया पर चाहिए जीत, तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम को करना होगा हर विभाग में बेहतर

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया पर चाहिए जीत, तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम को करना होगा हर विभाग में बेहतर
Women’s Cricket World Cup 2022, IND W vs AUS W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शनिवार को मुकाबला ऑस्ट्रेलिया टीम (India vs Australia Women’s Cricket Team) के साथ होगा। भारत की बल्लेबाजी जहां अभी तक सवालों के घेरे में रही है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 4 […]

Women’s Cricket World Cup 2022, IND W vs AUS W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शनिवार को मुकाबला ऑस्ट्रेलिया टीम (India vs Australia Women’s Cricket Team) के साथ होगा। भारत की बल्लेबाजी जहां अभी तक सवालों के घेरे में रही है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 4 मैच खेले हैं, और सभी में जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में पहले स्थान पर है, तो वहीं भारत चौथे स्थान पर है।

Women’s Cricket World Cup 2022, 

अब तक उतार चढ़ाव वाला प्रदर्शन वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अगर ऑस्ट्रेलिया को हराना है तो खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

वर्ल्डकप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में भारतीय गेंदबाज लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन वर्ल्डकप में हुए अभी तक के मैचों में बल्लेबाजों का प्रदर्शन सवालों के घेरे में रहा है जबकि गेंदबाजों ने फिर भी प्रभावित किया है।

यह भी देखें- विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालीं टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट

अगर भारत को टॉप 4 में जगह बनानी है, तो उसे आने वाले सभी मैचों में हर विभाग में बेहतर होना होगा। भारत को लीग मैच में अब कुल 3 मैच और खेलने हैं।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले स्मृति मंधाना ने कहा- यदि मेरे पास (बल्लेबाजी में निरंतरता के अभाव का) स्पष्टीकरण होता तो मैं निश्चित तौर पर ड्रेसिंग रूम में उस पर चर्चा करती। न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन पिछले चार मैचों में हमारे बल्लेबाज इकाई के रूप में प्रदर्शन नहीं कर पाए जिस पर हमें काम करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा- मुझे विश्वास है कि कल बल्लेबाज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। हमारे गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें बल्लेबाजों के अधिक समर्थन की आवश्यकता है।

यह भी देखें- विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालीं टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट

मिताली राज की अगुवाई वाली टीम पिछले साल आस्ट्रेलिया में करीबी श्रृंखला में हार गयी थी लेकिन उसने मेग लैनिंग की टीम का 26 मैचों की जीत का सिलसिला खत्म किया था। बेशक ऑस्ट्रेलिया लगातार चार मैच जीतकर खेलने उतरेगी, लेकिन उनका जीत अभियान भारतीय क्रिकेट टीम रोक सकती है।

IND W vs AUS W: झूलन गोस्वामी खेलेंगी 200वां वनडे मैच

झूलन गोस्वामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 200वां अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच खेलने उतरेगी। उन्होंने अभी तक वर्ल्डकप में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्होंने वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, और इस दौरान उन्होंने 250 विकेट भी पूरे किए। वह वनडे क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं।

India vs Australia Women’s Cricket Team : दोनों टीमों का स्क्वॉड

Australia Women’s Cricket Team: मेग लैनिंग (कप्तान), राचेल हेन्स (उप कप्तान), डार्सी ब्राउन, निक केरी, ऐश गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली, जेस जोनासेन, एलाना किंग, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पैरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, अमांडा-जेड वेलिंगटन।

India Women’s Cricket Team: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव। भाषा इनपुट

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick