Visakhapatnam Weather Report: फैंस के लिए खुशखबरी, विशाखापत्तनम में बारिश रुकी, जानिए क्या है मौसम को लेकर ताजा अपडेट- Follow LIVE UPDATE
Visakhapatnam Weather Report: भारत ने 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia)…

Visakhapatnam Weather Report: भारत ने 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की। वहीं इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS 2nd ODI) आज वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम (IND AUS Visakhapatnam ODI) में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच के दौरान वहां भारी बारिश (Visakhapatnam Weather) पड़ने की उम्मीद है। आइये जानते हैं कि फिलहाल वहां मौसम का कैसा मिजाज है क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।
LIVE Weather UPDATE:
12:14 PM IST: बारिश इस समय थम गई है और कवर्स हटा दिए गए हैं।
Covers getting removed.. full sunshine in #Vizag . Probably match will start On time because Vizag have brilliant drinage system & staff #INDvsAUS pic.twitter.com/uRKW9p6L6V
— Vizag Weatherman (@VizagWeather247) March 19, 2023
12:03 का अपडेट
టీమిండియా – ఆస్ట్రేలియా మధ్య కాసేపట్లో మ్యాచ్ జరగనున్న విశాఖ స్టేడియంలో తాజా పరిస్థితి ఇదీ. #AndhraPradesh #Visakhapatnam #Vizag #INDvsAUS pic.twitter.com/Sl0qHtAPxl
— Vizag News Man (@VizagNewsman) March 19, 2023
Vizag weather is not looking promising. pic.twitter.com/4HyRAWKihH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 18, 2023
Finally drizzles made an entry into main parts of #Visakhapatnam city after 2 months of little/no rain. Now itself rains will not heavily but these drizzles will continue for next 2 hours and tomorrow early morning, we can expect good rains to fall over Vizag. Remember that these… https://t.co/rz21t143nj
— Andhra Pradesh Weatherman (@APWeatherman96) March 18, 2023
Top 10 Rainfall places in #AndhraPradesh during last 24 hours –
— Andhra Pradesh Weatherman (@APWeatherman96) March 18, 2023
—
1. Nagalapuram, Tirupati – 73 mm
2. Kaligiri, Chittoor – 71 mm
3. Ravipadu, Prakasam – 65 mm
4. Repalle, Bapatla – 49 mm
5. Pothireddipalem, Krishna – 47 mm
6. Nagari, Chittoor – 44 mm
7. Vinjamur, Nellore – 41 mm… https://t.co/SgzHPcEY93
गौरतलब है कि, मैच के दिन बारिश की संभावना 31 से 51% के बीच होगी और मौसम कुल मिलाकर बादल छाए रहेंगे। हालांकि, शाम 5 बजे के आसपास बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। जो मुकाबले में दखल डाल सकता है। बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला दूसरा वनडे आज दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा।
मौसम की रिपोर्ट के अनुसार, 19 मार्च को विशाखापत्तनम का तापमान दिन के दौरान 26 डिग्री सेल्सियस और रात में 23 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। आसमान में दिन और रात दोनों समय गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी। बारिश की संभावना दिन के दौरान 80% और रात में 49% है। ऐसे में मैच के बारिश से प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।
Visakhapatnam Weather Report: विशाखापत्तनम मौसम रिपोर्ट
वाई.एस. विशाखापत्तनम में राजशेखर रेड्डी स्टेडियम एक अच्छा स्कोरिंग मैदान है। वनडे मुकाबलों में स्टेडियम में पहली पारी का औसत 241 है। स्टेडियम में अब तक 14 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 9 मैच जीते हैं। इसलिए, स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम मैच जीतती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत द्वारा स्टेडियम में अब तक का सर्वाधिक स्कोर 387-5 है।
बता दें कि, इससे पहले पहले वनडे मुकाबले में मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 36 ओवर में 188 रन पर आउट हो गई। ओपनर मिचेल मार्श ने 81 रनों की शानदार पारी खेली। हालाँकि, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर ध्वस्त करने के लिए 3-3 विकेट लिए।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking SportsNews, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।