Cricket
Virat Kohli : ‘रवि शास्त्री हैं विराट कोहली की खराब फॉर्म के जिम्मेदार’, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का अटपटा बयान

Virat Kohli : ‘रवि शास्त्री हैं विराट कोहली की खराब फॉर्म के जिम्मेदार’, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का अटपटा बयान

Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नज़र आ रहे हैं। हाल ही में हुए आईपीएल (IPL) में भी विराट कोहली अपनी खरा फॉर्म से झुझते नज़र आए, वहीं पिछले 2 साल से उनके बल्ले से ना ही कोई शतक (Virat Kohli Century) देखने को […]

Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नज़र आ रहे हैं। हाल ही में हुए आईपीएल (IPL) में भी विराट कोहली अपनी खरा फॉर्म से झुझते नज़र आए, वहीं पिछले 2 साल से उनके बल्ले से ना ही कोई शतक (Virat Kohli Century) देखने को मिला है। उनकी खराब फॉर्म को लेकर आए दिन कोई ना कोई दिग्गज खिलाड़ी बयान देता रहता है और अब इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ़ (Rashid Latif) का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को विराट कोहली की खराब फॉर्म (Virat Kohli Poor Form) का जिम्मेदार बताया है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

राशिद लतीफ ने एक अजीबोगरीब बयान देते हुए भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शाष्त्री को विराट कोहली की खराब फॉर्म का जिम्मेदार ठहरा दिया। राशिद लतीफ ने एक यूट्यूब पर एक सवाल पूछा गया, जसिके बाद उनका ये जवाब आया। दरअसल, अगर आपको याद हो तो आईपीएल के दौरान विराट कोहली की खराब फॉर्म के चलते रवि शहतृ ने विराट कोहली को आराम करने की सलाह दी थी और इसी पर राशिद लतीफ़ से सवाल पूछा गया था।

इसपर राशिद लतीफ़ ने कहा, “यह उनकी (शास्त्री की) वजह से ही हुआ है। 2019 में, आपने कुंबले जैसे खिलाड़ी को दरकिनार कर रवि शाष्त्री को कोच बनाया, मुझे नहीं पता नहीं उसके पास मान्यता थी या नहीं।”

उन्होंने आगे कहा, “वह एक ब्रॉडकास्टर था। कोचिंग से उसका कोई लेना-देना नहीं था। विराट कोहली को छोड़कर, मुझे यकीन है कि कुछ और लोग भी होंगे जिन्होंने शास्त्री को टीम का कोच नियुक्त कराने में अहम भूमिका निभाई होगी। लेकिन अब यह उल्टा पड़ रहा है, है ना? अगर वह कोच नहीं बनते तो वह कोहली (ख़राब फॉर्म में नहीं होते) आउट नहीं होते।”

रवि शास्त्री पहले एक टीम निदेशक थे। बाद में उन्हें क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) द्वारा कोच के रूप में नियुक्त किया गया था और समिति में सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली शामिल थे। शास्त्री के कोच पद छोड़ने के बाद भारत के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ ने कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick