ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने के बाद भी अब विराट कोहली को इस बात पर किया जा रहा है ट्रोल
ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने के बाद भी अब विराट कोहली को इस बात पर किया जा रहा है ट्रोल : भारतीय…

ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने के बाद भी अब विराट कोहली को इस बात पर किया जा रहा है ट्रोल : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को इस बात को साफ किया कि वे शाकाहारी हैं. इस बात पर उनको ट्रोल किया गया क्योंकि उन्होंने हाल ही में बताया था कि वे अपनी डाइट में अंडे लेते हैं. विराट कोहली ने टीम इंडिया में फिटनेस का ट्रेंड शुरू किया था और फैंस को फिटनेस टिप्स और डाइट की टिप्स देने के मामले में कोहली हमेशा आगे रहते हैं.
गौरतलब है कि कुछ साल पहले खबर आई थी कि विराट कोहली वीगन बन चुके हैं. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ सवाल जवाब का सेशन रखा था जिसमें उनके फैंस ने उनके लिए कई सवाल भेजे थे. एक सवाल था कि क्वारंटाइन में उनका डाइट प्लान क्या रहता है. इस पर कोहली ने कहा था कि, “खूब सारी सब्जियां, कुछ अंडे, 2 कप कॉफी, किनोआ, खूब सारा पालक, डोसा पसंद है. लेकिन सब कुछ एक सीमित मात्रा में.”
I never claimed to be vegan. Always maintained I’m vegetarian. Take a deep breath and eat your Veggies (if you want ?)??✌️
— Virat Kohli (@imVkohli) June 1, 2021
फैंस की नजर कोहली के डाइट प्लान में अंडों पर गई और उनको ट्रोल कर करना शुरू कर दिया जिसके बाद कोहली ने एक ट्वीट कर ट्रोलर्स को जवाब दिया. उन्होंने लिखा था, “मैंने कभी शाकाहारी होने का दावा नहीं किया है। मैंने हमेशा मेंटेन कर के रखा है कि मैं शाकहारी हूं। एक गहरी सांस लें और अपनी सब्जियां खाएं (यदि आप चाहते हैं).”
इस पर अब ट्रोलर्स के कुछ ऐसे जवाब आ रहे हैं-
Here’s the proof, for haters. More power to you King kohli ❤ pic.twitter.com/M9IXdqvyFV
— Doctor Wait (@drpratiksha1) June 1, 2021
You are offending the vegetarians by adding egg to vegetarian meal…
— retweeter (@srikanth04) June 1, 2021
Exactly ? ‘Sunday ho ya Monday Roz khao andey’. This debate is pointless though, Egg can never be vegetarian & Virat’s diet shouldn’t matter as long as he performs and we don’t buy his propaganda.
— R. ? (@innsaei_07) June 1, 2021