Cricket
The Hundred: Dinesh Karthik का दावा – ‘द हंड्रेड’ में खेलना चाहते हैं Suresh Raina और Robin Uthappa, लेकिन क्या BCCI इसकी इजाजत देगा? जानिए

The Hundred: Dinesh Karthik का दावा – ‘द हंड्रेड’ में खेलना चाहते हैं Suresh Raina और Robin Uthappa, लेकिन क्या BCCI इसकी इजाजत देगा? जानिए

The Hundred: Dinesh Karthik का दावा – ‘द हंड्रेड’ में खेलना चाहते हैं Suresh Raina और Robin Uthappa, लेकिन क्या BCCI इसकी इजाजत देगा? जानिए
The Hundred: Dinesh Karthik का दावा – ‘द हंड्रेड’ में खेलना चाहते हैं Suresh Raina और Robin Uthappa, लेकिन क्या BCCI इसकी इजाजत देगा? जानिए – ECB के नए 100-बॉल टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट की पांच महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। लेकिन भारतीय क्रिकेट के पुरुष खिलाडी इस टूर्नामेंट से गायब रहेंगे। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स […]

The Hundred: Dinesh Karthik का दावा – ‘द हंड्रेड’ में खेलना चाहते हैं Suresh Raina और Robin Uthappa, लेकिन क्या BCCI इसकी इजाजत देगा? जानिए – ECB के नए 100-बॉल टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट की पांच महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। लेकिन भारतीय क्रिकेट के पुरुष खिलाडी इस टूर्नामेंट से गायब रहेंगे। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के उप-कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने दावा किया है कि BCCI के मना करने के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार सुरेश रैना (Suresh Raina) और रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) इस टूर्नामेंट (The Hundred) में हिस्सा लेना चाहते हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या बीसीसीआई इसकी इजाजत देगा?

IPL में हमें क्रिस गेल, बेन स्टोक्स और एबी डी विलीयर्स जैसे कई खिलाड़ियों के यादगार परफोर्समेंस देखने का मौका मिला है। लेकिन टी20 लीग्स में उनके ऐसे परफोर्मेंस नहीं दिखे। ऐसे में बीसीसीआई IPL के ग्लोबल अपील और विशिष्टता को बनाए रखना चाहता है।

दिनेश कार्तिक ने कहा है कि “मैं सुरेश रैना और रोबिन उथप्पा जैसे कुछ खिलाड़ियों को जानता हूं जिन्होंने दूसरी फ्रेंचाइजी लीग में खेलने की बात की है। लेकिन उनकी यह मांग स्वीकार नहीं की गई है।”

बीसीसीआई क्यों नहीं देगा इजाजत

  • हर एक्टिव भारतीय खिलाड़ी, जो घरेलू क्रिकेट या आईपीएल के जरिए BCCI के क्षेत्र में आता है, दूसरे देशों के फ्रेंचाइजी क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले सकता है।
  • बीसीसीआई आईपीएल के ब्रांड और उसकी विशिष्टता को बनाए रखना चाहता है।
  • 2019 में दिनेश कार्तिक के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था जब उन्होंने त्रिनबागो नाइट राइडर्स के सीपीएल मैच को अटेंड किया था। लेकिन फिर बिना शर्त माफी मांगने के कारण उन्हें माफ कर दिया गया था।
  • किसी और जगह की फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए युवराज सिंह और इरफान पठान जैसे खिलाड़ियों को एक्टिव क्रिकेट से रिटायर होना पड़ा था।
  • ऐसे में अगर सुरेश रैना और रोबिन उथप्पा भी किसी और देश के फ्रेंचाइजी क्रिकेट में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के साथ-साथ एक्टिव क्रिकेट से भी संन्यास लेना होगा।
  • बीसीसीआई सिर्फ महिला खिलाड़ियों को ही फ्रेंचाइजी क्रिकेट में हिस्सा लेने की इजाजत देगा। ऐसे में स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिगेज द हंड्रेड (The Hundred) का हिस्सा होंगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेट-कीपर बल्लेबाज कार्तिक ने कमेंटरी पैनल में बैठने के साथ-साथ व्हाइट-बॉल शॉर्टर-फॉर्मेट के नए वर्जन के क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की है। लेकिन बीसीसीआई इस बात में कोई रुचि नहीं ले रहा है। बीसीसीई ने एक्टिव मेल क्रिकेटर्स को ऐसे टूर्नामेंट खेलने से बैन कर दिया है। वहीं दिनेश कार्तिक को लगता है कि एक दिन यह बैन हटा दी जाएगी। उन्होंने कहा है कि “हम इंतजार करेंगे। मैं इस फॉर्मेट का क्रिकेट खेलना चाहता हूं। लेकिन हम बीसीसीआई और देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसे में नियमों को मानना हमारा कर्तव्य है।”

ये भी पढ़ें – India at Tokyo Olympics: ओलंपिक में निशानेबाजी का फुल शेड्यूल, full squad, history और live stream की पूरी जानकारी

आपको बता दें कि इन फ्रेंचाइजी लीग्स में खेलने के लिए कई क्रिकेटरों ने आईपीएल और भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। युवराज सिंह का नाम भी ऐसे ही क्रिकेटरों में शामिल है। युवराज सिंह ने यूएई के टी10 लीग और कनाडा के ग्लोबल टी20 लीग में हिस्सा लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले लिया था। युवराज के अलावा इस लिस्ट में इरफान पठान और मनप्रीत गोनी का भी नाम शामिल है जो LPL 2020 का हिस्सा थे।

चूंकि बीसीसीआई इन फ्रेंचाइजी कंपनियों को किसी और देश से स्टेक्स खरीदने से मना नहीं कर सकता है, इसलिए उसने अपने खिलाड़ियों पर ही बैन लगा रखा है। त्रिनबागो नाइट राइडर्स के डगआउट में दिनेश कार्तिक के दिखने के बाद उनपर 6 महीने का बैन लगा दिया गया था। लेकिन बिना शर्त माफी मांगने पर उनपर से बैन हटा दिया गया था। यह घटना दूसरे अन्य खिलाड़ियों के लिए एक उदाहरण बन गई थी जो किसी अन्य फ्रेंचाइजी के क्रिकेट में हिस्सा लेने की इच्छा रखते हैं। लेकिन यह घटना भारतीय खिलाड़ियों को अपनी इच्छा जाहिर करने से नहीं रोक पाई।

दिनेश कार्तिक ने तो ये भी कह दिया कि इंग्लैंड दौरे के दौरान विराट कोहली भी द हंड्रेड को बड़े गौर से देख रहे होंगे और अपने विचार हमारे सामने जरूर रखेंगे। कार्तिक ने कहा कि “वो सीधा बोलने वाला लड़का है। अगर उसे पसंद आता है तो वो बोलेगा और नहीं पसंद आता है तो वो वैसा भी बोलेगा। वो टेस्ट क्रिकेट से प्यार करता है और उसी की वजह से टेस्ट क्रिकेट यहां तक पहुंचा है। अगर वो द हंड्रेड देखेगा और उसे पसंद आएगा तो वो अपने विचार जरूर शेयर करेगा।

Editors pick