Cricket
Team India New Coach: क्या BCCI अध्यक्ष और सचिव CAC से पूछे बगैर राहुल द्रविड़ को बना सकते हैं कोच? क्या यह असंवैधानिक है?

Team India New Coach: क्या BCCI अध्यक्ष और सचिव CAC से पूछे बगैर राहुल द्रविड़ को बना सकते हैं कोच? क्या यह असंवैधानिक है?

Team India New Coach: BCCI अध्यक्ष और सचिव CAC से पूछे बगैर Rahul Dravid को बना सकते हैं कोच? T20 World Cup के बाद Ravi Shastri होंगे रिटायर
Team India New Coach, Rahul Dravid: इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम यूएई में है, जहां उसे टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेलना है। टीम का पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होना है। इन सभी के बीच एक बात जोरों से चल रही है, वह है भारतीय टीम के हेड कोच के […]

Team India New Coach, Rahul Dravid: इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम यूएई में है, जहां उसे टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेलना है। टीम का पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होना है। इन सभी के बीच एक बात जोरों से चल रही है, वह है भारतीय टीम के हेड कोच के पद के बारे में। दरअसल, इस वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री (Ravi Shastri) कोच पद से रिटायर हो जाएंगे। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नए कोच की कवायद शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात तेजी से फैल रही है कि रवि शास्त्री के बाद टीम इंडिया के हेड कोच का पद राहुल द्रविड़ ही संभालेंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक रिपोर्ट भी जारी की, जिसमें कहा गया कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने राहुल से यूएई में मुलाकात की है और उन्हें कोच पद के लिए मना भी लिया है। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या BCCI अध्यक्ष और सचिव CAC से पूछे बगैर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को बना सकते हैं कोच? क्या यह असंवैधानिक है?

कोच पद की नियुक्ति के नियम क्या हैं?
Team India New Coach, T20 World Cup: 2019 में जब रवि शास्त्री का बतौर टीम इंडिया का हेड कोच एक कार्यकाल पूरा हो गया था, तब बीसीसीआई (BCCI) ने कोचिंग स्टाफ के सिलेक्शन के लिए क्या जरूरी योग्यता होनी चाहिए, इसका खुलासा किया था। पहले 9 योग्यताएं होनी जरूरी थी, लेकिन 2019 में बीसीसीआई ने चेंज करते हुए इन्हें तीन में बदल दिया था। यह तीन योग्यताएं हैं…

1. हेड कोच के लिए आवेदन करने वाले की उम्र 60 साल से कम होना चाहिए।
2. कैंडिडेट के पास इंटरनेशनल लेवल पर कम से कम 2 साल की कोचिंग का अनुभव होना चाहिए।
3. उम्मीदवार ने इंटरनेशनल लेवल पर कम से कम 30 टेस्ट और 50 वनडे मैच खेले हों।

सपोर्ट कोचिंग स्टाफ के लिए भी शुरुआती दो पॉइंट्स एक जैसे हैं, बाकि तीसरे पॉइंट में कुछ छूट दी गई है। इसमें उम्मीदवार के पास इंटरनेशनल लेवल पर कम से कम 10 टेस्ट और 25 वनडे मैच खेलने का अनुभव होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup के बाद Rahul Dravid बनेंगे टीम इंडिया के मुख्य कोच, रवि शास्त्री से दोगुनी होगी सैलरी

कौन करता है कोच और स्टाफ की नियुक्ति
Team India New Coach: इसके बाद आगे की प्रोसेस क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) करती है। यही कोच और स्टाफ की नियुक्ति करती है। यह प्रोसेस प्रशासकों की समिति (CoA) की देखरेख में होती है। CoA का गठन सुप्रीम कोर्ट के द्वारा किया जाता है। 2019 में CAC की सदस्यीय कमेटी में कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और सांता रंगास्वामी थे। उन्होंने ही रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और बाकी कोचिंग स्टाफ की नियुक्ति की थी। इस लिहाज से यदि मौजूदा समय में राहुल द्रविड़ भी हेड कोच बनना चाहते हैं, तो उन्हें भी इसी प्रक्रिया से गुजरना होगा। इस नियम के मुताबिक, बीसीसीआई अध्यक्ष, सचिव या कोई और अधिकारी डायरेक्ट नियुक्ति नहीं कर सकता।

Editors pick